Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for RBI ASSISTANTS Mains...

Reasoning Questions for RBI ASSISTANTS Mains 2017

Reasoning Questions for RBI ASSISTANTS Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Directions
(1-5):
नीचे दी गई जानकारी को
ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये
.
A, B, C, D,
E, F
और G एक स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य हैं और उन्हें
विभिन्न खेल पसंद हैं जैसे कैरम, टेबल टैनिस, बेडमिनटन, ब्रिज, हॉकी, फुटबॉल और
लॉन टेनिस लेकिन इसी क्रम में हों आवश्यक नहीं
. उनमें से प्रत्येक को भिन्न
वाद्ययंत्र पसंद है जैसे सितार, गिटार, हारमोनियम, बांसूरी
, तबला, बैंजो और संतूर लेकिन इसी क्रम में आवश्यक
नहीं
.
B को कैरम और बैंजो पसंद है. E को ब्रिज खेलना पसंद है लेकिन उसे हारमोनियम या
तबला पसंद नहीं है
. वह जो हॉकी खेलता है उसे सितार पसंद है. F, गिटार बजता है लेकिन उसे तब्ली टेनिस और लॉन
टेनिस पसंद
. A बेडमिनटन खेलता है और बांसूरी बजाता है. वह जो लॉन टेनिस खेलता है वह तबला नहीं बजता है. C हारमोनियम बजाता है और G हॉकी खेलता है
.
Q1.संतूर कौन बजाता है?
(a) D
(b)A
(c)E
(d)D या E
(e)इनमें से कोई नहीं

Q2.D कौन सा खेल खेलता है?
(a) टेबल टेनिस
(b) लॉन टेनिस
(c) फुटबॉल
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)इनमें से कोई नहीं
Q3.निम्नलिखित में से खेल-व्यक्ति- वाद्ययंत्र का कौन
सा युग्म सुमेलित है?
(a) बेडमिनटन-B-बांसूरी
(b) टेबल टेनिस -E-संतूर
(c) लॉन टेनिस -D-तबला
(d) टेबल टेनिस-C-तबला
(e)इनमें से कोई नहीं


