तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है. SBI PO and Clerk Mains Exam और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक सोसायटी में, सात महिलायें अर्थात- A, B, C, D, E, F और G, सात मंजिला इमारत के विभिन्न तलों पर रहती हैं. सबसे निचला तल पहला तल है, उसके बाद दूसरा और आगे इसी प्रकार... उनके पास विभिन्न मोबाइल फोन है, अर्थात- एलजी, रेड्मी, मोटो G, लेनोवो, सैमसंग, नोकिया, वन प्लस 3T.
वह महिला, जिसके पास वन प्लस 3T है और E विषम क्रमांक तल पर रहती हैं. F के पास लेनोवो है और वह उस व्यक्ति से ठीक नीचे रहती है, जिसके पास रेड्मी है. D और नोकिया फोन वाली महिला के मध्य एक तल है. लेनोवो और नोकिया वाली महिलाओं के मध्य दो तल हैं. जिस महिला के पास रेड्मी है, वह शीर्ष तल पर रहती है. उस तल से ऊपर केवल 4 तल हैं, जिस पर B रहती है. C, D से ठीक ऊपर रहती है. जिस महिला के पास LG है, वह पांचवें तल पर रहती है. G, या तो शीर्ष या सबसे निचले तल पर रहती है. जिस महिला के पास मोटो G है, वह सम क्रमांक तल पर रहती है लेकिन चौथे तल से नीचे.
Q1. चौथे तल पर कौन रहती है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E
Q2. वन प्लस 3T फोन किसके पास है?
(a) F
(b) G
(c) D
(d) E
(e) B
Q3. जिस महिला के पास लेनोवो फोन है, उससे ठीक नीचे कौन रहता है?
(a) D
(b) F
(c) G
(d) B
(e) E
Q4. जिस तल पर E रहती है और जिस तल पर सैमसंग फोन वाली महिला रहती है, उनके तलों के मध्य कितनी महिलायें रहती हैं?
(a) दो
(b) कोई नहीं
(c) एक
(d) चार
(e) पांच
Q5. LG फोन किसके पास है?
(a) D
(b) F
(c) E
(d) G
(e) B
Directions (6-10): इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध को दर्शाया गया है. कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं. उत्तर दीजिये-
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं.
Q6. कथन: F ³ C ³ D £ L, C > K
निष्कर्ष: I. D < K II. C < L
Q7. कथन: G = J > L < H, K ³ I > H
निष्कर्ष: I. G ≥ I II. I > G
Q8. कथन: A ³ C > E = F < B = D
निष्कर्ष: I. A > B II. E < D
Q9. कथन: P ≤ S < U, Q > R ³ U
निष्कर्ष: I. P > R II. Q > S
Q10. कथन: M < P < Q = O > L ³ N
निष्कर्ष: I. Q > N II. O > M
Directions (11-13): इनमें से प्रत्येक प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित है:
(i) Y % Z अर्थात Y, Z का भाई है.
(ii) Y @ Z अर्थात Y, Z की माँ है.
(iii) Y $ Z अर्थात Y, Z का पिता है.
(iv) Y * Z अर्थात Y, Z का पुत्र है.
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा व्यंजक दर्शाता है कि M, G की माँ है?
(a) S % Q @ M % G
(b) M @ S % R % G
(c) M @B % S $ G
(d) G @ B $ N % M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि व्यंजक P%Y@G*K निश्चित रूप से सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा सत्य नहीं है?
(a) K, G का पिता है
(b) G, P का नेफ्यू है
(c) K, Y की पत्नी है
(d) Y, K की पत्नी है
(e) G, Y का पुत्र है
Q13. यदि व्यंजक A $ B * Q @ R निश्चित रूप से सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) R, A की पुत्री है
(b) R, Q का पुत्र है
(c) Q, R की माँ है
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) Q, B का पिता है
Directions (14-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
छः मित्रों P, Q, R, S, T और U में से प्रत्येक का भार भिन्न-भिन्न है. S, केवल दो मित्रों से भारी है. R, S से भारी है लेकिन Q से हल्का है. Q, सबसे भारी व्यक्ति नहीं है. T, U और P से भारी है.
Q14. निम्नलिखित में से कौन सबे हल्का है?
(a) U
(b) P
(c) Q
(d) या तो (a) या (b)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. यदि U, सबसे हल्का व्यक्ति है, तो निम्नलिखित में से कौन दूसरा सबसे हल्का व्यक्ति है?
(a) P
(b) R
(c) S
(d) U
(e) इनमें से कोई नहीं