प्रिय पाठको,
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘committee to analysis exams’ को ‘es fr re pt’ लिखा गया है,
‘analysis gathering in evening’ को ‘ch ba mo fr’ लिखा गया है,
‘gathering to nominate persons’ को ‘re dv ch gi’ लिखा गया है और
‘nominate chairman in analysis’ को ‘mo gi fr yu’ लिखा गया है.
1. एक निश्चित कूट भाषा में ‘evening’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) mo
(b) yu
(c) ch
(d) दिए गए विकल्पों से भिन्न
(e) ba
2. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘pt’ से क्या तात्पर्य है?
(a) nominate
(b) या तो ‘exams’ या ‘committee’
(c) evening
(d) analysis
(e) या तो ‘for’ या ‘persons’
3. एक निश्चित कूट भाषा में ‘analysis call’ को किस प्रकार कोडित किया जायेगा?
(a) dv iq
(b) iq gi
(c) iq fr
(d) gi es
(e) fr dv
4. एक निश्चित कूट भाषा में ‘to’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) mo
(b) fr
(c) gi
(d) dv
(e) re
5. यदि कूट भाषा में ‘nominate new persons’ को ‘dv wz gi’ के रूप में कोडित किया गया है, तो ‘new chairman gathering’ को किस प्रकार कोडित किया जायेगा?
(a) wz ch es
(b) ch wz yu
(c) yu mo wz
(d) fr es wz
(e) ch yu fr
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में ‘milk is very tasty’ को ‘ta la ja sa’ लिखा गया है, ‘tea is black’ को ‘ha ja ka’ और ‘sweet milk and tea’ को ‘ha pa sa ra’ लिखा गया है.
Q6. ‘milk’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) ja
(b) la
(c) sa
(d) pa
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. ‘black tea’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) ha ja
(b) ka ha
(c) pa ha
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से किसे ‘ta’ के रूप में कोडित किया गया है?
(a) very
(b) sweet
(c) या तो tasty या very
(d) black
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. ‘black’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) ra
(b) pa
(c) या तो sa या ka
(d) ka
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. ‘ja’ कोड है-
(a) milk
(b) and
(c) is
(d) tasty
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
‘economy search not money’ को ‘ka la ho ga’ लिखा गया है,
‘demand and sound economy’ को ‘mo ta pa ka’ लिखा गया है,
‘money more only part’ को ‘zi la ne ki’ लिखा गया है और
‘demand more sound economy’ को ‘zi mo ka ta’ लिखा गया है.
Q11. एक निश्चित कूट भाषा में ‘and’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) mo
(b) ta
(c) pa
(d) ka
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. एक निश्चित कूट भाषा में ‘sound’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) केवल ta
(b) केवल mo
(c) या तो pa या mo
(d) केवल pa
(e) या तो mo या ta
Q13. एक निश्चित कूट भाषा में ‘part only more’ के लिए संभावित कोड़ क्या है?
(a) ne ki zi
(b) mo zi ne
(c) ki ne mo
(d) mo zi ki
(e) xi ka ta
Q14. एक निश्चित कूट भाषा में ‘more money’ के लिए संभावित कोड़ क्या है?
(a) la ne
(b) ga la
(c)zi ka
(d) zi ki
(e) la zi
Q15. एक निश्चित कूट भाषा में ‘economy’ के लिए क्या कोड दिया गया है?
(a) ta
(b) ka
(c) या तो ta या ka
(d) zi
(e)mo