आठ अभिनेता I, T, F, O, E, D, L और K एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं. उनमें से तीन का मुख बाहर की ओर है और अन्य पांच का मुख मेज के केंद्र की ओर है. T, D के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. F, O के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो की I के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है और F, O और I में से एक का मुख बाहर की ओर है. दो अभिनेता K और E के मध्य बैठे हैं और दो D और E के मध्य बैठे हैं. F, L के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, जिसका मुख केंद्र की ओर है. वह व्यक्ति जो F के ठीक बाएं है उसका मुख केंद्र की ओर है. O, K का निकटतम पडोसी नहीं है. E, D और F के विपरीत नहीं है.
Q1. निम्नलिखित में से किस अभीनेता का मुख केंद्र के विपरीत ओर है?
(a) D
(b) O
(c) E
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. E के बाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) O
(b) D
(c) T
(d) K
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3.O के बाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) E
(b) I
(c) D
(d) K
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. L के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) D
(b) K
(c) T या D
(d) O या T
(e) K या O
Q5. O की तरफ से घडी की सुई की विपरीत दिशा में गिनने पर K और O के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) तीन
(b) कोई नहीं
(c) एक
(d) दो
(e)इनमें से कोई नहीं
Directions (6–10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मनना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.
Q6. कथन:
कुछ हाथ फीट हैं
कुछ फीट दिमाग हैं
सभी दिमाग राउंड हैं
निष्कर्ष
I. कुछ राउंड हाथ नहीं हैं.
II. कुछ फीट राउंड हैं.
III. सभी राउंड हाथ हो सकते हैं.
IV. कुछ हाथ दिमाग हैं.
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) केवल I और IV
(d) कोई अनुसरण नहीं करता
(e) सभी अनुसरण करते हैं
Q7. कथन:
कोई पुस्तक प्लग नहीं है.
कोई प्लग तार नहीं है.
कुछ तार फाइल हैं.
निष्कर्ष
I. कुछ फाइल प्लग नहीं है.
II. सभी पुस्तकों के फाइल होने की संभावना है.
III. सभी फाइल के प्लग होने की संभावना है.
IV. कोई पुस्तक तार नहीं है
(a) केवल III
(b) केवल I
(c) केवल II
(d) III और IV
(e) सभी अनुसरण करते हैं
Q8. कथन:
कुछ मोमबत्ती गन हैं
कोई लैंप गन नहीं है
कुछ लैंप तेल हैं
निष्कर्ष:
I. कम से कम कुछ गन लैंप हैं.
II. कुछ तेल गन हैं.
III. कुछ मोमबत्ती लैंप नहीं हैं.
IV. कम से कम कुछ तेल, मोमबत्ती नहीं हैं
(a) केवल II
(b) केवल III और II
(c) I और II
(d) यह सभी अनुसरण करते हैं
(e) केवल I, II और IV
Q9. कथन:
सभी नाइक रिबॉक हैं
सभी रिबॉक पुमा हैं
कोई पुमा शेर नहीं है
कुछ शेर बाघ हैं.
निष्कर्ष
I. कोई नाइक शेर नहीं है.
II. सभी प्यूमा बाघ नहीं हैं.
III. कुछ बाघ रिबॉक नहीं हैं.
IV. कुछ रिबॉक शेर हैं.
(a) केवल I और II
(b) केवल II और IV
(c) केवल III और IV
(d) केवल II और III
(e) केवल III
Q10. कथन:
सभी स्केट्स बैग हैं.
कुछ बैग बोर्ड हैं.
कुछ बोर्ड ब्लू हैं.
सभी ब्लू ब्लैक हैं.
निष्कर्ष:
I. सभी ब्लू के स्केट्स होने की संभावना है
II. कुछ ब्लैक के बैग होने की संभावना है.
III. कुछ बोर्ड ब्लैक हैं.
IV. कुछ बोर्ड स्केट्स नहीं हैं.
(a) केवल IV
(b) केवल I और II
(c) केवल II
(d) केवल II और III
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक परिवार में छ: व्यक्ति Z, Y, C, B, A और W का भार अलग-अलग है. B केवल तीन व्यक्तयों से भारी है. Y केवल W से भारी है. Z सबसे भारी नही है और उसका भार 101 कि.ग्रा है. A का भार 89 कि.ग्रा है.
Q11.निम्नलिखित में से कौन सबसे भारी है?
(a) A
(b) B
(c) Y
(d) C
(e) W
Q12.B का संभावित भार कितना है?
(a) 67
(b) 52
(c) 80
(d) 95
(e) 22
Q13.यदि सबसे भारी व्यक्ति का भार 115कि.ग्रा है तो C और Z के भार के मध्य का अंतर क्या होगा?
(a) 34
(b) 32
(c) 11
(d) 14
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (14): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिये गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
छ: व्यक्ति N, M, L, K, J और A एक बास्केटबाल मैच खेल रहे हैं. उनमें से प्रत्येक की लंबाई अलग अलग है. उनमें से प्रत्येक व्यक्ति एक ही वर्ष के अलग अलग महीनो में पैदा हुआ था. सबसे लंबा व्यक्ति आयु में सबसे बड़ा नहीं है. J, N से लंबा है लेकिन L से आयु में छोटा है. M, K और N से लंबा है. M केवल J और A से आयु में बड़ा है. N, केवल K से आयु में छोटा है. J, A से आयु में बड़ा है. K, A से लंबा है. M सबसे लंबा नहीं है.
Q14. इनमें से कितने J से आयु में बड़े हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) पांच
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. एक रेस में, Z, Y, X, W, V और U शीर्ष छह रैंक धारकों में से हैं, लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. खिलाड़ियों को इस तरह से रैंक किया जाता है कि रैंक 1 को सर्वोच्च माना जाता है और रैंक 6 को न्यूनतम माना जाता है. X को चौथा स्थान प्राप्त नहीं हुआ. Z का स्थान U और X से ऊपर है लेकिन Y से नीचे है.
उनमें से चार का स्थान W से नीचे है और उनमें से पांच का स्थान V से ऊपर है. निम्नलिखित में से कौन पांचवें स्थान पर है?
(a) U
(b) X
(c) V
(d) Y
(d) इनमें से कोई नहीं