Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ मित्र Q, R, S, T, W, X, Y, Z जनवरी, अगस्त, सितंबर और नवंबर के महीनों में वार्षिक मीटिंग में उपस्थित होते है। प्रत्येक महीने में, मीटिंग महीने के या तो 8 या 15 को आयोजित की जाएगी। एक ही महीनें दो से अधिक व्यक्ति मीटिंग में उपस्थित नहीं होते है। R केवल 30 दिनों वाले महीने के 15 को मीटिंग में उपस्थित होता है। R और S के मध्य केवल तीन मित्र मीटिंग में उपस्थित हुए। Q और S के मध्य कोई भी मित्र मीटिंग में उपस्थित नहीं होता। Q, अगस्त में मीटिंग में उपस्थित नहीं हुआ। Q और W की मीटिंग के मध्य केवल दो मित्र की मीटिंग हुई। T, W से पहले एक दिन में मीटिंग में उपस्थित हुआ। X और Z दोनों समान तिथि पर मीटिंग में उपस्थित हुए। X, Z से पहले मीटिंग में उपस्थित हुआ लेकिन सितम्बर में नहीं।
Q1. Q समान महीने में किसके साथ मीटिंग में उपस्थित हुआ?
Q2. R कब मीटिंग में उपस्थित हुआ?
Q3. T से पहले कितने व्यक्ति मीटिंग में उपस्थित हुए?
Q4. W के बाद कितने व्यक्ति मीटिंग में उपस्थित हुए?
Q5. 15 अगस्त को कौन मीटिंग में उपस्थित हुआ?
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
P, Q, R, S, T, U, V और W एक वर्ग मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार वर्ग के चार कोनो पर बैठे हैं जबकि चार, चारों भुजाओं की प्रत्येक के मध्य में बैठे हैं। वह जो चारों कोनो पर बैठे हैं केंद्र की ओर उन्मुख हैं जबकि जो भुजाओं के मध्य में बैठे हैं बाहर की ओर उन्मुख हैं। P, V के बायें ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। R, अपनी पत्नी के दायें ओर चौथे स्थान पर बैठा हैं और उसकी पत्नी P या V की निकटतम पड़ोसी नहीं है। दो महिलाएं भुजाओं के मध्य में और दो कोनों पर बैठी हैं। केवल S, Q और W के मध्य में बैठा है। V भुजाओं में से एक के मध्य में बैठा है। W, P का पति है। Q, अपने पति के दायें ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। T पुरुष है। Q किसी भी कोने पर नहीं बैठा है।
Q6. Q और R के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं जब Q से वामावर्त दिशा में गिना जाता है?
Q7. निम्नलिखित में से कौन R की पत्नी है? S
Q8. निम्नलिखित में से कौन Q का पति है?
Q9. दी गई बैठने की व्यवस्था के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
Q10. R के संदर्भ में T का स्थान क्या है?
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
बिंदु D, बिंदु A के 14 मी पश्चिम की ओर है। बिंदु B, बिंदु D के 4 मी दक्षिण की ओर है। बिंदु F, बिंदु D के 9 मी दक्षिण की ओर है। बिंदु E, बिंदु B के 7 मी पूर्व की ओर है। बिंदु C, बिंदु E के 4 मी उत्तर की ओर है। बिंदु G, बिंदु A के 4 मी दक्षिण की ओर है।
Q11.निम्नलिखित में से कौन से बिंदु सीधी रेखा में हैं?
Q12. C के संदर्भ में A किस दिशा में है?
Q13. यदि एक व्यक्ति बिंदु F से 5 मी उत्तर की ओर चलता है और फिर दायें ओर मुड़ता है, तो निम्नलिखित में से कौन से बिंदु पर वह पहले पहुंच जाएगा?
Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
A, B के 10 मी उत्तर में है, जो 12 मी F के उत्तर में है। E, A के 15 मी पूर्व में है और D, B के दक्षिणपूर्व में है और F के साथ रेखा में 15 मी की दूरी पर है।
Q14. D के संदर्भ में E किस दिशा में है और उनके मध्य कितनी दूरी है?
Q15. D के संदर्भ में A किस दिशा में है?