Q4.
फुटबॉल कौन खेलता है?
(a) C
(b) D
(c) G
(d) F
(e)इनमें से कोई नही
Q5.टेबल टेनिस कौन खेलता है?
(a) C
(b) F
(c) D
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)इनमें से कोई नही
Directions
(6-10):
नीचे दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक
अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
विभिन्न बैंकों जैसे
यूको बैंक, सिंडिकेट बैंक, कैनरा बैंक, पीएनबी, देना बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ़
कॉमर्स, इंडियन बैंक और बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र से आठ व्यक्ति से प्रत्येक पंक्ति में
चार व्यक्तियों के साथ दो पंक्ति में कुछ इस प्रकार बैठे हैं जिससे अस्सन बैठे
व्यक्तियों में समान दूरी है
.
पंक्ति-1 में A, B, C और D बैठे हैं और उन सभी का मुख दक्षिण की ओर है.
पंक्ति-2 में
2 P, Q, R और S बैठे हैं और उन सभी का मुख
उत्तर की ओर है
. इसलिए दी गई बैठने की व्यवस्था में पहली पंक्ति
में बैठे प्रत्येक सदस्य का मुख दूसरी पंक्ति बैठे सदस्य के सामने है
. (ऊपर दी गई व्यवस्था वास्तविक बैठने की के क्रम
को नहीं दर्शाती है
)
·      C, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र वाले व्यक्ति के दायें से
दूसरे स्थान पर है. R बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र वाले व्यक्ति के सामने वाले व्यक्ति का
निकतम पड़ोसी है
.
·      R और पीएनबी वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक
व्यक्ति बैठा है
. पीएनबी वाले का निकटतम पड़ोसी कैनरा बैंक वाले
व्यक्ति के ठीक सामने बैठा है
.
·      यूको बैंक वाले व्यक्ति का मुख ओरिएंटल बैंक ऑफ़
कॉमर्स वाले व्यक्ति के सामने है
.
R
ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स से नहीं है. P, पीएनबी से नहीं है. P, बैंक ऑफ़ महराष्ट्र वाले व्यक्ति के सामने नहीं
है
.
·      Q का मुख देना बैंक वाले व्यक्ति के मुख के सामने
है
. वह व्यक्ति जिसका मुख S के सामने है वह A के ठीक बायें बैठा है.
·      B रेखा के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र वाले व्यक्ति का मुख
सिंडिकेट बैंक वाले व्यक्ति के सामने नहीं है
.
Q6. A के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य
है
?
(a) यूको बैंक वाले व्यक्ति का मुख A के सामने है.
(b) बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र वाला व्यक्ति A का निकटतम पड़ोसी है.
(c) A का मुख R के दायें से दुसरे व्यक्ति के सामने
है
.
(d) A, ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स से है.
(e)A रेखा के अंतिम छोर पर बैठा है.
Q7. R और पीएनबी वाले व्यक्ति के मध्य कौन बैठा है?
(a) ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स वाला व्यक्ति
(b) P
(c) Q
(d) सिंडिकेट बैंक वाला व्यक्ति
(e)S
Q8.निम्नलिखित में से पंक्ति के अंत में कौन बैठा
है?
(a) D और पीएनबी वाला व्यक्ति
(b) इंडियन बैंक वला व्यक्ति और यूको बैंक वाला
व्यक्ति
(c) देना बैंक वाला व्यक्ति और P
(d) सिंडिकेट बैंक वाला व्यक्ति और D
(e)C, Q
Q9. निम्नलिखित में से किसका मुख बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
वाले व्यक्ति के सामने है?
(a) इंडियन बैंक वाले व्यक्ति के सामने
(b) P
(c) R
(d)सिंडिकेट बैंक वाले व्यक्ति के सामने
(e)कैनरा बैंक वाले व्यक्ति के सामने
Q10.P बैठने की व्यवस्था में उसी प्रकार देना बैंक से
सम्बंधित है जिस प्रकार
B, पीएनबी से सम्बंधित है. उसी आधार पर D निम्नलिखित में से किसके साथ
सम्बन्धित है?
(a) सिंडिकेट बैंक
(b) कैनरा बैंक
(c) बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
(d) इंडियन बैंक
(e)ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स
Q11.डैन्यल 20मीटर उत्तर की ओर चलता है. फिर वह बायें मुड़ता है और
40मीटर चलता है.
वह फिर दोबारा बायें
मुड़ता है और 20मीटर चलता है
. फिर वह दायें मुड़ने के
बाद 20मीटर चलता है
. वह अपने वास्तविक बिंदु
से कितनी दूर है?
(a) 20 मीटर
(b) 30 मीटर
(c) 50 मीटर
(d) 60 मीटर
(e)इनमें से कोई नही
Q12.दीपा दक्षिण-पूर्व की ओर 7मी चलती है, फिर वह
पश्चिम की ओर मुडती है और 14मी की दूरी तय करती है
. यहाँ से, वह उत्तर-पश्चिम की ओर मुडती है और 7 मी चलकर अंत में पूर्व की ओर 4
मीटर की दूरी तय करके एक बिंदु पर रुक जाती है
. उस बिंदु से आरंभिक बिंदु
कितनी दूरी पर है?
(a) 4 m
(b) 10 m
(c) 11 m
(d)3 m
(e)इनमें से कोई नही
Q13.‘A’, ‘B’ के पूर्व और ‘C’ के पश्चिम है. ‘H’, ‘C’ के दक्षिण-पश्चिम है और ‘B’, ‘X’ एक दक्षिण-पूर्व है. सबसे अधिक पश्चिम में कौन है?
(a) C
(b) A
(c) X
(d)B
(e)निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q14.दीपक ने प्रकाश से कहा कि, वह लड़का जो फुटबॉल
खेल रहा है “वह मेरे पिता की पत्नी की पुत्री के दो भाइयों में से छोटा भाई है”.
फुटबॉल खेल रहा लड़का दीपक से किस प्रकार
सम्बंधित है?
(a) ब्रदर इन लॉ
(b) भतीजा
(c) कजिन
(d) भाई
(e)इनमें से कोई नही
Q15.एक चित्र में एक महिला की
ओर इशारा करते हुए, एक पुरुष ने कहा कि वह “मेरी सास की इकलौती पोती के पति की सास
है”
. वह महिला उस व्यक्ति से किस
प्रकार सम्बंधित है?
(a) बहु
(b) सिस्टर-इन-लॉ
(c) आंकड़े अपर्याप्त
(d) पत्नी

(e) इनमें से कोई नही




Reasoning Questions for RBI ASSISTANTS Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1Reasoning Questions for RBI ASSISTANTS Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Share your RRB INTERVIEW Experience @ Contact@bankersadda.com
Reasoning Questions for RBI ASSISTANTS Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1