Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions in Hindi for IBPS...

Reasoning Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017

प्रिय पाठको,

Reasoning Questions in Hindi for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains 2017

रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है.  Reasoning question for bank exams के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें. 

Directions (1-5): दिए गए प्रश्नों में एक प्रश्न और दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं. आपको यह निर्णय करना है कि कथन में दी गई सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं. दोनों कथनों को पढ़कर उत्तर दीजिये.
(a) यदि कथन I की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b)  यदि कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.

Q1. T का अंकल कौन है?
I. P, जोकि M का भाई और और T का पिता है.
II. M, S का पिता है. R, T की बहन की माता है.
Q2. निम्नलिखित A, B, C, D, E और F, में से कौन सबसे भारी है?
I. F, D से भारी है परन्तु A से हल्का है.
II. D, C और E से भारी है.
Q3. Black  के लिए क्या कोड दिया गया है?
I. “Black and white cow ” को – “sh th mh nh.” लिखा गया है  “All are white ground” को “th zx cv bh” लिखा गया है.
II.” Only cow are animal” को -” mh bh nx wq” लिखा गया है.
Q4. P किस प्रकार E से सम्बंधित है?
I. P, X का पुत्र है.E, X की पुत्री है.
II. E, P की एकलौती बहन X  का भाई है. E, Y का पुत्र है.
Q5. V, W, X, Y और Z एक रेखा में बैठे है. यदि Y रेखा के मध्य में बैठा है, तो कौन बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है? (सभी का मुख उत्तर की ओर है.)
I. Z, Y के ठीक दायें  बैठा है, परन्तु W के बायें बैठा है. X रेखा के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है.
II. X हमेशा रेखा के किसी अंतिम छोर पर बैठा है. न तो Y न ही W, X का निकटतम पडोसी है.
Directions (6-10): दिए गए प्रश्नों में एक प्रश्न और दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं. आपको यह निर्णय करना है कि कथन में दी गई सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं. दोनों कथनों को पढ़कर उत्तर दीजिये.
(a) यदि कथन I की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b)  यदि कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q6. निम्नलिखित A, B, C, D और E में से कौन सबसे लम्बा है?
I. A, B से लम्बा है. E सबसे लम्बा नहीं है.
II. C, A से लम्बा है. D सबसे लम्बा नहीं है.
Q7. D का ब्रदर इन लॉ कौन है?
I.M और Z, B का भाई है और E, Z की पत्नी है.
II.D, U की माता है और B के भाई की पत्नी है.
Q8. मोहित छुट्टियों के लिए वर्ष के किस महीने में विदेश गया था?
I. मोहित को ठीक से याद है कि वह साल की पहली छमाही में छुट्टियों के लिए गया था.
II. मोहित की पत्नी को ठीक से याद है कि वह छुट्टियों के लिए 31 मार्च के बाद परन्तु 1 मई से पहले गया था.
Q9.क्या P, M की मामी है?
I. A, P का पुत्र है. A, B का भाई है. B, C की पुत्री है. F, C की बहन है. M, F की पुत्री है.
II. D, M का पिता है. F, M की माता है. K, F का भाई है. K की दो संतान J और R है. P, K से विवाहित है.
Q10. निम्न V,W,X,Y और Z, एक सीधी रेखा में दक्षिण की ओर मुख करके बैठे है,  निम्न में से कौन रेखा के अंत में बैठा है?
I. W, V के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. Z, Y  का निकटतम पडोसी नहीं है.
II. V, Y से बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. W, X के ठीक दायें बैठा है.
Directions (11-15): दिए गए प्रश्नों में एक प्रश्न और दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं. आपको यह निर्णय करना है कि कथन में दी गई सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं. दोनों कथनों को पढ़कर उत्तर दीजिये.
(a) यदि कथन I की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b)  यदि कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q11. बिंदु B के सन्दर्भ में, बिंदु A किस दिशा में स्थित है?
I. बिंदु D, बिंदु A के पूर्व में स्थित है. बिंदु A, बिंदु F के दक्षिण में स्थित है.
II. बिंदु F, बिंदु B के उत्तर-पश्चिम में स्थित है. बिंदु D, बिंदु B के उत्तर में है.
Q12. समान सप्ताह के किस दिन सिद्धार्थ की परीक्षा अनुसूचित है (सोमवार, सप्ताह का पहला दिन है)?
I. सिद्धार्थ को ठीक से याद है कि उसकी परीक्षा समान सप्ताह में मंगलवार के बाद परन्तु गुरुवार से पूर्व अनुसूचित है.
II. सिद्धार्थ के पिता को ठीक से याद है कि सिद्धार्थ की परीक्षा सप्ताह के तीसरे दिन अनुसूचित है.
Q13. शुभ्रा ने परीक्षा में कितने अंक प्राप्त किये है? (अधिकतम अंक 20)
I. शुभ्रा ने दो-अंको के अंक प्राप्त किये है. उसके अंक दशमलव में नहीं है.
II. शुभ्रा ने परीक्षा में 9 से अधिक अंक प्राप्त किये है.
Q14. P, Q, R, S और T एक वृत्त में केंद्र की ओर मुख करके है. निम्नलिखित में से कौन P के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है?
I. R, T के ठीक बायें बैठा है और S के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है.
II. Q, S के ठीक दायें बैठा है और P के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है.
Q15. पांच मित्र एक वृत्त में केंद्र की ओर मुख करके बैठे है, निम्नलिखित में से कौन मनीषा के ठीक दायें बैठा है?
I. श्रेया, काजल और स्नेहा के ठीक मध्य बैठी है और राज, स्नेहा के ठीक दायें बैठा है.
II. मनीषा, काजल और राज के ठीक मध्य बैठी है और श्रेया, काजल के ठीक दायें बैठी है.