Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for Canara PO Exam:...

Reasoning Quiz for Canara PO Exam: 5th December 2018 In Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,
Reasoning Quiz for Canara PO Exam: 5th December 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Quiz for Canara PO Mains 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है। प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है। canara PO Mains परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है और आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है।.




Directions (1-5): सूचना का अध्ययन कीजिये तथा दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H है, जो केंद्र की ओर उन्मुख होकर एक वर्गाकार मेज के चारों ओर  बैठे हैं। वे सभी अलग-अलग फिल्में जैसे P, Q, R, S, T, U, V और W पसंद करते हैं, लेकिन आवश्यक नहीं की सभी समान क्रम में हो। उनमें से चार कोनो पर बैठे हैं और शेष भुजा के मध्य में बैठे हैं।

G, फिल्म P या Q पसंद नहीं करता। C, जिसे फिल्म R पसंद है वह फिल्म U पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। फिल्म U पसंद करने वाले व्यक्ति और D जो फिल्म V को पसंद करता है उनके मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं। H, D के ठीक बाएं ओर बैठा है। E, G के विपरीत बैठा है। फिल्म P पसंद करने वाला व्यक्ति C के ठीक बाएं ओर बैठा है। A, C के निकट नहीं बैठा है और वह फिल्म U पसंद नहीं करता है। फिल्म W पसंद करने वाला व्यक्ति D के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। F किसी एक कोने पर बैठा है। B और H फिल्म Q पसंद नहीं करते हैं। फिल्म T पसंद करने वाला व्यक्ति A के ठीक बाएं ओर नहीं बैठा है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन फिल्म W पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत में बैठा है?



 R पसंद करने वाला व्यक्ति 
 S पसंद करने वाला व्यक्ति 
 T पसंद करने वाला व्यक्ति 
  P पसंद करने वाला व्यक्ति 
 इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Reasoning Quiz for Canara PO Exam: 5th December 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q2. पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते है। इनमें से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
 S पसंद करने वाला व्यक्ति
B
F
  Q पसंद करने वाला व्यक्ति
H
Solution:
Reasoning Quiz for Canara PO Exam: 5th December 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q3. निम्नलिखित में से कौन-सी फिल्म G पसंद करता है?
P
Q
S
T
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Reasoning Quiz for Canara PO Exam: 5th December 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म, H के निकटतम पड़ोसियों को दर्शाता हैं?
 W पसंद करने वाला व्यक्ति, G
B, A
A, C
 V पसंद करने वाला व्यक्ति, A
H, F
Solution:
Reasoning Quiz for Canara PO Exam: 5th December 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q5. निम्नलिखित में से कौन G के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है? 
 S पसंद करने वाला व्यक्ति
B
F
 Q पसंद करने वाला व्यक्ति
H
Solution:
Reasoning Quiz for Canara PO Exam: 5th December 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न दिया गया है,जिसके बाद दो कथन क्रमांक I और II दिए गए हैं। आपको यह निर्णय करना है कि कथनों में दिया गया डाटा प्रश्न  के उत्तर  देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिये।   

Q6. कूट भाषा में ‘ab’ का क्या अर्थ है?  



