Topic: Puzzle, Coding-Decoding, Syllogism
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
सात व्यक्ति, अर्थात् P, Q, R, S, T, U और V एक सप्ताह के अलग-अलग दिनों में सोमवार से रविवार तक मॉल जाते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि उसी क्रम में हों। सभी व्यक्ति अलग-अलग रंगों को पसंद करते हैं अर्थात् लाल, नीला, काला, हरा, पीला, नारंगी और सफेद जो समान क्रम में नहीं है।
R बृहस्पतिवार को जाता है और काले रंग को पसंद करता है। R और नारंगी रंग को पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच दो व्यक्ति जाते हैं। P और T के मध्य तीन व्यक्ति जाते हैं, T जो सफेद रंग पसंद करता हैं। P नारंगी रंग पसंद नहीं करता है। सफेद रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, काला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति से पहले जाता है। T सोमवार को नहीं जाता है। S, लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक बाद जाता है। V और U के बीच दो व्यक्ति जाते हैं, U जो पीला रंग पसंद करता हैं। P हरा रंग पसंद नहीं करता है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति लाल रंग पसंद करता है?
(a) Q
(b) R
(c) T
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा रंग S द्वारा पसंद किया जाता है?
(a) नारंगी
(b) हरा
(c) नीला
(d) सफ़ेद
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजन सत्य है?
(a) सोमवार – P-पीला
(b) मंगलवार -U-नारंगी
(c) शुक्रवार -V-हरा
(d) बुधवार -Q-लाल
(e) कोई सत्य नहीं है
Q4. पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक समूह बनाते है, इनमें से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) U-काला
(b) R-हरा
(c) Q-पीला
(d) S-काला
(e) P-लाल
Q5. निम्नलिखित में से कौन शनिवार को जाता है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
(e) T
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘culture money brain’ को ‘cl nk jo’ के रूप में लिखा जाता है,
‘India increase hope’ को ‘ha rs da’ के रूप में लिखा जाता है,
‘brain hope India’ को ‘rs cl da’ के रूप में लिखा जाता है
‘culture brain India’ को ‘cl jo da’ के रूप में लिखा जाता है.
Q6. दी गई कूट भाषा में ‘brain hope’ को क्या लिखा जाता है?
(a) cl fa
(a) cl fa
(b) cl rs
(c) da fa
(d) cl da
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दी गई कूट भाषा में ‘increase’ का कूट क्या है?
(a) ha
(b) fa
(c) rs
(d) da
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. दी गई कूट भाषा में ‘India’ का कूट क्या है?
(a) ha
(b) fa
(c) rs
(d) da
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. दी गई कूट भाषा में ‘money culture’ का कूट क्या है?
(a) ha da
(b) nk jo
(c) rs da
(d) da fa
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. दी गई कूट भाषा में ‘brain game’ का कूट क्या है?
(a) cl sa
(b) fa jo
(c) rs sa
(d) sa ha
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): प्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भलें ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। निष्कर्षों को पढ़िए और निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में कौन-सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।
Q11. कथन:
सभी सेब, लाल हैं
कुछ लाल, सफ़ेद हैं
कोई सेब, हरा नहीं है
निष्कर्ष
I: सभी सफ़ेद हरे कभी नहीं हो सकते
II: कुछ लाल, हरे नहीं हैं
Q12. कथन:
सभी नाइफ, शार्प है
कुछ शार्प, स्टील है
सभी स्टील, मेटल हैं
निष्कर्ष
I: कुछ मेटल, नाइफ है
II: कोई नाइफ, मेटल नहीं है
Q13. कथन:
कुछ रियल, हीरो हैं
सभी हीरो, सुपरहीरो हैं
कुछ सुपरहीरो, अमेजिंग हैं
निष्कर्ष
I. कुछ रियल, अमेजिंग हो सकते हैं
II. कुछ हीरो, रियल हो सकते हैं
Q14. कथन:
कोई आठ, नौ नहीं है
कुछ दस, ग्यारह हैं
कुछ नौ, दस हैं
निष्कर्ष
I. कुछ दस, आठ हो सकते हैं
II. सभी दस, नौ हो सकते हैं
Q15. कथन:
कुछ बेट, बॉल हैं
कोई बॉल, विकेट नहीं है
सभी विकेट, वुडन हैं
निष्कर्ष
I. कुछ वुडन, बेट नहीं हैं
II. सभी बेट, विकेट कभी नहीं हो सकते
Solutions:








 
																	
 Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 -11...
          Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 -11...
         Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 - 0...
          Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 - 0...
         Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 - 0...
          Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 - 0...
        








