Directions
(1-5): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(1-5): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D,
E, F और G तीन अलग-अलग वाहनों से यात्रा करते है. इनमे प्रत्येक वाहन में कम से कम दो यात्री है – I, II and III – और इनमे से केवल तीन पुरुष यात्री है. इनमे से दो इंजिनियर है, दो डॉक्टर है और तीन शिक्षक है.
E, F और G तीन अलग-अलग वाहनों से यात्रा करते है. इनमे प्रत्येक वाहन में कम से कम दो यात्री है – I, II and III – और इनमे से केवल तीन पुरुष यात्री है. इनमे से दो इंजिनियर है, दो डॉक्टर है और तीन शिक्षक है.
(i) C एक महिला डॉक्टर है और वह A और F बहनों के जोड़े के साथ
यात्रा नहीं कर रही.
यात्रा नहीं कर रही.
(ii) B, एक पुरुष इंजिनियर है, केवल G के साथ यात्रा करता है. वाहन I में एक शिक्षक.
(iii) D एक पुरुष डॉक्टर है.
(iv) दो व्यक्ति जोकि समान व्यवसाय से सम्बंधित है,
समान वाहन में यात्रा नहीं करते.
समान वाहन में यात्रा नहीं करते.
(v) A इंजिनियर नहीं है और वाहन II में यात्रा करता है.
Q1. F का व्यवसाय क्या है?
(a) इंजिनियर
(b) शिक्षक
(c) डॉक्टर
(d) डाटा आपर्याप्त
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. C किस वाहन से यात्रा कर रहा है?
(a) I
(b) II
(c) III
(d) II या III
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन तीन शिक्षको का
प्रतिनिधित्व कर रहे है?
प्रतिनिधित्व कर रहे है?
(a) GEF
(b) GEA
(c) GEF या GEA
(d) डाटा आपर्याप्त
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सही
नहीं है?
(a) E – पुरुष – शिक्षक
(b) B – पुरुष – इंजिनियर
(c) A – महिला – शिक्षक
(d) F – महिला – शिक्षक
(e) G – महिला – शिक्षक
Q5. निम्नलिखित में कितनी महिला सदस्य है?
(a) तीन
(b) चार
(c) तीन या चार
(d) डाटा आपर्याप्त
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions
(6-10): नीचे दिए गए
प्रत्येक प्रश्नों में चार कथनों का अनुसरण चार निष्कर्षों I, II, III और IV द्वारा किया जाता है| ज्ञात तथ्यों से अलग होने
पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है| दोनों कथनों को
ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात तथ्यों को नज़रअंदाज करते हुए निर्णय कीजिये कि कौन सा
निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कपूर्ण अनुसरण करता है.
(6-10): नीचे दिए गए
प्रत्येक प्रश्नों में चार कथनों का अनुसरण चार निष्कर्षों I, II, III और IV द्वारा किया जाता है| ज्ञात तथ्यों से अलग होने
पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है| दोनों कथनों को
ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात तथ्यों को नज़रअंदाज करते हुए निर्णय कीजिये कि कौन सा
निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कपूर्ण अनुसरण करता है.
उत्तर दीजिये-
Q6. कथन:
सभी ट्रेन नदियाँ है.
कुछ नदियाँ घर है.
सभी घर झील है.
निष्कर्ष:
I. कुछ झील ट्रेन है.
II. सभी घर ट्रेन है.
III. कोई ट्रेन झील नहीं है.
IV. कुछ घर नदियाँ है.
(a) केवल I, II और III अनुसरण करता है
(b) केवल II, III और IV अनुसरण करता है
(c) केवल या तो I या III और IV अनुसरण करता है
(d) या तो I या II और IV अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. कथन:
कुछ टाइगर बकरियां
है.
है.
कोई बकरी चूहा नहीं
है.
है.
सभी कुत्ते चूहे है.
निष्कर्ष:
I. कोई टाइगर चूहा नहीं है.
II. कोई कुत्ता बकरी नहीं है.
III. कुछ कुत्ते टाइगर है.
IV.कुछ चूहे टाइगर है.