I. उस कूट भाषा में, ‘ab cd ef’ का अर्थ ‘All the best’ और ‘ef gh ij’ का अर्थ ‘best of luck’ है।
II.  उस कूट भाषा में, ‘mn pq cd’ का अर्थ ‘All is well’ और ‘vw wx si’ का अर्थ ‘either or you’ है।
 यदि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है। 
यदि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
यदि या तो कथन I में डाटा अकेले या कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
यदि दोनों कथनों I और II में डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
यदि दोनों कथनों I और II में डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
Q7. A, D से किस प्रकार सम्बंधित है? 
I. C, D का भाई है जो A का नीस है।
II. B, A की बहन है जो E की पत्नी है। E, D के पिता है।
यदि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है। 
यदि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
यदि या तो कथन I में डाटा अकेले या कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
यदि दोनों कथनों I और II में डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
यदि दोनों कथनों I और II में डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
Q8. 30 विद्यार्थियों की एक कक्षा में A की क्या रैंक है?
I. B, जो कक्षा में शीर्ष से 11वे स्थान पर है। A, B और C के मध्य में है, जो नीचे से 16 वे स्थान पर है। 
II. A, B से 10 रैंक ऊपर है जो C से 15 रैंक नीचे है।
 यदि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है। 
 यदि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
 यदि या तो कथन I में डाटा अकेले या कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
 यदि दोनों कथनों I और II में डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
 यदि दोनों कथनों I और II में डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।.
Solution:
if the data in statement I alone are sufficient to answer the question, while the data in statement II alone are not sufficient in answer the question.
B’s rank from top=11th
C’s rank from bottom is 16th so, from top= 30+1-16= 15th
So, A’s rank from top in the class= 13th
Q9. बिंदु B के सन्दर्भ में बिंदु Y किस दिशा में है?  
I. बिंदु A, बिंदु B के पूर्व में है और बिंदु X के उत्तर में है। बिंदु Y, बिंदु X के उत्तर-पश्चिम में है। 
II. बिंदु X, बिंदु B के पूर्व में है और बिंदु A उत्तर में है। बिंदु Y, बिंदु X उत्तर में है।
यदि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है। 
 यदि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
यदि या तो कथन I में डाटा अकेले या कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
यदि दोनों कथनों I और II में डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
यदि दोनों कथनों I और II में डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।.
Solution:
Reasoning Quiz for Canara PO Exam: 5th December 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
Q10. A, B, C, D और E में से सबसे छोटा कौन है?  
I. B, E से लंबा है लेकिन वह सभी में सबसे लंबा नहीं है। 
II. C, D और E से लंबा है। C, A और B से लंबा नहीं है।
यदि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है। 
यदि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
यदि या तो कथन I में डाटा अकेले या कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
यदि दोनों कथनों I और II में डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
यदि दोनों कथनों I और II में डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।.
Solution:
if the data in both the statements I and II are together necessary to answer the question.
After combining both statements I and II- Either D or E is the shortest.
A>B>C>D/E>D/E
Q11. चीन को भारत की वृद्धि, विकास कार्य के बारे में, 'शांत रहना' चाहिए: चीनी मीडिया उपरोक्त कथन से निम्नलिखित में से क्या अनुमान लगाया जा सकता है?
(I)भारत का विकास देख कर चीन को शांत रहना चाहिए। भारत से प्रतिस्पर्धा करने के लिए, चीन अधिक प्रभावी विकास रणनीति पर काम करना शुरू कर सकता है।
(II)चीनी मीडिया भारत की कुछ कमजोरियों को संबोधित कर रहा है और अपनी विनिर्माण क्षमता को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
(III)यह चीन के विदेशी निवेश की शुरुआत की पुनरावृत्ति है, इसका कारण यह है कि भारत के सफल होने की सम्भावना है।
केवल  (III)
केवल  (II)
केवल  (I)
(II) और (III) दोनों
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
In the above question we have to find which statement concluded from the given statement.
For I-This statement can be deduced from the given statement because it states that China should not react on India’s progress and should start working on effective growth strategy which is also mentioned in the given statement.
For II-It completely opposes the given statement as this statement states that Chinese media is addressing India’s weaknesses whereas given statement states that Chinese media told China should be calm seeing India’s rise.
For III-This statement cannot be concluded from the given statement because it is not clear from the given statement whether it is a part of China’s foreign policy to keep calm and support India’s success or not.
Directions (12-13).  निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में दो कथन क्रमांक I और II दिए गये हैं। दोनों कथनों के बीच कारण और प्रभाव का सम्बन्ध हो सकता है। ये दोनों कथन एक ही कारण के प्रभाव या स्वतंत्र कारण हो सकते हैं। ये कथन बिना किसी सम्बन्ध के स्वतन्त्र कारण हो सकते हैं। प्रत्येक प्रश्न में दोनों कथनों को पढ़कर उत्तर दीजिये-

Q12. कथन I: भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने नई पहल की है। इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा यूनिक सीरियल क्रमांक के वायलेट स्याही के विशेष पेनों की केंद्र की ओर से आपूर्ति की जा रही है।  कथन II: मतपत्र पर चिह्न लगाने के लिए विशेष पेन की आपूर्ति करने की ईसीआई की यह पहल शांतिपूर्ण मतदान सत्र, गोपनीयता का रखरखाव और निर्विवाद अनुदेश इत्यादि को सुनिश्चित करने में सक्षम है।
यदि कथन I कारण है और कथन II उसका प्रभाव है। 
यदि कथन II कारण है और कथन I उसका प्रभाव है।
यदि दोनों कथन I और II स्वतन्त्र कारण हैं। 
यदि दोनों कथन I और II स्वतन्त्र कारणों के प्रभाव हैं।
यदि दोनों कथन I और II किसी समान कारण के प्रभाव हैं। 
Solution:
In the above question it is clear that I will be the cause and II will be its effect as new initiative of ECI to provide special pens will be the reason or the cause and marking the ballot with special instrument will lead to peaceful poll session, maintenance of secrecy will be its effect.
Q13. कथन I: रशेल पहले से ही विश्व स्तरीय टीम के लिए विशिष्ट अंतर्दृष्टि और नेतृत्व लायेंगी और वह इस काम के लिए कुछ उत्साह लाएगी, क्योंकि वह फेसबुक में विश्व के कुछ सबसे दिलचस्प संचार अवसरों का प्रबंधन करेंगी।
कथन II: फेसबुक ने उबेर की पूर्व प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी रशेल व्हेटस्टोन को अपने कई प्लेटफार्म जैसे कि इन्स्टाग्राम, व्हाट्सएप और मैसेन्जर के लिए संचार के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है।
 यदि कथन I कारण है और कथन II उसका प्रभाव है। 
 यदि कथन II कारण है और कथन I उसका प्रभाव है।
 यदि दोनों कथन I और II स्वतन्त्र कारण हैं। 
 यदि दोनों कथन I और II स्वतन्त्र कारणों के प्रभाव हैं।
 यदि दोनों कथन I और II किसी समान कारण के प्रभाव हैं। 
Solution:
In the above question it is clear that II will be the cause and I will be its effect as Facebook hired Rachel Whetstone as vice-president of communications will be the cause and Rachel will bring unique insight and her leadership will bring some excitement to the work ,communications opportunities in Facebook will be its effect.
Q14. अमेरिकी परिवहन सुरक्षा प्रशासन ने सोमवार को कहा कि उसने सऊदी अरब एयरलायंस पर प्रतिबंधों के तहत अंतिम वाहक, यूएस-प्रतिबंधित उड़ानों पर लैपटॉप जैसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों को लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध हटा लिया है।
दिए गए कथन से निम्नलिखित में से क्या अनुमान लगाया जा सकता है?
(I)अमेरिकी अधिकारियों ने पहले लैपटॉप और अन्य बड़े इलेक्ट्रॉनिक गियर ले जाने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया था।
(II)अमेरिकी अधिकारियों ने लैपटॉप पर प्रतिबंध को विस्तारित करने के बजाय सभी एयरलाइंस के लिए नई सुरक्षा आवश्यकताओं की घोषणा की है और चूँकि एयरलाइनस ने सुरक्षा को बढ़ा दिया है, इसलिए एयरलाइनों से प्रतिबंध हटा लिया गया है। 
(III) यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी ने सुरक्षा उपायों के लिए विश्व में एयरलाइंस को एक संशोधित निर्देश जारी किया है। 
केवल (III)
केवल (II)
केवल (I)
 सभी (I), (II) और (III)
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
For I- This statement can be inferred from the given statement because it is given that US Security Administration had lifted a ban on passengers carrying large electronics like laptops so it is clear that US officials had earlier imposed restrictions on passengers carrying laptops.
For II- This statement cannot be inferred from the given statement because nothing is mentioned in the given statement about the new security requirements announced by US officials.
For III- This statement also cannot be inferred from the given statement because it is nowhere mentioned about the revised directive to airlines issued by US Department of Homeland Security.
Q15. मायावती ने कहा- "यदि सत्ताधारी पार्टी मुझे बोलने नहीं दे रही है, तो मेरा इस्तीफा देना बेहतर होगा," जिसके बाद उन्होंने राज्यसभा में अपना इस्तीफा दे दिया।
मायावती के इस्तीफे का संभावित कारण क्या हो सकता है?
(I) दलित नेता मायावती अप्रैल में आगामी द्विवार्षिक चुनाव में किसी भी सीट पर नहीं जीत पाएंगी।
(II) कथित दलित अत्याचारों पर अपना भाषण पूरा न कर पाने के कारण राज्य सभा में हंगामे के एक घंटे बाद बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने संसद से इस्तीफा दे दिया।
(III)इस्तीफे की धमकी देकर मायावती कुर्सी का अपमान करना चाहती हैं।
केवल (III)
केवल (II) और (I)
 सभी (III), (I) और (II)
(II) और (III) दोनों
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
For I- This statement could not be the possible reason of the resignation of Mayawati because it is not sure that Mayawati will not get any seat in the upcoming biennial polls and quote of Mayawati also clarifies the fact that ruling party did not give her a chance to speak and that is the reason of her resignation.
For II- This statement could be the possible reason of the resignation of Mayawati because it clearly states that she was not being allowed time to complete her speech on alleged Dalit atrocities which is also mentioned in the given statement.
For III- This statement also could not be the possible reason of the resignation of Mayawati because it is not mentioned in the given statement whether she wanted to insult the chair by threatening to resign or not.
               



You may also like to Read:

    Reasoning Quiz for Canara PO Exam: 5th December 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1       Reasoning Quiz for Canara PO Exam: 5th December 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1         

Print Friendly and PDF

Reasoning Quiz for Canara PO Exam: 5th December 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1