Directions
(1-5): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(1-5): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
P, Q, R, S,
T, U, V, W और X एक वृताकार मेज के चारो और बैठे है. इनमे से दो का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में है. U, P के बायें से चौथे स्थान पर बैठा है, जोकि Q के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. X, Q के बायें से चौथे स्थान पर बैठा है. S, X के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. R, W के दायें से तीसरे स्थान पर स्थित है. T, V के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जोकि X का पडोसी नहीं है. P का मुख केंद्र की नहीं है.
T, U, V, W और X एक वृताकार मेज के चारो और बैठे है. इनमे से दो का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में है. U, P के बायें से चौथे स्थान पर बैठा है, जोकि Q के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. X, Q के बायें से चौथे स्थान पर बैठा है. S, X के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. R, W के दायें से तीसरे स्थान पर स्थित है. T, V के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जोकि X का पडोसी नहीं है. P का मुख केंद्र की नहीं है.
Q1. T के दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) P
(b) S
(c) Q
(d) V
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन V के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है?
(a) R
(b) X
(c) P
(d) S
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन X के ठीक दायें बैठा है?
(a) U
(b) T
(c) R
(d) W
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. दिए गए विकल्पों में पांच
में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है, निम्नलिखित में से उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) S, R
(b) Q, U
(c) W, S
(d) P, V
(e) T, X
Q5. V के सन्दर्भ में S का स्थान क्या है?
(a) दायें से चौथा
(b) बायें से तीसरा
(c) दायें से तीसरा
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions
(6-10): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(6-10): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
R, S, T, U और V पांच पेशेवर है जो समान
बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत है. इनमे से प्रत्येक अलग-अलग
विभाग में कार्य करता है, अर्थात, आईटी, प्रशासन, विपणन, अकाउंट और मानव संसाधन. यह सोमवार से शुक्रवार तक
सप्ताह में एक विशेष दिन पर कार्य करते है.
बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत है. इनमे से प्रत्येक अलग-अलग
विभाग में कार्य करता है, अर्थात, आईटी, प्रशासन, विपणन, अकाउंट और मानव संसाधन. यह सोमवार से शुक्रवार तक
सप्ताह में एक विशेष दिन पर कार्य करते है.
V, मंगलवार को कार्य नहीं करता और प्रशासन में
कार्य नहीं करता है. S, विपणन में कार्य करता है परन्तु वह सोमवार या शुक्रवार को
कार्य नहीं करता. वह व्यक्ति जो अकाउंट में कार्य करता है वह वीरवार को कार्य करता है. T अपना काम बुधवार को करता है परन्तु वह प्रशासन
में कार्य नहीं करता.
वह व्यक्ति जो आई टी में
कार्य करता है वह शुक्रवार को कार्य करता है पर वह U द्वारा नहीं है. R, सोमवार को अपना कार्य करता है.
कार्य नहीं करता है. S, विपणन में कार्य करता है परन्तु वह सोमवार या शुक्रवार को
कार्य नहीं करता. वह व्यक्ति जो अकाउंट में कार्य करता है वह वीरवार को कार्य करता है. T अपना काम बुधवार को करता है परन्तु वह प्रशासन
में कार्य नहीं करता.
वह व्यक्ति जो आई टी में
कार्य करता है वह शुक्रवार को कार्य करता है पर वह U द्वारा नहीं है. R, सोमवार को अपना कार्य करता है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा कार्य T द्वारा किया जाता है?
(a) अकाउंट
(b) विपणन
(c) मानव संसाधन
(d) या तो (a) और (c)
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन मंगलवार को कार्य करता है?
(a) R
(b) S
(c) T
(d) V
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन से दिन U कार्य करता है?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) वीरवार
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से किस दिन V अपना कार्य करता है?
(a) मंगलवार
(b) शुक्रवार
(c) बुधवार
(d) सोमवार
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सत्य है?
(a) S – विपणन – मंगलवार
(b) U – अकाउंट – सोमवार
(c) V – मानव संसाधन – बुधवार
(d) R – प्रशासन – शुक्रवार
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15):
नीचे दिए गए
प्रत्येक प्रश्नों में तीन कथन दिए गए हैं, जिसका अनुसरण तीन
निष्कर्षों I, II और III द्वारा किया गया है. ज्ञात तथ्यों से अलग होने
पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है. दोनों कथनों को
ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात तथ्यों को नज़रअंदाज करते हुए निर्णय कीजिये कि कौन सा
निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कपूर्ण अनुसरण करता है. उत्तर दीजिये–
नीचे दिए गए
प्रत्येक प्रश्नों में तीन कथन दिए गए हैं, जिसका अनुसरण तीन
निष्कर्षों I, II और III द्वारा किया गया है. ज्ञात तथ्यों से अलग होने
पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है. दोनों कथनों को
ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात तथ्यों को नज़रअंदाज करते हुए निर्णय कीजिये कि कौन सा
निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कपूर्ण अनुसरण करता है. उत्तर दीजिये–
Q11. कथन:
कुछ बुक केक है.
कोई केक पेस्ट्री
नहीं है.
नहीं है.
सभी पेस्ट्री शुगर
है.
है.
निष्कर्ष:
I. कोई बुक पेस्ट्री नहीं है.
II. कुछ केक शुगर है.
III. कोई पेस्ट्री केक नहीं है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) दोनों I और II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) सभी अनुसरण करते है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. कथन:
कुछ कैट्स जॉय है.
कुछ जॉय सक्सेस है.
सभी सक्सेस मोटिव है.
निष्कर्ष:
I. कुछ जॉय मोटिव है.
II. सभी मोटिव की कैट्स होने की संभावना है.
III. सभी कैट्स के सक्सेस होने की संभावना है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) दोनों I और II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) सभी अनुसरण करते है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. कथन:
कुछ बैंड्स पेन है.
सभी पेन पेंसिल है.
कुछ पेंसिल कॉपी है.
निष्कर्ष:
I. कुछ बैंड्स कॉपी है.
II. कुछ बैंड्स पेंसिल है.
III. कुछ पेन कॉपी है.
(a) केवल II अनुसरण करता है
(b) दोनों I और III अनुसरण करता है
(c) काल II और III अनुसरण करता है
(d) सभी I, II और III अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. कथन:
सभी गाय हिरण है.
कुछ हिरण ऊंट है.
कुछ कुत्ते हिरण है.
निष्कर्ष:
I. कुछ कुत्ते ऊंट है.
II. कुछ गाय ऊंट है.
III. कोई कुत्ता ऊंट नहीं है.
(a)केवल I और II अनुसरण करता है
(b) या तो I और III अनुसरण करता है
(c) केवल II and III अनुसरण करता है
(d)केवल II अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. कथन:
सभी डिजिट नाम है.
कुछ नाम एप्पल है.
सभी एप्पल वोवेल्स
है.
है.
निष्कर्ष:
I. सभी डिजिट के वोवेल्स होने की संभावना है.
II. कुछ नाम वोवेल्स है.
III. कुछ नाम डिजिट है.
(a) सभी अनुसरण करता है
(b) केवल II और III अनुसरण करता है
(c) केवल I और III अनुसरण करता है
(d) कोई भी अनुसरण नहीं करता है
(e) इनमे से कोई नहीं