Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for RRB PO and...

Reasoning Questions for RRB PO and Clerk Exam 2017

प्रिय पाठकों, 
New-Pattern-Reasoning-Questions-for-NICL-AO-Mains-Exam
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
दस मित्र अर्थात A, B, C, D, E, P, Q, R, S और T. वे सभी दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं, प्रत्येक पंक्ति में छ: कुर्सियां हैं. A, B, C, D, और E पंक्ति 1 में बैठे हैं, जिनका मुख दक्षिण की ओर है और P,Q,R,S और T पंक्ति 2 में बैठे हैं जिनका मुख उत्तर की ओर है. प्रत्येक पंक्ति में एक सीट खाली है. वे सभी विभिन्न विषय पढ़ रहे हैं अर्थात हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, कला, फ्रेंच, उर्दू, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर और इतिहास लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
वह व्यक्ति जो फ्रेंच पढता है वह P के विपरीत बैठा है. वह व्यकित जो हिंदी पढता है वह T के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. C किसी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. P और Q के निकट एक सीट खाली है. वह व्यक्ति जो अंग्रेजी पढता है वह पंक्ति के दायें चोर से दूसरे स्थान पर बैठा है. A का मुख खाली सीट के सामने है और D का मुख Q के सामने है. S और Q जिसका मुख संस्कृत पढने वाले के सामने नहीं है उनके मध्य तीन सीट हैं. T उस व्यक्ति के सामने बैठा है जो उर्दू पढता है जो पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है. E खाली सीट के ठीक दाए बैठा है. R का मुख खाली सीट के सामने है जो की A के दायें से दूसरे स्थान पर है. वह व्यक्ति जो संस्कृत पढता है वह उस व्यक्ति के सामने बैठा है अंग्रेजी पढने वाले के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है. फ्रेंच पढने वाले और संस्कृत पढने वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक सीट है. वह जो कंप्यूटर पढता है वह विज्ञान पढने वाले के ठीक दायें बैठा है. वह व्यक्ति जो विज्ञान पढता है वह B के नज़दीक बैठा है. वह व्यक्ति जो गणित पढता है उसका मुख उस व्यक्ति के सामने है जो खाली सीट के आसन्न बैठा है. वह व्यक्ति जो कला पढता है वह उस व्यक्ति के आसन्न बैठा है जिसका मुख फ्रेंच पढने वाले के सामने है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन उर्दू पढता है?
(a) C
(b) E
(c) R
(d) S
(e) B


Q2. निम्नलिखित में से किसका मुख उस व्यक्ति की और है जो फ्रेंच पढता है?
(a) A
(b) P
(c) Q
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन S के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) P
(b) Q
(c) T
(d) R
(e) कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन कंप्यूटर पढने वाले के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) A
(b) C
(c) R
(d) S
(e) B

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य सही है?
(a) A का मुख उस व्यक्ति के सामने हो जो गणित पढता है
(b) E खाली सीट के आसन्न बैठा है
(c) T अंग्रेजी पढता है
(d) R, P का निकटतम पडोसी नहीं है
(e) सभी सही हैं


Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
एक संस्थान छात्रों के लिए पत्राचार पाठ्यक्रम आयोजित करने जा रहा है. पाठ्यक्रम में सात विषय शामिल हैं, जैसे कि रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भौतिकी, जूलॉजी, अर्थशास्त्र, भूगोल और गणित, लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों. यह पाठ्यक्रम 2 जुलाई से 9 जुलाई तक चलता है. 
वनस्पति विज्ञान पहले दिन है. 3 जुलाई को रविवार होने के कारण छुट्टी है. भूगोल, गणित के विषय से ठीक पहले है. पाठ्क्रम रसायन विज्ञान के साथ ख़तम होता है. भौतिकी छुट्टी के तुरंत बाद है. अर्थशास्त्र और गणित के बीच एक दिन का अंतराल है. जूलॉजी और अर्थशास्त्र के बीच दो दिन का अंतर है. 

Q6. वनस्पति विज्ञान और अर्थशाश्त्र के मध्य कितने दिन का अंतर है? 
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. जूलॉजी निम्नलिखित में से किस तरीक को है? 
(a) 4 जुलाई
(b) 5 जुलाई
(c) 8 जुलाई
(d) 9 जुलाई
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से कौन सा विषय भौतिकी के ठीक पहले है? 
(a) वनस्पति विज्ञान
(b) भूगोल
(c) रसायन विज्ञान
(d) गणित
(e) कोई नहीं

Directions (9-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
शोभा 10किमी दक्षिण की और जाती है फिर वह दायें मुडती है और 15कि.मी की दूरी तय करती है. यहाँ से वह अपन्न्ने बायीं और 10कि.मी चलती है और अंत में वह अपने बायीं और 5कि.मी चलती है. 

Q9.शोभा अपने आरंभिक बिंदु से कितनी दूरी पर है? 
(a) 10√5 कि.मी
(b) 12√5  कि.मी
(c) 15 √5 कि.मी
(d) 20 √5 कि.मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. शोभा अपने आरंभिक बिंदु से किस दिशा में है? 
(a) उत्तर-पूर्व
(b) उत्तर
(c) पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
R E T 4 A 9 % D F 1 U # B @ 8 H I © W M ⋆ 3 2 V $ S N P 6 Q

Q11. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने वोवेल है जिनके ठीक बाद एक चिन्ह है? 
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित में से कौन सा बायें छोर से बारहवें के बाएं से चौथा है? 
(a) %
(b) D
(c) F
(d) 1
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13.निम्नलिखित में से कौन सा दायें चोर से बीसवें के दायें से नौवां है?
(a) 6
(b) P
(c) F
(d) 1
(e) M

Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
P, R का पिता है. R, T की माँ है. U, P की पत्नी है. Q, R का भाई है. S, Q का पुत्र है. V, Q की पत्नी है. W, V का पिता है. 

Q14. Q का ससुर कौन है? 
(a) P
(b) U
(c) R
(d) W
(e) V

Q15.T, Q से किस प्रकार संबंधित है? 
(a) पुत्र
(b) भाई
(c) भांजी/भतीजी
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) भतीजा/भांजा

यहाँ भी देखें:
Reasoning Questions for RRB PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1