Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions in hindi for Syndicate...

Reasoning Questions in hindi for Syndicate Bank PO Exam 2017

प्रिय पाठको,

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam 2017
Reasoning Questions in hindi for Syndicate Bank PO Exam
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
कमल, रंजीत, विनय, विकास, रमेश, तरुण, रिंकू और रणू एक वर्गाकार मेज के चारो ओर एक दूसरे से समान दूरी पर बैठे हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों. उनमें से कुछ का मुख केंद्र कि ओर है और कुछ का मुख बहर कि ओर है(अर्थात केंद्र से विपरीत दिशा कि ओर)
नोट: समान दिशा का अर्थ है यदि एक का मुख केंद्र कि ओर है तो दूसरे का मुख भी केंद्र कि ओर होगा और इसके विपरीत. विपरीत दिशा का अर्थ है यदि एक व्यक्ति का मुख केंद्र कि ओर है तो दूसरे का मुख बहर कि ओर होगा और इसके विपरीत.



रमेश रिंकू के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. रिंकू का मुख केंद्र कि ओर है. रंजीत, रमेश के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. रमेश और रंजीत का मुख विपरीत दिशा कि ओर है. रंजित के निकटम पडोसी का मुख केंद्र कि ओर है. विनय, रंजीत के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. रणू, विनय के ठीक बाएं बैठी है. कमल, विकास के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. विकास रंजीत के समान दिशा कि ओर मुख करके बैठा है. विकास, रिंकू का निकटतम पडोसी नहीं है. रमेश के निकटतम पडोसी का मुख विपरीत दिशा कि ओर है (अर्थात विपरीत दिशा का अर्थ है यदि एक पडोसी का मुख केंद्र कि ओर है तो दूसरे का मुख बाहर कि ओर होगा और इसके विपरीत).


Q1. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, आपकी ज्ञात करना है कि निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) रणू
(b) रंजीत
(c) विनय
(d) कमल
(e) विकास


Q2. निम्नलिखित में से कौन रणू के बाएं से दूसरे स्थान पर कौन है?
(a) रिंकू
(b) रंजीत
(c) तरुण
(d) दिए गये विकल्पों से अन्य
(e) विनय


Q3. निम्नलिखित में से कौन सा दी गई बैठक व्यवस्था के आधार पर तरुण के संदर्भ में सही है?
(a) रणू कोई एक निकटतम पडोसी है
(b) तरुण, रमेश के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है
(c) तरुण का मुख केंद्र कि ओर है
(d) तरुण और रिंकू के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं.
(e) तरुण और कमल के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है


Q4. कमल के संदर्भ में विनय का क्या स्थान है?
(a) बाएं से दूसरा
(b) दायें से दूसरा
(c) दायें से तीसरा
(d) बाएं से तीसरा
(e) बाएं से चौथा


Q5. दी गई व्यवस्था में कितने व्यक्तियों का मुख बाहर कि ओर है?
(a) तीन                  
(b) दो
(c) चार
(d) पांच                    
(e) एक




Directions (6 – 10): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दिए गये तीन अंक वाली पांच संख्याओं पर आधारित हैं:
369 717 922 625 434


Q6. यदि सभी तीन संख्याओं को बाएं से दायें बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो निम्नलिखत में से कौन सा मध्य संख्या के पहले और अंतिम अंक का योग होगा?
(a) 16
(b) 11
(c) 27
(d) 49
(e) 18


Q7. यदि प्रत्येक संख्या के पहले और तीसरे अंक के स्थान को आपस में बदल दिया जाए तो दूसरी सबसे छोटी संख्या के सभी अंकों का गुणनफल क्या होगा?
(a) 13
(b) 56
(c) 99
(d) 48
(e) 25


Q8. यदि प्रत्येक संख्या में से एक घटा दिया जाए और प्रत्येक सम संख्या में दो जोड़ा जाए तो निर्मित संख्या में से सबसे छोटी संख्या के तीसरे और पहले अंक के मध्य कितना अंतर होगा?
(a) शून्य
(b) 6
(c) 4
(d) 2
(e) 5


Q9. यदि सबसे बड़ी संख्या के पहले अंक को सबसे छोटी संख्या के तीसरे अंक से विभाजित किया जाए तो परिणाम क्या होगा?
(a) 0.5
(b) 1
(c) 2
(d) 2.2
(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. यदि सभी संख्याओं में सभी अंकों को संख्या के भीतर बाएं से दायें घटते क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो निम्नलिखित में से कौन सा नयी व्यवस्था में दूसरा सबसे बड़ा अंक होगा?
(a) 369
(b) 717
(c) 922
(d) 625
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (11-14): नीचे दिए गये प्रश्नों में, चिन्ह ?, , *, % और # का प्रयोग नीचे दिए गए अर्थों के लिए किया गया है:
‘P * Q’ का अर्थ ‘P, Q से बड़ा नहीं है’.
‘P?Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से छोटा न ही उसके बराबर है’.
‘P#Q’ का अर्थ ‘P, Q से छोटा नहीं है’.
‘PQ’ का अर्थ ‘P न तो Q से बड़ा न ही उसके बराबर है’.
‘P%Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से छोटा न ही उसके बराबर है’.
अब प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, ज्ञात कीजिये कि दिए गए तीन निष्कर्षों I, II और III में से कौन सा निश्चित रूप से सत्य है.


Q11. कथन:D#K, K?T, T*M, M%J
निष्कर्ष:
I.   J?T
II.  J%T
III. D?T
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) केवल या तो I या II सत्य है
(d) केवल IV सत्य है
(e) केवल या तो I या II और III सत्य हैं


Q12. कथन:R?N, ND, D*J, J#B
निष्कर्ष:
I.   R?J
II.  J?N
III. B?D
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) केवल III सत्य है
(e) I और III सत्य है


Q13. कथन:WB, B%V, V*R, R?K
निष्कर्ष:
I.   KB
II.  R#B
III. V?W
(a) I और II सत्य है
(b) I और III सत्य हैं
(c) II और III सत्य हैं
(d) सभी I, II और III सत्य हैं
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q14. कथन:H*M, M#T, T?D, DR
निष्कर्ष:
I.   DM
II.  R?M
III. H*T
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) केवल III सत्य है
(e) I और II सत्य है


Q15. 42 विद्यार्थियों कि एक कक्षा में, जोसफ का स्थान शीर्ष से सोलहवां है. केविन जोसफ से सात स्थान नीचे है. नीचे से केविन का स्थान क्या है?
(a) 22वां
(b) 20वां
(c) 19वां
(d) 23वां
(e) 25वां



Reasoning Questions in hindi for Syndicate Bank PO Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1