Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात डिब्बे M, N, O, P, Q, R और S एक के ऊपर अन्य रखा हुआ है लेकिन जरुरी नहीं समान क्रम में हो।
डिब्बा M और N के बीच में केवल दो डिब्बे रखे हुए हैं। डिब्बा O, डिब्बा M के ऊपर रखा हुआ है। डिब्बा P और R के बीच में केवल एक डिब्बा रखा हुआ है। डिब्बा R और N के बीच में तीन से अधिक डिब्बे रखे हुए हैं। डिब्बा M और Q के बीच में उतने ही डिब्बे रखे हुए हैं जितने डिब्बा S और N के बीच में रखे हुए हैं। डिब्बा Q, डिब्बा S के ऊपर नहीं रखा है। S, M के ठीक नीचे नहीं रखा हुआ है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा डिब्बा शीर्ष पर रखा हुआ है?
(a) Q
(b) S
(c) O
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा डिब्बा, डिब्बा Q के नीचे रखा हुआ है?
(a) N
(b) S
(c) R
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. डिब्बा Q और डिब्बा O के बीच में कितने डिब्बे रखे हुए हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) तीन से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा डिब्बा, डिब्बा N के ठीक ऊपर रखा हुआ है?
(a) S
(b) P
(c) M
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा डिब्बा, डिब्बा O के ठीक नीचे रखा हुआ है?
(a) S
(b) M
(c) N
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6). पांच व्यक्ति M, N, O, P और Q एक इमारत के पाँच अलग अलग तलों पर रहते हैं (इस प्रकार कि सबसे निचले तल की संख्या 1 है और शीर्ष तल संख्या 5 है)। M और Q के बीच में 2 से अधिक व्यक्ति रहते हैं। N, P के ऊपर सम संख्या वाले तल पर रहता है लेकिन Q के तल के नीचे।
Q6. निम्नलिखित में से कौन दूसरे तल पर रहता है?
(a) P
(b) A
(c) O
(d) Z
(e) या तो (a) या (c)
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व ‘?’ के स्थान पर आएगा?
AY2 CW4 FT8 JP16 ?
(a) OK32
(b) KO32
(c) OK31
(d) KS32
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. यदि शब्द QUESTION में सभी अक्षरों को वर्णमाला क्रमानुसार बायें से दायें इस तरह से व्यवस्थित किया गया है कि पहले स्वरों को व्यवस्थित किया जाता है, उसके व्यंजन को व्यवस्थित किया जाता है, तो व्यवस्था के बाद U और Q के बीच कितने अक्षर हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) चार
Direction (9-11): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
बिंदु J, बिंदु R के उत्तर की ओर 5 मीटर है। बिंदु K, बिंदु J के पूर्व की ओर 12 मीटर है। बिंदु M, बिंदु K के उत्तर की ओर 3 मीटर है। बिंदु L, बिंदु M के पश्चिम की ओर 18 मीटर है। बिंदु D और R, क्षैतिज रूप से एक सीधी रेखा में है। बिंदु D, बिंदु L के दक्षिण दिशा में है।
Q9. बिंदु D और R के बीच की दूरी कितनी है?
(a) 10 मीटर
(b) 8 मीटर
(c) 6 मीटर
(d) 2 मीटर
(e) 5 मीटर
Q10. बिंदु J के सन्दर्भ में बिंदु L किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) उत्तर-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. बिंदु K और R के बीच में कितनी दूरी है?
(a) 10 मीटर
(b) 13 मीटर
(c) 15 मीटर
(d) 2 मीटर
(e) 5 मीटर
Q12. शब्द INDICATE में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के मध्य (आगे और पीछे दिशा दोनों) उतने ही अक्षर हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में उनके मध्य हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) दो से अधिक
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (13-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक निश्चित कूट भाषा में:
‘India and Australia relation’ को ‘xz mo nk mn’ के रूप में लिखा जाता है,
‘India increase in Power’ को ‘ij fa rs mn’ के रुप में लिखा जाता है,
‘Relation Power and Inspection’ को ‘mo rs xz da’ के रुप में लिखा जाता है और
‘India relation in Inspection’ को ‘xz fa mn da’ के रूप में लिखा जाता है।
Q13. दिए गये कूट में ‘relation Power’ के लिए क्या कूट है?
(a) xz fa
(b) xz rs
(c) da fa
(d) rs da
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. दिए गये कूट में ‘increase’ के लिए क्या कूट है?
(a) ij
(b) fa
(c) rs
(d) da
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. दी गयी कूटभाषा में ‘Power’ के लिए क्या कूट है?
(a) ij
(b) fa
(c) rs
(d) da
(e) इनमें से कोई नहीं
You may also like to read: