Reasoning Questions for IBPS Clerk Main Exam
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) किसी भी बैंकिंग परीक्षा को उत्तीर्ण करने का मौका दे सकता है। सैंपल प्रश्नों के साथ अभ्यास करना एक महत्वपूर्ण कार्य है, जो प्रतियोगी परीक्षा के इस भाग में उत्तीर्ण करेगा। IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 20 जनवरी 2019 को आयोजित होने वाली है। Adda247 यहां उन सभी विषयों पर अभ्यास प्रश्नों के साथ “प्रैक्टिस मैराथन फॉर क्लर्क मेन्स 2018” है, जिन्हें परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है। आज आईबीपीएस क्लर्क मेन्स प्रैक्टिस मैराथन का 15वां दिन है, इस रीज़निंग क्विज़ से प्रयास कीजिये और लाखों आईबीपीएस क्लर्क उम्मीदवारों से मैराथन जीतिए।
Q1. छह सदस्यों के एक परिवार में दो पीढ़ियाँ हैं। A, B का सुसर है। D, E की सिस्टर-इन-लॉ है, जो C की माता है। F, C का भाई है, जो अविवाहित है। B, की कोई भी सिस्टर-इन-लॉ नहीं है, तो F, B से किस प्रकार संबंधित है?
ब्रदर इन लॉ
पत्नी
पति
पिता
इनमें से कोई नहीं
Q2. D कहता है -“A का पिता मेरे बहन के पुत्र का इकलौता भाई है”। A का पिता D से किस प्रकार संबंधित है?
कज़िन
नेफ्यू
आंटी
आंकड़ा अपर्याप्त है
इनमें से कोई नहीं
Directions (3-5) निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
‘1 # 9’ अर्थात् ‘1, 9 की पुत्री है’
‘1 © 9’ अर्थात् ‘9, 1 का भाई है’
‘1 $ 9’ अर्थात् ‘9, 1 की बहन है’
‘1 & 9’ अर्थात् ‘1, 9 का पुत्र है’
‘1 * 9’ अर्थात् ‘1, 9 का पिता है’
‘1 @ 9’ अर्थात् ‘1, 9 की माता है’
‘1 © 9’ अर्थात् ‘9, 1 का भाई है’
‘1 $ 9’ अर्थात् ‘9, 1 की बहन है’
‘1 & 9’ अर्थात् ‘1, 9 का पुत्र है’
‘1 * 9’ अर्थात् ‘1, 9 का पिता है’
‘1 @ 9’ अर्थात् ‘1, 9 की माता है’
Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा यह दर्शाता है कि ‘A , S का मामा है’ ?
A & M # P @ K © S
A & M # P @ K © S
A & M & K @ P © S
S & K & P @ M © A
S & P # M @ K © A
None of these
Q4. व्यंजक ‘A @ M $ L © D &N’ का क्या अर्थ है?
N, A की पत्नी है
M, N का पुत्र है
M, N की पुत्री है
N, A का पति है
इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा दर्शाता है कि ‘M, S की पुत्री है’?
