Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात व्यक्ति – P, Q, R, S, T, U और V जनवरी से जुलाई तक शुरू होने वाले वर्ष के विभिन्न महीनो में पैदा हुए थे लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. प्रत्येक व्यक्ति समान इमारत की विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं. इमारत के सबसे नीचे वाले तल की संख्या 1 है और शीर्ष तल की संख्या 7 है. उनमें से प्रत्येक व्यक्ति का भार अलग है अर्थात 44कि.ग्रा, 55 कि.ग्रा, 60 कि.ग्रा, 53 कि.ग्रा, 52 कि.ग्रा, 48 कि.ग्रा और 47 कि.ग्रा, लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. T, पांचवीं मंजिल पर नहीं रहता है. 48कि.ग्रा वाले और 53कि.ग्रा वाले व्यक्ति के मध्य दो से अधिक व्यक्ति हैं. Q, T के ठीक पहले पैदा हुआ था. वह व्यक्ति जिसका भार 52कि.ग्रा है वह 48कि.ग्रा वाले व्यक्ति के ठीक नीचे रहता है. Q, V से बड़ा है. वह व्यक्ति जिसका भार 44कि.ग्रा है वह चौथी मंजिल के किसी एक ऊपर वाली मंजिल पर रहता है.
वह व्यक्ति जो शीर्ष मंजिल पर रहता है वह जुलाई में पैदा हुआ था. वह व्यक्ति जो तीसरी मंजिल पर रहता है वह R के ठीक बाद पैदा हुआ था. वह व्यक्ति जो छठी मंजिल पर रहता है वह न तो V के पहले वाले महीने में न ही V के बाद वाले महीने में पैदा हुआ था. U सबसे छोटा नहीं है और वह तीसरी मंजिल पर नहीं रहता है. S, P से छोटा है. Q, सबसे छोटा नहीं है. P, दूसरा सबसे भारी नहीं है. V, दूसरी मंजिल पर रहता है और वह मार्च में पैदा हुआ था. वह व्यक्ति जो पहली मंजिल पर रहता है वह दूसरा सबसे छोटा है. चार से अधिक व्यक्ति सबसे हलके व्यक्ति और 47कि.ग्रा भार वाले व्यक्ति के मध्य रहते हैं.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति चौथी मंजिल पर रहता है?
(a) Q
(b) T
(c) P
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. वह व्यक्ति जो तीसरी मंजिल पर रहता है वह निम्नलिखित में से किस महीने में पैदा हुआ था?
(a) अप्रैल
(b) जून
(c) जुलाई
(d) मई
(e) जनवरी
Q3. P के ऊपर रहने वाले कितने व्यक्ति उस से बड़े हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) चार
(e) पांच
Q4. सबसे छोटे और सबसे बड़े व्यक्ति के मध्य क्तिने व्यक्ति रहते हैं?
(a) तीन
(b) पांच
(c) दो
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन अप्रैल में पैदा हुआ था?
(a) Q
(b) P
(c) R
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6 to 7): निम्नलिखित जानकारी का अध्यन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
I. ‘P × Q’ का अर्थ ‘P, Q का पिता है’
II. ‘P – Q’ का अर्थ ‘P, Q की बहन है’
III. ‘P + Q’ का अर्थ ‘P, Q की माँ है’
IV. ‘P ÷ Q’ का अर्थ ‘P, Q का भाई है’
Q6. दिए गए समीकरण Y + W × N ÷ M, में N, Y से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पोती
(b) पुत्र
(c) पोता
(d) पोती या पोता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा दर्शता है कि Q, U का पुत्र है?
(a) Q ÷ I – G × U
(b) Q + I – G × U
(c) Q ÷ O – L × U
(d) Q + I x G ÷ U
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. एक निश्चित कूट भाषा में ‘pink black panther’ को ‘9 7 3’ और ‘the pink earth’ को ‘9 6 4’ लिखा जाता है. उसी कूट भाषा में ‘black’ किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) 3
(b) 7
(c) 3 या 7
(d) 9
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. शब्द ‘CUCUMBER’ के पहले, चौथे, छठे और आठवें शब्द का प्रयोग करके कितने चार वर्ण वाले अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा सकते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q10. यदि संख्या 9634882937 में प्रत्येक विषम से 1 घटाया जाए और प्रत्येक सम में 2 जोड़ा जाए, तो नई निर्मित संख्या में कितने अंक तीन बार दिखेंगे?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
Directions (11–15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘sword satisfy revenge’ को ‘ W15T B10T V15S’ लिखा जाता है
‘negativity motivates more’ को ‘B24M H30N V20N’ लिखा जाता है
‘sinners shall pay’ को ‘H14T O1T B1Q’ लिखा जाता है
‘no discounts’ को ‘L15M H45E’ लिखा जाता है
Q11. दी गई कूट भाषा में ‘H30E’ किसका कूट है?
(a) sweepers
(b) plumbers
(c) doctors
(d) duffers
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. दी गई कूट भाषा में ‘evil’ का कूट क्या होगा?
(a) V3S
(b) V2.5S
(c) O14F
(d) V2S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. दी गई कूट भाषा में ‘suffer’ का कूट क्या होगा?
(a) M5U
(b) U5.5M
(c) U3M
(d) I26T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. दी गई कूट भाषा में ‘V41U’ किसका कूट होगा?
(a) Torture
(b) Panther
(c) Grave
(d) Yard
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. दी गई कूट भाषा में ‘swords’ का संभावित कूट क्या हो सकता है?
(a) H15T
(b) W2V
(c) J2.5V
(d) P5.5I
(e) इनमें से कोई नहीं