1.कथन:
सभी पंखे बिजली हैं.
कुछ बिजली ट्यूब हैं.
सभी ट्यूब कूलर हैं.
कुछ कूलर तार हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ कूलर बिजली हैं.
II. कुछ कूलर पंखे हैं.
III. कुछ तार बिजली हैं.
IV. कुछ बिजली पंखे हैं.
(a) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(b) केवल I, III और IV अनुसरण करते हैं
(c) केवल I और IV अनुसरण करते हैं
(d) केवल II, III और IV अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
2.कथन:
कुछ अनुसरण करने वाली चीटियाँ हैं.
कुछ चीटियाँ बन्दर हैं.
सभी बन्दर भालू हैं.
सभी भालू चमगादड़ हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ भालू अनुसरण करने वाले हैं.
II. कुछ चमगादड़ चीटियाँ हैं.
III. कुछ भालू चीटियाँ हैं.
IV. कुछ चमगादड़ बन्दर हैं.
(a) केवल I, II और III अनुसरण करते हैं
(b) केवल II, III और IV अनुसरण करते हैं.
(c) केवल I, III और IV अनुसरण करते हैं.
(d) सभी अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
3.कथन:
सभी रंग गहरे हैं.
सभी गहरे सफेद हैं.
सभी सफ़ेद गुलाबी हैं.
सभी गुलाबी भूरे हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ भूरे सफ़ेद हैं.
II. सभी गहरे गुलाबी हैं.
III. कुछ गुलाबी रंग हैं.
IV. सभी रंग भूरे हैं.
(a) केवल I ,II और III अनुसरण करते हैं
(b) केवल I, II और IV अनुसरण करते हैं
(c) केवल II, III और IV अनुसरण करते हैं
(d) सभी अनुसरण करते हैं
(e)इनमें से कोई नहीं
4.कथन:
कुछ मीठे समोसे हैं.
कुछ समोसे रसगुल्ले हैं.
कुछ रसगुल्ले कुल्फी हैं.
कुछ कुल्फी आइस-क्रीम हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ आइस-क्रीम समोसे हैं.
II. कोई आइस-क्रीम समोसा नहीं है.
III. कुछ कुल्फी मिठाई हैं.
IV कोई कुल्फी मिठाई नहीं है.
(a) केवल या तो I या II अनुसरण करता है
(b) केवल या तो III या IV अनुसरण करता है
(c) केवल या तो I या II और या तो III या IV अनुसरण करते हैं
(d) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
5.कथनं:
सभी सेब केले हैं.
कोई केला नारियल नहीं है.
कुछ नारियल अमरुद हैं.
सभी अमरुद नींबू हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ नींबू नारियल हैं
II. कुछ केले सेब हैं
III.कुछ अमरुद केले हैं
IV कुछ नारियल सेब हैं
(a)कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) केवल IV अनुसरण करता है
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
आठ पुरुष मित्र अर्थात A, B, C, D, M, N, O और P एक वर्गाकार खाने की मेज के चारों ओर बैठे हैं, इस प्रकार कि उनमें से चार जो कोनों पर बैठे हैं उनका मुख केंद्र से बाहर की ओर है और उनमें से चार जो मेज की भुजाओं के मध्य में बैठे हैं वे मेज की अंदर की ओर मुख किए हुए हैं. वे सभी अपनी महिला मित्रों से विवाहित हैं अर्थात I, J, K, L, Q, R, S और T लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो. N उस मित्र के दाएं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसका विवाह S से हुआ है. जिसका विवाह J से हुआ है और जिसका विवाह R से हुआ है वे एक दूसरे के विपरीत में बैठे हैं और एक ही दिशा में मुख करके बैठे हैं. M, D, जिसका विवाह Q से हुआ है, उसके दाएं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है. O, M के बाएँ ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है और C के विपरीत में बैठा है जिसका विवाह K से हुआ है. P और N के मध्य दो मित्र बैठे हैं. जिसका विवाह L से हुआ है वह O, जो की S का पति है, उसके बाएँ ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है. B, A के बाएँ ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है और इसका विवाह J से हुआ है और दोनों समान दिशा में मुख किए हुए है. I का विवाह उस पुरुष मित्र से हुआ है जिसका मुख अंदर की ओर है लेकिन वह N नहीं है.
Q6. निम्नलिखित में से किसका विवाह L से हुआ है?
(a) M
(b) N
(c) A
(d) P
(e) B
Q7. निम्नलिखित में से कौन D के बाएँ ओर से दूसरे स्थान पर बैठने वाले की पत्नी है?
(a) I
(b) S
(c) R
(d) Q
(e)इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन I का पति है?
(a) A
(b) M
(c) C
(d) N
(e) B
Q9. निम्नलिखित में से पति और पत्नी का कौन सा संयोजन गलत है?
(a) A-I
(b) D-Q
(c) C-S
(d) P-L
(e) सभी सही है
Q10. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह से सम्बंधित है, उस एक को ज्ञात कीजिए जो उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) A
(b) T
(c) D
(d) L
(e) B
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर देने के लिए नीचे दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए. एक निश्चित कूट भाषा में:-
“Earth Star Moon” is written as- Z4@ L4@ V5&
“Mars Venus Mercury” is written as- V5& Z4@ V7&
“Jupiter Sun Saturn” is written as- F7& Z6@ F3&
Q11. “NUMBER” को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा?
(a) A8@
(b)Z6&
(c)F6@
(d)F8&
(e)B6@
Q12. ‘MIGRATED’ के लिए क्या कूट होगा?
(a) R8@
(b) F6&
(c) D4&
(d) R6&
(e) R6@
Q13. ‘LAPTOP’ के लिए क्या कूट होगा?
(a) Z4@
(b) Z6@
(c)V8&
(d) B7&
(e) L5@
Q14. ‘PHONE’ के लिए क्या कूट होगा?
(a) P4@
(b) U6@
(c)V9&
(d) O7&
(e) L5&
Q15. ‘ASTEROIDS’ के लिए क्या कूट होगा?
(a) P5&
(b) Z9&
(c)K9&
(d) O8@
(e) M5@