Topic – Puzzle, Data sufficiency and Blood relation
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
आठ व्यक्ति अर्थात A, B, C, D, E, F, G, और H एक ही वर्ष के आठ अलग-अलग महीनों में पैदा हुए। ये महीने जनवरी, मार्च, मई, जून, जुलाई, अगस्त, नवंबर और दिसंबर हैं। G और अगस्त में जन्म लेने वाले के बीच दो व्यक्ति पैदा हुए। G और E के बीच पैदा हुए एक से अधिक व्यक्ति नहीं हैं। E और H के बीच तीन लोग पैदा हुए। A, H से ठीक पहले पैदा हुआ है लेकिन जुलाई के बाद पैदा नहीं हुआ है। C और A के बीच दो से अधिक व्यक्ति पैदा हुए। अगस्त में जन्म लेने वाला व्यक्ति F और B नहीं है। B और H के बीच एक से अधिक व्यक्ति पैदा हुए । B का जन्म F से पहले हुआ है।
Q1. निम्नलिखित में से किस महीने में D का जन्म हुआ?
(a) अगस्त
(b) नवम्बर
(c) जून
(d) जुलाई
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से किसका जन्म मार्च में हुआ है?
(a) E
(b) A
(c) D
(d) B
(e) H
Q3. B और C के मध्य कितने व्यक्तियों का जन्म हुआ है?
(a) छह
(b) चार
(c) दो
(d) तीन
(e) पाँच
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) A, G के ठीक बाद पैदा हुआ है
(b) B और H के बीच दो व्यक्तियों का जन्म हुआ
(c) F का जन्म दिसम्बर में हुआ है
(d) H का जन्म जुलाई में हुआ है
(e) कोई असत्य नही है
Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक-समान हैं और इसलिए एक समूह का निर्माण करते हैं। कौन सा समूह से संबंधित नहीं है?
(a) F
(b) D
(c) H
(d) C
(e) B
Direction (6-9): निम्नलिखित प्रश्न के बाद दो कथन क्रमांक I और II दिए गए हैं। आपको तय करना है कि क्या ये कथन पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं और सही विकल्प को चिह्नित करें।
Q6. आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, और H की आयु अलग-अलग है। निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा है?
कथन:
I. F, A से बड़ा है लेकिन B और D से छोटा है। न तो B और न ही D सबसे बड़ा है। G, C से बड़ा है।
II. C, केवल E से बड़ा है। B, F से बड़ा है। H, A से बड़ा है। A, G से बड़ा है।
(a) केवल कथन I पर्याप्त है।
(b) केवल कथन II पर्याप्त है।
(c) या तो कथन I या कथन II पर्याप्त है।
(d) न तो कथन I और न ही कथन II पर्याप्त है।
(e) दोनों कथन I और II एक साथ पर्याप्त हैं।
Q7. नौ व्यक्ति M, N, O, P, Q, R, S, T और U एक सीधी रेखा में उत्तर दिशा की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। निम्नलिखित में से कौन ठीक बीच में बैठा है?
कथन:
I. N, M के बाएं से दूसरे स्थान पर है। M और S के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। U, S के दायें से दूसरे स्थान पर है।
II. T, O के बाएं से दूसरे स्थान पर है। O, M का पड़ोसी है। R, S के बाएं से दूसरे स्थान पर है।
(a) केवल कथन I पर्याप्त है।
(b) केवल कथन II पर्याप्त है।
(c) या तो कथन I या कथन II पर्याप्त है।
(d) न तो कथन I और न ही कथन II पर्याप्त है।
(e) दोनों कथन I और II एक साथ पर्याप्त हैं।
Q8. P, Q, A और B में से सबसे भारी कौन है?
कथन:
I. Q, B से भारी है।
II. P, या तो A या Q जितना भारी नहीं है।
(a) केवल कथन I पर्याप्त है।
(b) केवल कथन II पर्याप्त है।
(c) या तो कथन I या कथन II पर्याप्त है।
(d) न तो कथन I और न ही कथन II पर्याप्त है।
(e) दोनों कथन I और II एक साथ पर्याप्त हैं।
Q9. छह व्यक्ति U, V, W, X, Y और Z एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं। X के ठीक दायें कौन बैठा है?
कथन:
I. V और Z के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। Y, Z के ठीक दायें बैठा है। V किसी भी छोर पर नहीं बैठा है। X, Z के आसन्न बैठा है लेकिन अंत में नहीं बैठा है।
II. U, Z के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। U के बायें केवल दो व्यक्ति बैठे हैं।
Direction (10-12): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
एक तीन-पीढ़ी के परिवार में नौ सदस्य अर्थात्, E, A, C, M, N, B, H, R और K हैं। N, E की मां है। R, C की संतान है। H, A की पुत्रवधू है। B, H की सिस्टर-इन-लॉ है। M, A का ससुर है। E, B का ससुर है। H, E की संतान नहीं है। A की केवल एक पुत्री है .
Q10. H के सन्दर्भ में C का क्या संबंध है?
(a) ससुर
(b) सास
(c) अंकल
(d) मां
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. यदि A, P की पुत्रवधू है, तो B के सन्दर्भ में P का क्या संबंध है?
(a) मैटरनल ग्रैंडफादर
(b) पैटर्नल ग्रैंडमदर
(c) पैटर्नल आंट
(d) मैटरनल आंट
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. परिवार में कितनी महिला सदस्य हैं?
(a) छह
(b) पांच
(c) चार
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (13-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
A, C का अविवाहित भाई है। C, G का ससुर है, G जो दो बच्चों की मां है। D, H की सिस्टर-इन-लॉ है। D का कोई सहोदर नहीं है। F, E का पिता है, E जो B की बहन है। L, G की बहन है। A, F का पैटर्नल अंकल है। D, F की माता है।
Q13. L, E से किस प्रकार संबंधित है?
(a) आंट
(b) भाई
(c) ब्रदर-इन-लॉ
(d) सिस्टर-इन-लॉ
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q14. एक परिवार में कितनी महिला सदस्य हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) L, E की आंट है
(b) C, H का अंकल है
(c) L, G की बहन है
(d) C, F का पिता है
(e) उपरोक्त सभी असत्य हैं
Solutions