सात संस्थान P, Q, R, S, T, U और V सात विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्रदान करते हैं, अर्थात इंजीनियरिंग, नेट, कैट, एसएससी, बैंकिंग, मेडिकल और टीईटी, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो, प्रत्येक संस्थान में सोमवार से रविवार तक एक दिन का अवकाश होता है, लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो. दो संस्थानों का एक ही दिन अवकाश नहीं होता है.
संस्थान R नेट के लिए कोचिंग प्रदान करता है और न तो शुक्रवार को न ही बुधवार को अवकाश होता है.
संस्थान S इंजीनियरिंग के लिए कोचिंग प्रदान करता है, और गुरुवार को इसका अवकाश होता है.
संस्थान T और U बैंकिंग के लिए कोचिंग नहीं देते हैं और इनमें से किसी का भी बुधवार को अवकाश नहीं रहता है.
संस्थान Q एसएससी के लिए कोचिंग प्रदान करता है और रविवार को बंद रहता है.
जो मेडिकल के लिए कोचिंग प्रदान करता है उसका मंगलवार को अवकाश रहता है.
संस्थान V टीईटी के लिए कोचिंग प्रदान करता है और सोमवार को बंद रहता है.
संस्थान T कैट के लिए कोचिंग प्रदान नहीं करता है.
Q1.संस्थान R का निम्नलिखित में से किस दिन अवकाश रहता है?
(a) रविवार
(b) सोमवार
(c) मंगलवार
(d) शनिवार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2.निम्नलिखित में से कौन सा संस्थान बैंकिंग के लिए कोचिंग प्रदान करता है?
(a) P
(b) T
(c) U
(d) T या U
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3.निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सही है ?
(a) बुधवार — Q — एसएससी
(b) बुधवार — Q — बैंकिंग
(c) शुक्रवार — U — कैट
(d) गुरुवार — S— मेडिकल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4.निम्नलिखित में से कौन सा संस्थान मेडिकल के लिए कोचिंग प्रदान करता है?
(a) P
(b) U
(c) T
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से किस दिन संस्थान U का अवकाश रहता है?
(a) मंगलवार
(b) बुधवार
(c) रविवार
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित दिए गए प्रश्नों में, कथनों में भिन्न तत्वों के बीच सम्बन्ध दर्शाया गया है. कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं. उत्तर दीजिए
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सही है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सही है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II सही है .
(d) यदि ना तो निष्कर्ष I न ही II सही है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सही हैं.
Question (6-7)
कथन: Q ≥ P = R ≥ N < G ≥ E > S
Q6. निष्कर्ष:
I. Q ≥ N
II. R > E
Q7. निष्कर्ष:
I. G > P
II. S < R
Q8. कथन :
B = Y ≥ D < W < M ≤ N
निष्कर्ष :
I. M > Y
II. D < N
Question (9-10):
कथन:
J < X ≤ V > U = W < L < P = T
Q9. निष्कर्ष :
I. P > U
II. W < V
Q10. निष्कर्ष :
I. J < W
II. T > U
Directions (11-15): निम्नलिखित व्यवस्था को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
K 2 8 % P # B 3 H $ G T I A Y E £ ⋆ 4 9 L U @ 7 C U
Q11. यदि उपरोक्त व्यवस्था में सभी चिन्हों को छोड़ दिया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सा दाएं अंत से दसवां होगा?
(a) A
(b) Y
(c) 9
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. उपरोक्त व्यवस्था में कितने ऐसे व्यंजन हैं जिनके ठीक पहले एक चिन्ह नहीं है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q13. उपरोक्त व्यवस्था में कितने ऐसे अक्षर हैं जिनके ठीक बाद में एक संख्या है?
(a)एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. उपरोक्त व्यवस्था में कितने ऐसे चिन्ह हैं जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक व्यंजन नहीं है परन्तु ठीक बाद में एक स्वर है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. उपरोक्त दी गए श्रृंखला में बाएँ से तेहरवें के बाएँ से चौथा तत्व है?
(a) N
(b) ⋆
(c) L
(d) K
(e) H