Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Credit rating agencies may’ को ‘we lo ij bg’ लिखा जाता है
‘Exchange board rating agencies’ को ‘lo ui te we ‘लिखा जाता है
‘Exchange india agencies may’ को ‘lo ui bg tr’ लिखा जाता है
Q1. निम्नलखित में से कौन सा ‘India’ का कूट है?
(a) lo
(b) ui
(c) tr
(d) bg
(e) we
Q2. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘te’ के रूप में कूटित किया जाएगा?
(a) Exchange
(b) board
(c) Rating
(d) Agencies
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा ‘Agencies’ का कूट है?
(a) bg
(b) we
(c) tr
(d) ui
(e) lo
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘ij’ के रूप में कूटित किया जाएगा?
(a) rating
(b) agencies
(c) credit
(d) may
(e) board
Q5. ‘Exchange board india’ का कूट क्या होगा?
(a) ui lo te
(b) ui we tr
(c) te tr bg
(d) te tr ui
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
D, E, F, G, H, I, J और K आठ कॉलेज मित्र हैं जो एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं. वे सभी एक दूसरे से बहुत लंबे समय के बाद मिल रहे हैं. उनमें से चार केंद्र की ओर उन्मुख हैं और चार केंद्र से विपरीत ओर उन्मुख हैं. वे सभी विभिन्न राज्यों से संबंधित हैं अर्थात गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और असम, लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
G केंद्र की ओर उन्मुख है. G के दोनों निकटतम पडोसी केंद्र के विपरीत ओर उन्मुख हैं. H, I के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. I, उत्तर प्रदेश से संबंध है और केंद्र से विपरीत ओर उन्मुख है. H केंद्र की ओर उन्मुख है और वह गुजरात से संबंधित है. H के दोनों निकटतम पडोसी केंद्र के विपरीत ओर उन्मुख हैं और वे कर्नाटक और उत्तराखंड से संबंधित हैं. F, I के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जो कर्नाटक से संबंधित है वह I के विपरीत बैठा है. वह व्यक्ति जो महाराष्ट्र से संबंधित है वह I का निकटतम पडोसी नहीं है और वह केंद्र के विपरीत ओर उन्मुख है.वह व्यक्ति जो हरयाणा से संबंधित है केवल K और I के मध्य बैठा है. E केंद्र से विपरीत ओर उन्मुख है और वह महाराष्ट्र से संबंधित नहीं है. D, F के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और वह हरयाणा और असम से संबंधित नहीं है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन k के ठीक बाएं बैठा है?
(a) F
(b) D
(c) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(d) K
(e) J
Q7. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान से संबंधित है?
(a) K
(b) D
(c) F
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. K से संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) वह I के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है.
(b) वह E के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है.
(c) वह या तो महाराष्ट्र या कर्नाटका से संबंधित है.
(d) J और I निकटतम पडोसी हैं.
(e) उसके निकटतम पडोसी गुजरात और हरयाणा से संबंधित हैं.
Q9. निम्नलिखित में से कौन J के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) D
(b) E
(c) F
(d) G
(e) I
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा मेल सही है?
(a) D-उत्तर प्रदेश
(b) H-असम
(c) K-उत्तराखंड
(d) I-कर्नाटक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. एक कक्षा में यदि विपुल का स्थान शीर्ष से 20वां है और स्वाति का स्थान नीचे से 12वां है और राहुल विपुल और स्वाति के ठीक बीचे में है और उसका स्थान नीचे से 16वां है तो ज्ञात कीजिये की कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?
(a) 39
(b) 38
(c) 40
(d) 45
(e) 37
Directions (12-14): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये
एक परिवार में तीन पीढ़ी के आठ सदस्य A, B, D, E, S, P, Q और F हैं. इसमें केवल दो विवाहित युग्म हैं. B, P की माँ है, जो कि Q कि पत्नी है. S, P का भाई है और F का पिता है जो की एक पुरुष है. D, A की डॉटर-इन-लॉ है, जो F का दादा है. E, B की पुत्री है.
Q12. A, Q से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पिता
(b) माँ
(c) ससुर
(d) सास
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि G, P की पुत्री है, तो B, G से किस प्रकार संबंधित है?
(a) नाना
(b) दादी
(c) ससुर
(d) सास
(e) आंटी
Q14. P, F से किस प्रकार संबंधित है?
(a) अंकल
(b) माँ
(c) दादी
(d) पुत्री
(e) आंटी
Q15. एक कक्षा में, आशीष का स्थान बाएं से 19वां है और आदर्श का स्थान दायें से 13वां है और यदि वे आपस में अपना स्थान बदल लेते हैं तो आशीष का स्थान बाएं से 24वां हो जाता है तो कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?
(a) 33
(b) 34
(c) 35
(d) 30
(e) 36
S1.Ans.(c)
Sol.
S2.Ans.(b)
Sol.
S3.Ans.(e)
Sol.
S4.Ans.(c)
Sol.
S5.Ans.(d)
Sol.
Directions (6-10):
From the condition, H faces towards the center and his immediate neighbors belong to Karnataka or Uttarakhand and both are facing away to the center. It is given that H sits third to the right of I and I faces away from the center and belongs to UP. F sits third to the left of I. The one who belongs to Karnataka sits opposite to I.