Topic: Puzzle, Coding-Decoding, Series
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक व्यक्ति सोमवार से शनिवार तक की अवधि के दौरान विभिन्न टेस्ट अर्थात् P, Q, R, S, T और U खरीदता है, वह प्रत्येक दिन केवल एक टेस्ट खरीदता है. प्रत्येक दिन पर विभिन्न गेम अर्थात् लूडो, क्रिकेट, बैडमिंटन, हॉकी, टेनिस, रग्बी खेले गए. टेस्ट R कम से कम तीन टेस्ट पहले ख़रीदा गया और लूडो मंगलवार को खेला गया. बैडमिंटन शुक्रवार को खेला गया. टेस्ट U मंगलवार को खरीदा गया. Q और T दोनों टेस्ट कम से कम एक टेस्ट पहले खरीदा गया. टेस्ट S, टेस्ट R के ठीक बाद ख़रीदा गया. हॉकी सोमवार को नहीं खेला गया. टेस्ट T के बाद कम से कम चार टेस्ट ख़रीदे गए. टेनिस उस दिन खेला गया जिस दिन टेस्ट S खरीदा गया था. क्रिकेट उस दिन के ठीक बाद खेला गया जिस दिन टेस्ट Q ख़रीदा गया था.
Q1. टेस्ट S के बाद कितने टेस्ट ख़रीदे गए थे?
(a) 1
(b) 3
(c) 2
(d) 4
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. क्रिकेट किस दिन खेला गया था?
(a) शनिवार
(b) शुक्रवार
(c) सोमवार
(d) मंगलवार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. टेस्ट P किस दिन ख़रीदा गया?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) शुक्रवार
(e) शनिवार
Q4. रग्बी निम्नलिखित में से किस दिन खेला गया था?
(a) शनिवार
(b) शुक्रवार
(c) मंगलवार
(d) सोमवार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा सयोंजन असत्य है?
(a) P- क्रिकेट
(b) R- हॉकी
(c) U- लूडो
(d) Q-टेनिस
(e) कोई नहीं
Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Cup the sports tour’ को ‘bx fe fm xp’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘The Football summer sports’ को ‘fm xp xe kx’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Cup sports award Football’ को ‘xi xe fm fe’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Seminar tour sports club’ को ‘dx bx lx fm’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
Q6. निम्नलिखित में से ‘sports’ के लिए कौन-सा कूट है?
(a) bx
(b) xe
(c) fe
(d) fm
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘xp’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) great
(b) Cup
(c) the
(d) sports
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से ‘word Cup’ का क्या कूट हो सकता है?
(a) fe fm
(b) fe kx
(c) fe xi
(d) fe zx
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से ‘Football’ को किस रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) fe
(b) xe
(c) xp
(d) xi
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से ‘seminar’ का कूट क्या होगा?
(a)dx
(b) xi
(c) lx
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
L 9 8 * S A & 2 T 9 G & V 5 H % @ Q E # 9 1 © E ∞ 2 $ U 7 Y 4 * O 7
Q11. परोक्त व्यवस्था में कितने ऐसे व्यंजन हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक संख्या और ठीक बाद एक स्वर है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q12. उपरोक्त व्यवस्था में कितने ऐसे वर्ण हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक प्रतीक और ठीक बाद एक संख्या हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q13. उपरोक्त व्यवस्था में दाएं छोर से दसवें तत्व के दाएं से छठा तत्व निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) E
(b) 7
(c) 4
(d) *
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. उपरोक्त व्यवस्था के बाएं छोर से दसवें तत्व के दाएं से चौथा निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) 5
(b) V
(c) H
(d) %
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. उपरोक्त व्यवस्था में से यदि सभी प्रतीक हटा दिए जाते हैं, तो दाएं छोर से पाँचवां तत्व कौन-सा होगा?
(a) I
(b) 4
(c) U
(d) Y
(e) 7
Solutions:


Solutions (11-15):
S11. Ans.(a)
Sol. no such arrangement;
S12. Ans.(d)
Sol. &V5; $I7; *O7;
S13. Ans.(c)
Sol. 4
S14. Ans.(a)
Sol. 5
S15. Ans.(e)
Sol. 7




Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 -11...
Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 - 0...
Bank of Baroda AO रीजनिंग क्विज 2023 - 0...