M * A # R @ S @ T
S * A # R @ M @ T
Y @ S # O * M
Y © M $ T # S
इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
सात डिब्बे अर्थात् A, B, C, D, E, F और G हैं, जिन्हें एक के ऊपर एक करके रखा जाता है। उन सभी को समान महीने की अलग-अलग तारीख अर्थात् 3, 7 , 11 ,19 ,21 ,25 और 28 पर भेजा जाता है लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों। डिब्बा-A और जिस डिब्बे को 21 तारीख को भेजा जाता है, उनके बीच चार डिब्बे रखे हुए हैं। डिब्बा- A, डिब्बा-D के ऊपर रखा है। डिब्बा-D को उस डिब्बे के ठीक ऊपर रखा जाता है, जो 11 तारीख को भेजा जाता है। डिब्बा-D, 21 तारीख को नहीं भेजा जाता है। डिब्बा-G और जिस डिब्बे को 19 तारीख को भेजा जाता है, उनके बीच दो डिब्बे रखे जाते हैं। डिब्बा- A, 19 तारीख को नहीं भेजा जाता है। जो डिब्बा 25 तारीख को भेजा जाता है और जो डिब्बा 28 तारीख को भेजा जाता है, उनके बीच तीन डिब्बे रखे जाते हैं। डिब्बा-C, डिब्बा-F के ठीक ऊपर रखा है। डिब्बा-E और जिस डिब्बे को 7 तारीख को भेजा जाता है, उसके बीच केवल एक डिब्बा रखा जाता है। डिब्बा-G, को उस डिब्बे के ऊपर रखा जाता है, जो 21 तारीख को भेजा जाता है लेकिन ठीक ऊपर नहीं रखा जाता है। डिब्बा-G को शीर्ष पर नहीं रखा जाता है। न तो डिब्बा-C न ही डिब्बा-F को 21 तारीख को भेजा जाता है। डिब्बा-D को 7 तारीख को नहीं भेजा जाता है। जिस डिब्बे को 28 तारीख को भेजा जाता है, वह D के नीचे रखा है।
Q6. डिब्बा-B, निम्नलिखित में से किस तारीख को भेजा जाता है?
25
28
11
19
3
Q7.निम्नलिखित में से डिब्बा महीने की 7 तारीख को भेजा जाता है?
डिब्बा- C
डिब्बा- C
डिब्बा-D
डिब्बा- B
डिब्बा-A
डिब्बा-E
Q8. डिब्बा G के ऊपर कितने डिब्बा/डिब्बे रखे हैं/है?
एक
चार
तीन
चार से अधिक
दो
Q9. डिब्बा A और डिब्बा-F के बीच कितने डिब्बे रखे हुए हैं?
एक
दो
तीन से अधिक
कोई नहीं
तीन
Q10. महीने की किस तारीख को डिब्बा-E भेजा जाता है?
19
21
28
11
3
Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
एक निश्चित कूट भाषा में, कुछ कथनों को नीचे दर्शाए अनुसार कूटबद्ध किया जाता है
'give solution for problem' को '*N8 #R3 %M7 @E4' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
'pure fruit sell plants' को '@T5 %E4 *L4 #S6' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
'pet sensed ghostly farm' को '#M4 *D6 @Y7 %T3' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
'spa guards picked flake' को ' %D6 @S6 #E5 *A3' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
'pet sensed ghostly farm' को '#M4 *D6 @Y7 %T3' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
'spa guards picked flake' को ' %D6 @S6 #E5 *A3' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
Q11. निम्नलिखित में से कौन-सा कूट ‘fruit picked teach game’ के लिए होगा?
@T5 %D5 #H4 *E4
@T5 %D6 @H5 %E4
@T5 #H4 *E4 %D6
@T5 #H5 *E4 %D6
@T5 #H4 *E4 %D6
Q12. ‘ghostly’ के लिए क्या कूट होगा?
#Y6
@Y7
%D7
*E4
%D6
Q13. निम्नलिखित में से कौन-सा कूट ‘pure water spa tune’ के लिए होगा ?
*A3 %E4 @R5 *E4
@R5 *E3 %A4 #E4
%A4 #E4 @R4 *E4
%E4 @R4 #E4 *A3
*A3 %E4 @R5 #E4
Q14. यदि ‘solution farm grain seem’ को ‘*N8 %M4 @N5 #M4’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है तो ‘plants means grain seem’ का कूट क्या है?
#S6 *S5 %M4 #N5
%A4 #E4 @R4 *E4
@N5 #S6 *S5 %M4
*S5 %M4 #N5 @S6
इनमें से कोई नहीं
Q15. ‘problem good’ के लिए क्या कूट है?
#Y6 #D4
%M7 @D4
@M6 %D4
%S7 @D4
@D4 %D6
You may also like to Read:
- Check the Study related Articles Here
- Study Notes for All Banking Exams 2018
- Bankers Adda Daily Questions for SBI PO, IBPS PO Clerk & Bank Exa