Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
(i) A, B, C, D, E और F एक कक्षा में छ: विद्यार्थी हैं:
(ii) B और C, F से छोटे हैं लेकिन A से भारी हैं.
(iii) D, B से भारी है और C से लंबा है,
(iv) E, D से छोटा है लेकिन F से लंबा है.
(v) F, D से भारी है.
(vi) A, E से छोटा है लेकिन F से लंबा है.
(vii) A सबसे हल्का नहीं है. D, C से भारी है.
(viii) C सबसे छोटा नहीं है.
(ix) C केवल दो व्यक्तियों से छोटा है.
Q1. इनमें से सबसे हल्का कौन है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E
Q2. जब इन सभी को इनकी लंबाई के अनुसार घटते क्रम में लगाया जाता है तो शीर्ष से तीसरा कौन है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. कितना व्यक्ति A से छोटे हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सबसे भारी है?
(a) F
(b) B
(c) C
(d) E
(e) D
Q5. निम्नलिखित में से कौन सबसे छोटा है?
(a) E
(b) D
(c) C
(d) A
(e)B
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं प्रत्येक पंक्ति में पांच व्यक्ति बैठे हैं. पहली पंक्ति में, A, B, C, D और E बैठे हैं और उन सबका मुख उत्तर की ओर है. पंक्ति दो में, P, Q, R, S और T बैठे हैं और उन सभी का मुख दक्षिण की ओर है. दी गई बैठने कि व्यवस्था में पहली पंक्ति में बैठे प्रत्येक व्यक्ति का मुख दूसरी पंक्ति में बैठे व्यक्ति के सामने है.
B और E मके मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. E के निकटतम पडोसी का मुख T के सामने है. T किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. T और P के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. P का मुख C के सामने है. C के निकटतम पडोसी का मुख R के सामने है. Q किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. Q के निकटतम पडोसी का मुख A के सामने है. A, B के आसान्न नहीं बैठा है. S अंतिम दायें छोर पर बैठा है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन R के ठीक बाएं बैठा है?
(a) P
(b) Q
(c) S
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से किसका मुख D के सामने है?
(a) P
(b) Q
(c) S
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से किसका मुख उस व्यक्ति के सामने है जो E के ठीक दायें बैठा है?
(a) R
(b) P
(c) T
(d) Q
(e) S
Q9. निम्नलिखित चार में से पांच एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं. निम्नलिखित में से कौन सा इस समूह से अलग है?
(a) S
(b) B
(c) P
(d) R
(e) C
Q10. निम्नलिखित में से कौन B के ठीक बाएं बैठा है?
(a) कोई नहीं
(b) B
(c) A
(d) D
(e) C
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं. उनमें से कुछ का मुख केंद्र की ओर है और कुछ का मुख केंद्र से विपरीत ओर है.
F, B के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. F और A के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं. C, F के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. H, C के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. C के निकटतम पडोसी का मुख विपरीत दिशा कि ओर है ( विपरीत दिशा का अर्थ है यदि एक पडोसी का मुख केंद्र की ओर है तो दूसरे का मुख बाहर कि ओर होगा और इसके विपरीत). D, G के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. G, F के आसन्न नहीं बैठा है. E, D के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. H, G के ठीक दायें बैठा है और उन दोनों का मुख केंद्र के विपरीत ओर है. E और A का मुख समान दिशा की ओर है.
Q11. निम्नलिखित में से कौन B के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) E
(b) A
(c) H
(d) G
(e) C
Q12. निम्नलिखित में से कौन C के विपरीत बैठा है?
(a) G
(b) B
(c) D
(d) A
(e) F
Q13. निम्नलिखित में से कौन A के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) H
(b) E
(c) B
(d) D
(e) G
Q14. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं आपको दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करना है जो इस समूह से अलग है?
(a) G
(b) A
(c) D
(d) B
(e) F
Q15. C के दायें से गिनने पर H और C के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं
- More questions on Reasoning for Bank exam
- Reasoning ability study notes and tips
- SBI Clerk Mock Tests 2018