Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दिजिये:
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:
इनपुट: India 36 is 52 the 26 second 48 largest 82 producer 72
चरण I: largest 48 India 36 is 52 the 26 second 82 producer 72
चरण II: is 36 largest 48 India 52 the 26 second 82 producer 72
चरण III: producer 82 is 36 largest 48 India 52 the 26 second 72
चरण IV: the 72 producer 82 is 36 largest 48 India 52 26 second
चरण V: second 26 the 72 producer 82 is 36 largest 48 India 52
चरण VI: India 52 second 26 the 72 producer 82 is 36 largest 48
और चरण VI उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है.
ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
इनपुट: the 72 bill 92 has 38 been 42 passed 26 now 54
Q1. उपरोक्त व्यवस्था को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) सात
(e) छ:
Q2. किस चरण में तत्व ‘the 42 passed’ समान क्रम में पाया गया है?
(a) चरण I
(b) चरण II
(c) चरण III
(d) चरण IV
(e) चरण VI
Q3. व्यवस्थापन के बाद निम्नलिखित में से कौन सा चरण III होगा?
(a) been 92 has 54 now 72 bill 42 passed 26 38 the
(b) been 92 has 54 now 38 the 72 bill 42 passed 26
(c) been 92 has 54 now 38 bill the 72 42 passed 26
(d) been has 92 54 now 38 the 72 bill 42 passed 26
(e) been 92 has 54 now the 72 38 bill 42 passed 26
Q4. चरण IV में, निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दायें छोर से छठे के बाएं से दूसरा तत्व होगा?
(a) bill
(b) 72
(c) been
(d) 92
(e) has
Q5. चरण II में, ‘has’, ‘26’ से संबंधित है और ‘54’, ‘passed’ से संबंधित है. उसी प्रकार ‘now’ किस से संबंधित है?
(a) bill
(b) 92
(c) been
(d) 42
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ इंजिनियर A, B, C, D, E, F, G और H जिन्हें मार्च, जून, अगस्त और नवंबर के महीने में अपना प्रोजेक्ट जमा करना है लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों, प्रत्येक महीने में, प्रोजेक्ट 12वीं या 19वीं तारीख को प्रस्तुत किया जाएगा. दी गई तारीकों में एक तरीक पर एक विद्यार्थी प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेगा.
A अपना प्रोजेक्ट दिए गए महीनों में से किसी एक में 19वीं तारिख को प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेगा लेकिन मार्च को नहीं. A और H के मध्य एक विद्यार्थी बैठा है. H और B के मध्य तीन विद्यार्थी प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे. B और G के मध्य दो विद्यार्थी प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे. C और D के मध्य एक विद्यार्थी प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेगा. C, D से पहले प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेगा. E दिए गए महीने की 19वीं तारिख को प्रोजेक्ट नहीं प्रस्तुत करता है. C और A के मध्य उतने ही विद्यार्थी प्रोजेक्ट प्रस्तुत करते हैं जितने A और E के मध्य हैं.
Q6.निम्नलिखित में से कौन 19वीं नवम्बर को प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेगा?
(a) D
(b) F
(c) H
(d) G
(e) A
Q7. A और E के मध्य कितने विद्यार्थी प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. 12वीं जून को कौन प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेगा?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) E
Q9. यदि C, B से संबंधित है और G, H से संबंधित है, तो उसी प्रकार E निम्नलिखित में से किस्से संबंधित है?
(a) B
(b) F
(c) C
(d) D
(e) A
Q10. G निम्नलिखित में से कौन सी तारिख को प्रोजेक्ट प्रस्तुत करता है?
(a) 12वीं मार्च
(b) 12वीं जून
(c) 19वीं अगस्त
(d) 19वीं नवम्बर
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
पांच विद्यार्थी – A, B, C, D और E को RRB PO Preliminary examination में विभिन्न अंक प्राप्त हुए. A को D से अधिक अंक प्राप्त हुए लेकिन B के जितनी नहीं. E को D से कम अंक प्राप्त हुए लेकिन सबसे कम नहीं. वह व्यक्ति जिसे दूसरे सबसे अधिक अंक प्राप्त हुए हैं उसे 70 अंक प्राप्त हुए हैं. वह व्यक्ति जिसे दूसरे सबसे कम अंक प्राप्त हुए हैं उसे 40 अंक प्राप्त हुए हैं.
Q11. निम्नलिखित में से कौन से अंक D के अंक हो सकते हैं?
(a) 71
(b) 75
(c) 41
(d) 35
(e) 80
Q12. कितने विद्यार्थी को D से कम अंक प्राप्त हुए हैं?
(a) चार
(b) कोई नहीं
(c) दो
(d) तीन
(e) एक
Q13. दी गई जानकारी में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) E को केवल दो विद्यार्थीयों से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं
(b) C को D से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं
(c) कोई कथन सत्य नहीं है
(d) A को 50 अंक प्राप्त हुए हैं
(e) B को अधिकतम अंक प्राप्त हुए हैं
Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
बिंदु A, बिंदु B के 8मी दक्षिण में है. बिंदु G, बिंदु A के 4मी पूर्व में है. बिंदु H, बिंदु G के 4मी दक्षिण में है. बिंदु D, बिंदु H के 5मी पश्चिम में है. बिंदु C, बिंदु D के 8मी उत्तर में है. बिंदु K, बिंदु C के 5मी पूर्व में है. बिंदु L, बिंदु K के 4मी उत्तर में है.
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा बिंदु L के संदर्भ में बिंदु Dकी दिशा दर्शाता है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण
(e) उत्तर-पूर्व
Q15. बिंदु B बिंदु L से कितनी दूरी पर है?
(a) 5मी
(b) 4मी
(c) 6मी
(d) 3मी
(e) 7मी