Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions In Hindi for IBPS...

Reasoning Questions In Hindi for IBPS Clerk Prelims 2017

प्रिय पाठको,

 Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2017
Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है.  reasoning question for bank examsके लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें. 
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति S, T, U, V, W, X, Y, और Z एक आठ मंजिला ईमारत में अलग-अलग तल पर रहते है जिसमे भूतल की संख्या-1 है और उस से उपर के तल की संख्या 2 है और इसी प्रकार. इन सभी के जन्मदिन अलग-अलग महीने में आते है अर्थात. अगस्त, मई, सितंबर, नवंबर, जुलाई, दिसंबर, जून और अक्टूबर परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
Y एक विषम संख्या वाले तल पर, V के ठीक उपर रहता है.  चार व्यक्ति, दिसम्बर में जन्मदिन वाले व्यक्ति तथा नवम्बर में जन्मदिन वाले व्यक्ति के मध्य रहते है. वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन दिसम्बर में है वह, नवम्बर में जन्मदिन वाले व्यक्ति के उपर तल पर रहता है. T, Z  के ठीक उपर रहता है. V का जन्मदिन अगस्त में नहीं आता है. U और अक्टूबर में जन्मदिन वाले व्यक्ति के मध्य स्थित तलो की संख्या तीन से कम है. S एक सम संख्या वाले तल पर, चौथे तल से उपर रहता है.  दो व्यक्ति S और जुलाई में जन्मदिन वाले व्यक्ति के मध्य स्थित तल पर रहते है. चार व्यक्ति, U और X के मध्य रहते है. U, X के उपर सम संख्या वाले तल पर रहता है.  वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन मई में है एक विषम संख्या वाले तल पर रहता है, जोकि जुलाई में जन्मदिन वाले व्यक्ति के उपर तल पर तथा S के नीचे तल पर रहता है. वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन जुलाई में है और S के बीच में तलो की संख्या, मई में जन्मदिन वाले व्यक्ति और U के बीच में तलो की संख्या से 2 अधिक है. T का जन्मदिन मई में नहीं है. जून और अक्टूबर के महीने जन्मदिन वाले व्यक्तियों के मध्य उतने ही व्यक्ति रहते है जितने मई और T के मध्य रहते है.  वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन जून में है, अक्टूबर में जन्मदिन वाले व्यक्ति के उपर तल पर रहता है और सम संख्या वाले तल पर रहता है और आठवें तल से नीचे रहता है परन्तु चौथे तल पर नहीं रहता है. Y का जन्मदिन जुलाई में नहीं आता है.
Q1.V का जन्मदिन निम्न में से किस महीने में आता है?
(a) जुलाई
(b) अक्टूबर
(c) नवंबर
(d) सितंबर
(e) इनमे से कोई नहीं 
Q2. T का जन्म किस महीने में हुआ था?
(a) जून
(b) जुलाई
(c) अक्टूबर
(d) नवम्बर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. Z और S के मध्य कितने तल स्थित है?
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) पांच
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. S, निम्न में से किस तल पर रहता है? 
(a) पहले
(b) पांचवे
(c)  सातवें
(d) आठवें
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. किसी प्रकार S का संबंध W से है और Y का संबंध V से है, इसी प्रकार T किस से सम्बंधित होगा?
(a) Z
(b) Y
(c) V
(d) X
(e) इनमे से कोई नहीं 
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
एक निश्चित कूट भाषा में, 
‘banks take tougher steps’ को ‘GT#5  LS#7  ZF@4  ZT#5 ’ लिखा गया है 
‘ordinance to amend the’ को  ‘ SF#3  NE#5  LP@2  IF#9 ’ लिखा गया है
‘deal with specific stressed’ को ‘ GE@8  KD@8  RI@4  VM@4’ लिखा गया है
Q6. दी गयी कूट भाषा में ‘empowered’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) KE#9
(b) KE#81
(c) KE@9
(d) EK@9
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. दी गयी कूट भाषा में ‘banking regulation’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) ZH#7  VO@15
(b) YH#7  VO@10
(c) ZH#7  OO@10
(d) ZH#7  VO@10
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. दी गयी कूट भाषा में ‘tougher steps’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) LS#8  GT#5
(b) LS#7  GT#5
(c) LS#7  GT#10
(d) LS#17  GT#5
(e) None of these
Q9. दी गयी कूट भाषा में ‘financial year’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) RN#9  VS@4
(b) RM#9  VS@14
(c) RM#9  VS@4
(d) RM#19  VS@4
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. दी गयी कूट भाषा में ‘bankruptcy’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) ZZ@15
(b) ZX@10
(c)YZ@10
(d) ZZ@10
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-12): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
बिंदु F, बिंदु E के 10 मीटर दक्षिण में स्थित है. बिंदु G, बिंदु F के 3 मीटर पूर्व में स्थित है. बिंदु H, बिंदु G के 5 मीटर दक्षिण में स्थित है. बिंदु I, बिंदु H के 6 मीटर पश्चिम में स्थित है. बिंदु J, बिंदु I के 10 मीटर उत्तर में स्थित है. बिंदु K, बिंदु J के 6 मीटर पूर्व में स्थित है. बिंदु L, बिंदु K के 5 मीटर उत्तर में स्थित है.
Q11. यदि कोई बिंदु Z, J और K के बीच इस प्रकार स्थित है कि Z, बिंदु F के उत्तर-पश्चिम में स्थित है, तो E के सन्दर्भ में Z किस दिशा में स्थित है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण
(e) उत्तर-पश्चिम
Q12. यदि कोई बिंदु Y जोकि I और H के बीच में इस प्रकार स्थित है कि Y, बिंदु J के दक्षिण-पूर्व में स्थित है, तो बिंदु E के सन्दर्भ में Y किस दिशा में स्थित है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) उत्तर-पूर्व
Q13. एक निश्चित राशी को छ: व्यक्तियों– A, B, C, D, E और F में बांटा जाता है. B केवल A से अधिक राशी प्राप्त करता है. F, B से अधिक राशी प्राप्त करता है. F, C से कम राशी प्राप्त करता है. E, C से अधिक राशी प्राप्त करता है परन्तु सबसे अधिक राशी प्राप्त नहीं करता है. निम्नलिखित में से किसे दूसरी सबसे अधिक राशी प्राप्त हुई है?
(a) F
(b) A
(c) B
(d) C
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. दिए गए समीकरण में P > A साथ ही साथ T ≤ L निश्चित रूप से सत्य है, को स्थापित करने के क्रम में, निम्नलिखित में से क्या प्रश्नवाचक चिन्ह(?) के स्थान पर प्रयुक्त होगा?
P > L ? A ≥ N = T
(a) ≤
(b) >
(c) <
(d) ≥
(e) या तो ≤ या <
Q15. दिए गए समीकरण में B > N साथ ही साथ D ≤ L निश्चित रूप से सत्य है, को पूर्ण करने के क्रम में, निम्नलिखित में से क्या क्रमशः रिक्त स्थान पर प्रयुक्त होगा (समान क्रम में बायें से दायें)?
B _ L _ O _ N _ D
(a) =, =, ≥, ≥
(b) >, ≥, =, >
(c) >, <, =, ≤
(d) >, =, =, ≥
(e) >, =, ≥, >








Reasoning Questions In Hindi for IBPS Clerk Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1