Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims:...

Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 29th September 2018 | In Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,
Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 24th September 2018
Reasoning Questions for IBPS PO 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. IBPS PO और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

आठ मित्र Q, R, S, T, W, X, Y, Z जनवरी, अगस्त, सितंबर और नवंबर के महीनों में वार्षिक मीटिंग में उपस्थित होते है। प्रत्येक महीने में, मीटिंग महीने के या तो 8 या 15 को आयोजित की जाएगी। एक ही महीनें दो से अधिक व्यक्ति मीटिंग में उपस्थित नहीं होते है। R केवल 30 दिनों वाले महीने के 15 को मीटिंग में उपस्थित होता है। R और S के मध्य केवल तीन मित्र मीटिंग में उपस्थित हुए। Q और S के मध्य कोई भी मित्र मीटिंग में उपस्थित नहीं होता।  Q, अगस्त में मीटिंग में उपस्थित नहीं हुआ। Q और W की मीटिंग के मध्य केवल दो मित्र की मीटिंग हुई। T, W से पहले एक दिन में मीटिंग में उपस्थित हुआ। X और Z दोनों समान तिथि पर मीटिंग में उपस्थित हुए। X, Z से पहले मीटिंग में उपस्थित हुआ लेकिन सितम्बर में नहीं।   


 Q1. Q समान महीने में किसके साथ मीटिंग में उपस्थित हुआ?

Y
W
X
T
S
Solution:

Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 29th September 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Q2. R कब मीटिंग में उपस्थित हुआ? 

15 जनवरी
15 अगस्त
8 सितम्बर
15 नवम्बर
8 नवम्बर
Solution:

Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 29th September 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q3. T से पहले कितने व्यक्ति मीटिंग में उपस्थित हुए?   

1
2
3
4
0
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 29th September 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q4. W के बाद कितने व्यक्ति मीटिंग में उपस्थित हुए?    

2
3
4
6
5
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 29th September 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q5. 15 अगस्त को कौन मीटिंग में उपस्थित हुआ?

T
X
Y
S
Q
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 29th September 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
P, Q, R, S, T, U, V और W एक वर्ग मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार वर्ग के चार कोनो पर बैठे हैं जबकि चार, चारों भुजाओं की प्रत्येक के मध्य में बैठे हैं। वह जो चारों कोनो पर बैठे हैं केंद्र की ओर उन्मुख हैं जबकि जो भुजाओं के मध्य में बैठे हैं बाहर की ओर उन्मुख हैं। P, V के बायें ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। R, अपनी पत्नी के दायें ओर चौथे स्थान पर बैठा हैं और उसकी पत्नी P या V की निकटतम पड़ोसी नहीं है। दो महिलाएं भुजाओं के मध्य में और दो कोनों पर बैठी हैं। केवल S, Q और W के मध्य में बैठा है। V भुजाओं में से एक के मध्य में बैठा है। W, P का पति है। Q, अपने पति के दायें ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। T पुरुष है। Q किसी भी कोने पर नहीं बैठा है।

 Q6. Q और R के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं जब Q से वामावर्त दिशा में गिना जाता है? 

कोई नहीं
एक
दो
 तीन
चार 
Solution:

Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 29th September 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Q7. निम्नलिखित में से कौन R की पत्नी है? S

U
Q
P
  निर्धारित नहीं किया जा सकता

Solution:
Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 29th September 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Q8. निम्नलिखित में से कौन Q का पति है? 

R
S
T
U
  निर्धारित नहीं किया जा सकता

Solution:
Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 29th September 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Q9.  दी गई बैठने की व्यवस्था के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है? 

कोई भी दो पुरुष एक दूसरे के निकटतम पड़ोसियों नहीं हैं।
बैठने की व्यवस्था में V और W एक दूसरे की ओर उन्मुख है। 
T और S एक दूसरे के निकटतम पड़ोसी है। 
U एक पुरुष है और T से विकर्णत: विपरीत बैठा है।  
P, वर्ग तालिका की एक भुजा में से एक के केंद्र में बैठा है।    
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 29th September 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Q10. R के संदर्भ में T का स्थान क्या है? 

 निकटतम बायें ओर
बायें ओर से दूसरा 
दायें ओर से तीसरा 
निकटतम दायें ओर
दायें ओर से दूसरा 
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 29th September 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

बिंदु D, बिंदु A के 14 मी पश्चिम की ओर है। बिंदु B, बिंदु D के 4 मी दक्षिण की ओर है। बिंदु F, बिंदु D के 9 मी दक्षिण की ओर है। बिंदु E, बिंदु B के 7 मी पूर्व की ओर है। बिंदु C, बिंदु E के 4 मी उत्तर की ओर है। बिंदु G, बिंदु A के 4 मी दक्षिण की ओर है।

 Q11.निम्नलिखित में से कौन से बिंदु सीधी रेखा में हैं?

D, E, A
E, G, C
D, B, G
E, G, B
F, B, C
Solution:

Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 29th September 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

In figure we can see that E, G, B are in a straight line.

Q12. C के संदर्भ में A किस दिशा में है?

पूर्व 
 पश्चिम
 उत्तर
दक्षिण 
निर्धारित नहीं किया जा सकता
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 29th September 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

A is in the East of C.

Q13. यदि एक व्यक्ति बिंदु F से 5 मी उत्तर की ओर चलता है और फिर दायें ओर मुड़ता है, तो निम्नलिखित में से कौन से बिंदु पर वह पहले पहुंच जाएगा?

G
D
E
A
C
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 29th September 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

E

Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

A, B के 10 मी उत्तर में है, जो 12 मी F के उत्तर में है। E, A के 15 मी पूर्व में है और D, B के दक्षिणपूर्व में है और F के साथ रेखा में 15 मी की दूरी पर है।


 Q14. D के संदर्भ में E किस दिशा में है और उनके मध्य कितनी दूरी है? 

15 मी, पूर्व
22 मी, उत्तर
20 मी, दक्षिण
25 मी, पश्चिम
इनमें से कोई नहीं 
Solution:

Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 29th September 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1

Q15. D के संदर्भ में A किस दिशा में है?

उत्तरपश्चिम
दक्षिण
 उत्तर
दक्षिणपूर्व
 इनमें से कोई नहीं 
Solution:

Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 29th September 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1

               


Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 29th September 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1         Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 29th September 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_20.1
                Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 29th September 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_21.1


Print Friendly and PDF

Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 29th September 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_23.1