Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz Based on IBPS PO...

Reasoning Quiz Based on IBPS PO Prelims

Reasoning Quiz Based on IBPS PO Prelims | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में, दिये गये कथन में विभिन्न तत्वों में संबंध दर्शाया गया है. कथनों का अनुसरण दो
निष्कर्षो द्वारा किया जाता है.उत्तर दीजिये

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न तो निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
Q1. कथन:                    Q
V = R < L > J A
निष्कर्ष:                        I. L > Q                                         II.
R
£ A
Q2.कथन:                     S
R > B = W, R ≥ D ≥ H
निष्कर्ष:                        I. R > W                                        II.
S
≥ D
Q3.कथन:                     S
R > B = W, R ≥ D ≥ H
निष्कर्ष:                        I. H
W
                                      II.
S > W


Q4.
कथन:                    L
≤ M ≤ N = P ≥ Q ≥ S = U
निष्कर्ष:                        I. N
U
                                        II.
P
≥ L
Q5. कथन:                    H
> K
≥ V = C, V >
M ≥ T
निष्कर्ष:                        I. H
M
                                       II.
V > T
Directions (6-7): निम्नलिखित जानकारी को सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिये गये
प्रश्नों का उत्तर दीजिये
:
G,J का पति है. F,E की ननद( sister-in-law)है, जो की J की पुत्री है. परिवार में तीन पुरुष सदस्य है. I,H का पिता है, जो F का पुत्र है.
Q6. J का H से क्या संबंध है?
(a) दादी
(b) माता
(c) पिता
(d) निर्धारित नहीं किया
जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. I,F से किस प्रकार
सम्बंधित है
?
(a) बहनोई
(b) पति
(c) पत्नी
(d) निर्धारित नहीं किया
जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (8-10): निम्नलिखित जानकारी को सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिये गये
प्रश्नों का उत्तर दीजिये
:
चार मित्र B,
C, D
तथा E  अलग-अलग व्यवसाय से
सम्बंधित है अर्थात
शिक्षक, वकील, डॉक्टर और इंजीनियर. उनके पास घरों की अलग-अलग
संख्या है
. शिक्षक के पास केवल डॉक्टर और इंजिनियर से अधिक घर है. D के पास घरो की
संख्या इनमे से केवल एक व्यक्ति से कम है
. C एक  इंजिनियर है. E के पास D से अधिक घर नहीं है
तथा सबसे कम घर नही है
.
Q8. इनमे से किसके पास
सबसे अधिक घर है
?
(a) वकील
(b) E
(c) D
(d) डॉक्टर
(e) निर्धारित नहीं किया
जा सकता
Q9. निम्नलिखित में से
कौन शिक्षक है
?
(a) B
(b) D
(c) या तो D या B
(d) E
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. E का क्या व्यवसाय है?
(a) शिक्षक
(b) वकील
(c) इंजिनियरयाडॉक्टर
(d) डॉक्टर
(e) इनमे से कोई नहीं
               
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिये गये
प्रश्नों का उत्तर दीजिये
:
आठ मित्र  A, B, C, D, E, F, G तथा H अलग-अलग कंपनियों में कार्य करते है, अर्थात प्यूमा,
नाइकी, आईबीएम, एडिडास, ध्वनि, टाइटन, वालमार्ट और मोटोरोला. यह अलग-अलग शहरों से
सम्बंधित है
, अर्थात लंदन, पेरिस, सिडनी, एथेंस, ब्रुसेल्स,
डरबन, रोम और बर्लिन, परन्तु आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो.
A,ब्रुसेल्ससे सम्बंधित है. जो नाइकी में कार्य करता है, वह सिडनी से सम्बंधित है. H,एडिडास में कार्य करता है तथा E लंदन से सम्बंधित
है
. वह जो आईबीएम में कार्य करता है,
पेरिस से सम्बंधित है
. B बर्लिन से सम्बंधित है तथा मोटोरोला में कार्य करता है. G डरबन से सम्बंधित है तथा वालमार्ट में कार्य
करता है
. D,टाइटन में कार्य करता है. A तथा D,एथेंस से सम्बंधित नहीं है तथा वे सोनी में कार्य नहीं
करते है
. C,पेरिस से सम्बंधित नहीं है.                                                                                                                                                     
Q11. निम्नलिखित में से D  किस शहर से सम्बंधित है?
(a) रोम
(b) पेरिस
(c) एथेंस
(d) बर्लिन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. वह जो प्यूमा से
सम्बंधित है वह इनमे से किस शहर से सम्बंधित है
?
(a) पेरिस
(b) ब्रुसेल्स
(c) बर्लिन
(d) एथेंस
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से
कौन एथेंस से सम्बंधित है
?
(a) C
(b) D
(c) H
(d) B
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. F निम्नलिखित में से किस
कंपनी में कार्य करता है
?
(a) सोनी
(b) नाइकी
(c) प्यूमा
(d) आईबीएम
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन
नाइकी में कार्य करता है?
(a) H
(b) A
(c) C
(d) D
(e) इनमे से कोई नहीं
Solutions
1. Ans.(a)
2. Ans.(a)
3. Ans.(d)
4. Ans.(e)
5. Ans.(b)
6. Ans.(a)
7. Ans.(b)
8. Ans.(a)
9. Ans.(b)
10. Ans.(d)
11. Ans.(a)
12. Ans.(b)
13. Ans.(c)
14. Ans.(d)
15. Ans.(c)
 Reasoning Quiz Based on IBPS PO Prelims | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Reasoning Quiz Based on IBPS PO Prelims | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Quiz Based on IBPS PO Prelims | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Reasoning Quiz Based on IBPS PO Prelims | Latest Hindi Banking jobs_7.1