Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for RBI Assistant Mains...

Reasoning Questions for RBI Assistant Mains 2017 In Hindi

प्रिय पाठको,

 Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2017
Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है.  reasoning question for bank examsके लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें. 

Directions (Q. 1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ उम्मीदवारो A, B, C, D, E, F, G और H ने मुख्य परीक्षा में 200 में से अलग-अलग अंक प्राप्त किये है अर्थात 89, 92, 85, 97, 103, 81, 105 और 99 परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. यह सभी एक आयताकार मेज के चारो ओर समूह चर्चा के लिए बैठे है. चार उम्मीदवार मेज के मध्य भाग पर बैठे है, जबकि चार उम्मीदवार मेज के कोनो पर बैठे है. इन सभी उम्मीदवारों का मुख मेज की केंद्र की ओर है. 
D, 99 अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. E, 81 अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. F और G एक-दुसरे के विपरीत बैठे है. G छोटी साइड बैठा है और 105 अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार के ठीक दायें बैठा है. C, 105 अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार के तिरछे विपरीत बैठा है. B, 89 अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार के तिरछे विपरीत बैठा है. वह उम्मीदवार जिसने 97 अंक प्राप्त किये है, 103 अंक प्राप्त करने वाले व्यक्ति के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है और A के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है जोकि 105 अंक प्राप्त करने वाले व्यक्ति के आसन्न नहीं बैठा है. वह उम्मीदवार जिन्होंने 103 अंक और 97 अंक प्राप्त किये है, मेज की समान साइड नहीं बैठे है. वह उम्मीदवार जिसने 97 अंक प्राप्त किये है, 99 अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है जोकि 92 अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार के विपरीत बैठा है. वह उम्मीदवार जिसने 97 अंक प्राप्त किये है, C के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. F, H के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. वह उम्मीदवार जिसने 92 अंक प्राप्त किये है, 103 अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार के विपरीत बैठा है. 

1. निम्नलिखित में से कौन 81 अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a)वह उम्मीदवार जिसने 103 अंक प्राप्त किये है.
(b)A
(c) वह उम्मीदवार जिसने 105 अंक प्राप्त किये है.
(d)इनमे से कोई नहीं
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
2. D के विपरीत कौन बैठा है?
(a) A
(b) C
(c) वह उम्मीदवार जिसने 99 अंक प्राप्त किये है.
(d) वह उम्मीदवार जिसने 92 अंक प्राप्त किये है.
(e)निर्धारित नहीं किया जा सकता
3. निम्नलिखित में से कौन H के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है? 
(a) E
(b) D
(c) C
(d) B
(e) A
4. A को निम्न में से कितने अंक प्राप्त हुए है?
(a) 85
(b) 92
(c) 89
(d) 97
(e) 103
5.निम्नलिखित में से किसने 81 अंक प्राप्त किये है? 
(a) B
(b) C
(c) D
(d) E
(e) F
Directions (6-10): प्रत्येक प्रश्न के नीचे एक प्रश्न और दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं। आपको तय करना है कि कथन में उपलब्ध कराए गए आंकड़े सवाल का जवाब देने के लिए पर्याप्त हैं। दोनों कथनों को पढ़िए तथा उत्तर दीजिए —
(a) यदि कथन I में आंकड़े अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन II में आंकड़े अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं.
(b) यदि कथन II में आंकड़े अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन I में आंकड़े प्रश्नों का उत्तर देने के लिए अकेले पर्याप्त नहीं हैं.
(c) यदि या तो अकेले कथन I या तो अकेले कथन II प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.
(d) यदि दोनों कथन I और II मिलकर प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं.
(e) यदि दोनों कथन I तथा II एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं.
Q6. “are” के लिए क्या कोड है?
I.  एक कूट भाषा में ‘sx vz tf mo’ का अर्थ है ‘you are now relax’ और ‘tf ma li zb’ का अर्थ ‘man power are real’ है.
II. एक कूट भाषा में ‘mo aq qf tf’ का अर्थ है ‘light are now open’ और ‘mp pl lq tf’ का अर्थ है ‘beautiful and young are’ है.
Q7. सीता किस प्रकार राकेश से सम्बंधित है?
I. शोभा जोकि राकेश की कजिन है, सीता की भांजी/भतीजी है.
II. स्मिता की बहन सीता जोकि मोहित की पत्नी है जोकि राकेश का पिता है.
Q8. किस दिन श्याम कोचिंग के लिए जायेगा?
I. श्याम के पिता को ठीक से याद है कि श्याम कोचिंग मंगलवार के बाद परन्तु शनिवार से पहले जायेगा.
II. श्याम के भाई को ठीक से याद है कि श्याम गुरुवार के बाद परन्तु रविवार से पहले कोचिंग जायेगा.
Q9. P, Q, R, S और T के परीक्षा में अलग-अलग अंक है. निम्नलिखित में से किसके दूसरे सबसे कम अंक है?
I. S के R से कम अंक है, जिसकी रैंक सबसे ज्यादा नहीं है.
II. P ने S से अधिक अंक प्राप्त किये है परन्तु Q और T से कम अंक प्राप्त किये है.
Q10. R के सन्दर्भ में P किस दिशा में है?
I. F, Q के पश्चिम में है, जोकि M के पश्चिम में स्थित है. M, P के उत्तर में स्थित है. R, M के दक्षिण में स्थित है.
II. M, Q के पूर्व में स्थित है. P, M के दक्षिण में है. F, Q के दक्षिण में है. R, F के पश्चिम में स्थित है.
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक शब्द और संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दिए जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित, इनपुट और पुनर्व्यवस्था चरणों का एक उदाहरण हैं
इनपुट:   fresh 87 note 56 of 77 urgency 48 attached 93 
चरण I:    attached 79 fresh 87 note 56 of urgency 48 93
चरण II:  fresh 89 attached 79 note 56 of urgency 48 93  
चरण III: note 95 fresh 89 attached 79 56 of urgency 48 
चरण IV: of 46 note 95 fresh 89 attached 79 56 urgency
चरण V:  urgency 54 of 46 note 95 fresh 89 attached 79 
चरण V उपरोक्त इनपुट के पुन:व्यवस्थापन का अंतिम चरण है.
उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिये गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये
इनपुट: little 23 justification 42 for 49 such 36 delay 17 
Q11. निम्नलिखित किस चरण में तत्व ’42 49 such’ समान क्रम में प्राप्त होते है?
(a) चरण I
(b) चरण II
(c) चरण III
(d) चरण V
(e)इनमे से कोई नहीं
Q12.चरण V, दायें अंत से चौथे के बायें से दुसरे स्थान पर कौन स्थित है?
(a) justification
(b) 51
(c) 34
(d) little
(e) delay
Q13. उपरोक्त व्यवस्था को पूर्ण करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है?
(a) तीन
(b) चार
(c) छ: 
(d) सात
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. व्यवस्थित करने के बाद निम्न में से कौन सा चरण IV होगा?
(a)  little 34 justification 51 for 42  delay 19 25 such
(b) little 34 justification 51 for 19  delay  2542 such
(c) little 51  justification 34 for 25 delay 19 42 such
(d) little 34 justification 51 for 25 delay 19 42 such
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. चरण III में, ‘51’ का संबंध ‘25’ से है और ‘for’ का संबंध ‘delay’ से है. इसी प्रकार ‘19’ का संबंध किस से होगा?
(a) Justification
(b) little
(c) 25
(d) 42
(e) such








Reasoning Questions for RBI Assistant Mains 2017 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1