
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
P, Q, R, S, T, U और V सात मित्र है. इनमे से प्रत्येक को अलग-अलग रंग पसंद है, अर्थात, लाल, नीला, सफेद, भूरे, हरे, बैंगनी और काला. इनमे से प्रत्येक का अलग-अलग व्यवसाय है, अर्थात डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, प्लेयर, प्रोफेसर, बिजनेसमैन और रिपोर्टर, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
S वैज्ञानिक है परन्तु उसे भूरा या हरा रंग पसंद नहीं है. V न तो डॉक्टर न ही बिजनेसमैन है, परन्तु उसे हरा रंग पसंद है. R, जोकि प्रोफेसर है, कला या नीला रंग पसंद नहीं करता है. U को सफ़ेद रंग पसंद है और वह प्लेयर है. P, बिजनेसमैन नहीं है, परन्तु उसे भूरा रंग पसंद है. वह जो व्यक्ति बिजनेसमैन है उसे नीला रंग पसंद है. T, रिपोर्टर है और उसे बैगनी रंग पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जो प्रोफेसर है उसे लाल रंग पसंद नहीं है.
Q1. निम्नलिखित में से किसे बैगनी रंग पसंद है?
(a) प्रोफ़ेसर
(b) वैज्ञानिक
(c) रिपोर्टर
(d) चिकित्सक
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q2. रिपोर्टर को निम्न में से कौन सा रंग पसंद है?
(a) काला
(b) हरा
(c) लाल
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन डॉक्टर है?
(a) V
(b) U
(c) P
(d) S
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. Q का व्यवसाय क्या है?
(a) डॉक्टर
(b) बिजनेसमैन
(c) इंजीनियर
(d) प्लेयर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सत्य है?
(a) P – इंजीनियर – हरा
(b) Q – प्लेयर – काला
(c) R – प्रोफेसर – बैगनी
(d) S – वैज्ञानिक – सफ़ेद
(e) इनमे से कोई नही
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ मित्र P, Q, R, S, T, U, V और W एक वृताकार मेज पर लंच के लिए बैठे है. इनमे से प्रत्येक अलग-अलग विषय में विशेषज्ञ है, अर्थात हिन्दी, गणित, अंग्रेजी, नागरिक शास्त्र, भूगोल, जीके, संस्कृत और कम्प्यूटर, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
T, V के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. हिंदी विशेषज्ञ, T के ठीक दायें बैठा है, जोकि गणित का विशेषज्ञ नहीं है. Q, W के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है. न ही Q न ही W, T के निकटतम पडोसी है. U नागरिक शास्त्र का विशेषज्ञ है और हिंदी में विशेषज्ञ विद्यार्थी के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. जीके का विशेषज्ञ, नागरिक शास्त्र के विशेषज्ञ बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. संस्कृत के विशेषज्ञ, T के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. P, जोकि अंग्रेजी का विशेषज्ञ है, U और W के ठीक मध्य स्थित है. भूगोल का विशेषज्ञ, अंग्रेजी के विशेषज्ञ के दायें से दूसरे स्थान पर बैठे है. R, U के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है.
Q6. Q के सन्दर्भ में P का स्थान कौन सा है?
(a) दायें से तीसरा
(b) बायें से तीसरा
(c)बायें से दूसरा
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन गणित का विशेषज्ञ है?
(a) R
(b) Q
(c) V
(d) W
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. R और W के बीच में कितने व्यक्ति बैठे है (यदि W की ओर से घडी की सूइयो की विपरीत दिशा से गिनते है)?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन से विषय में T विशेषज्ञ है?
(a) भूगोल
(b) हिंदी
(c) संस्कृत
(d) कंप्यूटर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन हिंदी का विशेषज्ञ है?
(a) V
(b) Q
(c) S
(d) W
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक कंपनी अपने आठ सेल्समन S, T, U, V, W, X, Y और Z को अलग-अलग शहरों में, अर्थात जौनपुर, नोएडा, पुणे, मुंबई, उदयपुर, लखनऊ, वाराणसी और मनाली, में शोध के लिए नियुक्त करती है. उनके पास विभिन्न उत्पाद A, B और C है, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. प्रत्येक उत्पादक कम से कम दो शहरों में विक्रय करना है. इसके अलावा, प्रत्येक उत्पाद को तीन से अधिक शहरों में विक्रय नहीं किया जाना चाहिए.
T नॉएडा बाज़ार में जाता है और उत्पाद B का विक्रय करता है. W, मुंबई जाता है और उत्पाद C का विक्रय करता है. V, जौनपुर या उदयपुर नही जाता है, परन्तु Y जोकि मनाली जा रहा है, के समान उत्पाद का विक्रय करता है. Z, पुणे जा रहा है और उत्पाद C का विक्रय करेगा. जौनपुर और नॉएडा में समान उत्पाद का विक्रय होता है. V और X में समान उत्पाद का विक्रय होता है. S, वाराणसी जा रहा है और उत्पाद C का विक्रय करेगा.
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा समूह उत्पाद A का विक्रय करेगा?
(a) U, X, V
(b) Y, V, X
(c) X, Y, Z
(d) S, Z, W
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से किस शहर में V जा रहा है?
(a) लखनऊ
(b) मनाली
(c) उदयपुर
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन जौनपुर जा रहा है?
(a) W
(b) V
(c) U
(d) X
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा समूह उत्पाद B का विक्रय करने जा रहा है?
(a) T, U
(b) V, Z, T
(c) U, X
(d) T, Q, U
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सत्य है?
(a) T – नॉएडा – C
(b) W – पुणे – C
(c) V – लखनऊ – A
(d) X – जौनपुर – A
(e) इनमे से कोई नहीं

