प्रिय पाठको,
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E, F, G और H आठ व्यक्ति है. यह सभी तीन अलग-अलग शहरों अर्थात दिल्ली, मुंबई और पटना की यात्रा करेंगे. प्रत्येक शहर की यात्रा कम से कम दो व्यक्तियों द्वारा की जायेगी परन्तु तीन से अधिक नहीं. प्रत्येक व्यक्ति यात्रा के लिए समान दिन पर अलग-अलग समय पर अर्थात. 1pm, 2pm, 3pm, 4pm, 5pm,6pm, 7pm और 8pm पर जायेगा परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
E, मुंबई के लिए केवल एक व्यक्ति के साथ जायेगा जो 5pm पर निकलेगा. कोई भी व्यक्ति दिल्ली के लिए 3pm पर या पहले नहीं जायेगा. D उस व्यक्ति के साथ जायेगा जो 4pm पर निकलेगा. E, 4pm पर नहीं जायेगा. E, B से पहले जायेगा परन्तु G के बाद जायेगा. कम से कम एक व्यक्ति A और D के मध्य जायेगा. B और G समान शहर के लिए जायेंगे परन्तु कोई भी दिल्ली के लिए नहीं जायेगा. H और B समान शहर के लिए जायेंगे. A, 8pm पर जायेगा. E, 3pm पर नहीं जायेगा. C, F से पहले नहीं जायेगा. कम से कम एक व्यक्ति E और B के मध्य जायेगा.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्तियों का समूह दिल्ली जाने वाले व्यक्तियों का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) B, G,F
(b) A, B, C
(c) D,F,A
(d) D, G, B
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2.निम्नलिखित में से कौन 2pm पर जायेगा?
(a) A
(b) G
(c) F
(d) D
(e) E
Q3. निम्नलिखित में से कौन 6pm पर जायेगा?
(a) A
(b) G
(c) F
(d) D
(e) E
Q4. C किस समय जायेगा?
(a) 1pm
(b) 2pm
(c) 3pm
(d) 4pm
(e) 5pm
Q5. निम्नलिखित में से कौन 1pm पर जायेगा?
(a) A
(b) G
(c) F
(d) D
(e) E
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
‘skill need to study’ को ‘ el ma oc ta’ लिखा गया है,
‘how to manage things’ को ‘ ta sx pa fa ’ लिखा गया है,
‘study the things new’ को ‘ec oc mt sx ’ लिखा गया है,
‘how old new book’ को ‘ pa mt ue la’ लिखा गया है,
Q6. एक निश्चित कूट भाषा में ‘old’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) pa
(b) mt
(c) ue
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) la
Q7. एक निश्चित कूट भाषा में ‘new’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) pa
(b) mt
(c) ue
(d) la
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. एक निश्चित कूट भाषा में ‘to’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) el
(b) ma
(c) oc
(d) ta
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9.एक निश्चित कूट भाषा में ‘old store’ के लिए संभावित कोड क्या है?
(a) ue ta
(b) ma ue
(c ) la oc
(d) rs ue
(e) la mt
Q10. एक निश्चित कूट भाषा में ‘manage’ को किस प्रकार कोडित किया जाता है?
(a) ta
(b) pa
(c) sx
(d) fa
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गए वर्णक्रम को केन्द्रित करते हुए निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
N O P Q R S T U V W X Y Z A B C D E F G H I J K L M
Q11.निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण दायें अंत से नौवे के दायें से तीसरे स्थान पर स्थित है?
(a) Z
(b) F
(c) I
(d) L
(e) H
Q12.निम्नलिखित में से कौन बायें से छठे के बायें से तीसरे स्थान पर स्थित है?
(a) S
(b) A
(c) I
(d) F
(e) P
Q13.निम्नलिखित में से कौन आपके बायें से तेरहवें वर्ण के दायें से पांचवे स्थान पर स्थित है?
(a) U
(b) E
(c) S
(d) Z
(e ) K
Q14.निम्नलिखित में से कौन बायें से तीसरे के दायें से पांचवे स्थान पर स्थित है?
(a) C
(b) Q
(c) K
(d) U
(e) A
Q15.निम्नलिखित में से कौन दायें से आठवे के दायें से चौथे स्थान पर स्थित है?
(a) J
(b) T
(c) X
(d) E
(e) P