Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गये प्रश्नों का उत्तर दीजिए:
दस व्यक्तियों अर्थात् P, Q, R, S, T, U, V, W, X और Y हैं। उन्हें अलग अलग महीनों में जैसे कि जनवरी, मार्च, अप्रैल, जून और जुलाई के 14 और 19 को नियुक्तियां मिलीं लेकिन आवश्यक नहीं कि यही क्रम हो।
V को विषम संख्या के दिनों वाले महीने में नियुक्ति मिली लेकिन जनवरी में नहीं। V और W के मध्य चार व्यक्तियों की नियुक्ति हुई। T को सम तिथि पर नियुक्ति नही मिली। X को विषम संख्या के दिनों वाले महीने में नियुक्ति मिली। V को W से पहली नियुक्ति मिली। X और Y के मध्य केवल दो व्यक्तियों की नियुक्ति हुई। S को महीने की सम तिथि पर नियुक्ति मिली जिसमें T के बाद दिनों की सम संख्या है। P की ठीक T से पहले से पहले नियुक्ति हुई। U को R के बाद नियुक्ति मिली लेकिन अप्रैल और जनवरी में है। Q और U के मध्य केवल तीन व्यक्तियों की नियुक्ति हुई। T और U को एक ही तिथि पर लेकिन अलग अलग महीनों में नियुक्ति मिली।
Q1. निम्नलिखित में से किसकी उस महीने में नियुक्ति हुई जिसमें 31 से कम दिन है?
(1-5)
(ii)- S got an appointment on an even date of the month which have even number of days after T. P got an appointment just before T. That means S got appointment either on 14th April or 14th June. P and T got appointment either in January or April in Case-1. In Case-2: S got an appointment on 14th April and P and T got Appointment in January. Only three persons got an appointment between Q and U. By using this condition case-2 will be eliminated. X got an appointment in the month which have odd numbers of days. Only two persons got an appointment between X and Y.
Q2. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और अत:, वे एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन सा एक समूह उस समूह से संबंधित नहीं है?
Q3. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को पहले और अंतिम दिन में नियुक्ति प्राप्त हुई?
Q4. V और W के मध्य कितने व्यक्तियों को नियुक्ति मिली?
Q5. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति की 19 जून को नियुक्ति है?
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गये प्रश्नों का उत्तर दीजिए:
एक निश्चित कूट भाषा में:
“cyber prime winner Peak” को “ $1# %4@ #9$ @4% ” के रूप में लिखा जाता है
“winner idea Peak control” को “ @4% #9$ *5@ %6&” के रूप में लिखा जाता है
“Peak power relief control” को “ #9$ *5@ &7% #5$” के रूप में लिखा जाता है।
Q6. यदि “control relief money” को “ *5@ #5$ &3# ” के रूप में लिखा जाता है। “money power Peak” के लिए क्या कूट होगा?
Q7. “Peak” के लिए क्या कूट होगा?
Q8. यदि “cyber power peak” को “ #9$ &7% $1# ” के रूप में लिखा जाता है। “power cyber tax” का कूट क्या होगा?
Q9. “cyber” का कूट क्या होगा?
Q10. “winner” का कूट क्या होगा?
Q11. शब्द “SUPERTECH” में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनमें से प्रत्येक के उतने ही अक्षर है जितने अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में उनके मध्य (आगे और पीछे दोनों दिशा में) है?
Directions (12-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गये प्रश्नों का उत्तर दीजिए:
एक परिवार में A, B, C, D, E, F, G और H आठ सदस्य हैं। इस परिवार में तीन विवाहित युग्म और तीन पीढ़ियाँ हैं। H के केवल 2 बच्चे हैं। D, A का पुत्र है और E का पति है। F, D का नेफ्यू है। G, E की पुत्री की आंट है। A, F की ग्रैंडमदर है। C, H का सन-इन-लॉ है।
Q12. C, E से किस प्रकार संबंधित है?
Q13. B, G के पुत्र से किस प्रकार संबंधित है?
बहन
Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गये प्रश्नों का उत्तर दीजिए:
बिंदु P, बिंदु R के उत्तर पूर्व में है, जो बिंदु K के 12 मी पूर्व की ओर है। बिंदु O, बिंदु U के 8 मी दक्षिण की ओर है जो बिंदु R के उत्तर में है। K और U के मध्य दूरी 13मी है। D, बिंदु O के 4 मी पूर्व की ओर है।
Q14. बिंदु U के संदर्भ में बिंदु P किस दिशा में है?
Q15. बिंदु R और D के मध्य सबसे छोटी दूरी कितनी है?