(a) केवल I, II और III अनुसरण करता है
(b) केवल II, III और IV अनुसरण करता है
(c) केवल या तो I या IV और II अनुसरण करता है
(d) केवल II अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. कथन:
कुछ पेड़ फुल है.
कुछ सड़क फुल है.
सभी सड़क वाहन है.
निष्कर्ष:
I. कुछ वाहन पेड़ है.
II. सभी वाहन फुल है.
III. कुछ सड़क पेड़ है.
IV. सभी वाहन सड़क है.
(a) केवल II अनुसरण करता है
(b) केवल II, III और IV अनुसरण करता है
(c) केवल या तो I या III और IV अनुसरण करता है
(d) केवल IV अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. कथन:
सभी जंगल बस है.
सभी पुस्तक बस है.
सभी फल पुस्तके है.
निष्कर्ष:
I. कुछ फल जंगल है.
II. कुछ बस पुस्तके है.
III.कुछ बस जंगल है.
IV.सभी फल बस है.
(a) केवल I, II और III अनुसरण करता है
(b) केवल II, III and IV अनुसरण करता है
(c) केवल या तो I या III और IV अनुसरण करता है
(d) या तो I या IIऔर IV अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. कथन:
कुछ पैन्ट्स रूम है.
कुछ रूम कैट्स है.
कुछ कैट्स विंडोज है.
निष्कर्ष:
I. कुछ विंडोज रूम है.
II. कुछ कैट्स पैन्ट्स है
III. कुछ पैन्ट्स विंडोज है.
IV. कुछ पैन्ट्स कैट्स है.
(a) केवल I, II और III अनुसरण करता है
(b) केवल II, III और IV अनुसरण करता है
(c) केवल या तो I या III और IV अनुसरण करता है
(d) या तो I या II और IV अनुसरण करता है
(e) कोई भी अनुसरण नहीं करता.
Directions
(11-15): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(11-15): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D,
E, F, G और H आठ मित्र है और एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे
है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इनमे से कुछ अंदर की ओर देख रहे है और कुछ बाहरी ओर देख रहे है. A, H के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. H और B के बीच केवल दो व्यक्ति
बैठे है. C, B के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. B और E के बीच तीन व्यक्ति बैठे
है. D, F के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है जोकि A का निकटतम पडोसी नहीं है. H का निकटतम पडोसी H की समान दिशा की ओर मुख करके बैठा है. F, A के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जोकि केंद्र की ओर मुख करके बैठा है. A का निकटतम पडोसी A की विपरीत दिशा में मुख करके बैठा है.
E, F, G और H आठ मित्र है और एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे
है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इनमे से कुछ अंदर की ओर देख रहे है और कुछ बाहरी ओर देख रहे है. A, H के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. H और B के बीच केवल दो व्यक्ति
बैठे है. C, B के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. B और E के बीच तीन व्यक्ति बैठे
है. D, F के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है जोकि A का निकटतम पडोसी नहीं है. H का निकटतम पडोसी H की समान दिशा की ओर मुख करके बैठा है. F, A के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जोकि केंद्र की ओर मुख करके बैठा है. A का निकटतम पडोसी A की विपरीत दिशा में मुख करके बैठा है.
Q11. F के दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) C
(b) B
(c) A
(d) E
(e) D
Q12. अंदर की ओर कौन मुख करके बैठा है?
(a) AD
(b) AH
(c) AB
(d) AC
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. H के विपरीत कौन बैठा है?
(a) A
(b) D
(c) F
(d) E
(e) G
Q14. C और B के बीच में कितने व्यक्ति बैठे
है, जब C की बायें ओर से गिनना शुरू करते है?
है, जब C की बायें ओर से गिनना शुरू करते है?
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) चार
(e) पांच
Q15. D और C के ठीक मध्य कौन बैठा है जब
D के दायें से गिनना शुरू
करते है?
D के दायें से गिनना शुरू
करते है?
(a) HE
(b) CE
(c) FH
(d) BF
(e) DF