Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims...

Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018 | 14th March

प्रिय पाठको,

Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018 | 14th March
Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ आठ कर्मचारी A, B, C, D, P, Q, R और S है. यह सभी अप्रैल, मई, जून और अक्टूबर के महीने में छुट्टी लेंगे. प्रत्येक महीने में वह 9 या 17 तारीख को छुट्टी लेंगे. केवल एक कर्मचारी प्रत्येक तारीख पर छुट्टी लेंगे.  
R, उस महीने में छुट्टी लेगा जिसमे केवल 30 दिन है. तीन कर्मचारी R और B के मध्य छुट्टी लेंगे. तीन कर्मचारी S और A के मध्य छुट्टी लेंगे. दो कर्मचारी S और B के मध्य छुट्टी लेंगे. दो कर्मचारी Q और A के मध्य छुट्टी लेंगे. तीन कर्मचारी C और Q के मध्य छुट्टी लेंगे. P, दिए गए किसी भी महीने में 17 तारीख को छुट्टी नहीं लेगा. P, अप्रैल और जून के महीने में छुट्टी नहीं लेगा. P, S के बाद छुट्टी लेगा.
Q1. निम्नलिखित में से कौन 9 अप्रैल को छुट्टी लेगा?   
(a) A
(b) Q
(c) R
(d) B
(e) S
Q2. कितने कर्मचारी D और P के मध्य छुट्टी लेंगे?   
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन 17 जून को छुट्टी लेगा?   
(a) R
(b) D
(c) S
(d) C
(e) A
Q4. यदि A का संबंध B से है और S का संबंध R से है, तो इसी प्रकार P किस से सम्बंधित होगा?   
(a) R
(b) D
(c) S
(d) C
(e) A
Q5. Q  निम्न में से किस तारीख पर छुट्टी लेगा?   
(a) 9 मई
(b) 9 अप्रैल
(c) 17 मई
(d) 17 अप्रैल
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6 – 10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
‘give me cash’ को ‘ve ka ro’ लिखा गया है,
‘cash for him; को ‘se ve di’ लिखा गया है,
‘for various matters’ को  ‘ba di la’ लिखा गया है और
‘matters to me’ को ‘ro ba yo’ लिखा गया है
6. ‘various’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) ba
(b) di
(c) la
(d) yo
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
7. ‘ro’ से क्या तात्पर्य है?
(a) me
(b) matters
(c) cash
(d) give
(e) या तो ‘to’ या ‘give’
8. ‘cash matters most’ के लिए कौन सा कोड प्रयुक्त है?
(a) ve ba yo
(b) ve se ba
(c) ba zi di
(d) ba ka zi
(e) ba fe ve
9. ‘give’ के लिए कौन सा कोड प्रयुक्त है?
(a) ve
(b) ka
(c) ro
(d) di
(e) या तो ‘di’ या ‘ro’
10. ‘to’ के लिए कौन सा कोड प्रयुक्त है?
(a) ba
(b) ro
(c) yo
(d) se
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Directions (11-15): Study the following sequence carefully and answer the questions given below:
M E 5 P B 2 A 7 K N 9 T R U 4 6 I J D F 1 Q 3 W 8 V I S Z 
Q11. उपरोक्त श्रृंखला में ऐसी कितनी संख्या है, जिनके प्रत्येक के ठीक पहले और ठीक बाद दोनों स्थान पर व्यंजन स्थित है?
(a) कोई नहीं 
(b) एक
(c) दो
(d) तीन 
(e) तीन से अधिक
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दायें अंत से चौथे के बायें से सातवें स्थान पर स्थित है?
(a) B
(b) 6
(c) 2
(d) I
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा अक्षर/ संख्या बायें अंत से उन्नीसवें से बायें से आठवें स्थान पर स्थित है?
(a) N
(b) T
(c) I
(d) D
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) WIQ
(b) PAE
(c) NR7
(d) 4JR
(e) D16
Q15. उपरोक्त श्रृंखला में ऐसे कितने स्वर है, जिनके प्रत्येक के ठीक पहले व्यंजन है और ठीक बाद स्वर है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक



                            Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018 | 14th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018 | 14th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018 | 14th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1