Directions
(1-5): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(1-5): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक इंटरनेशनल स्कूल के आठ
छात्र P, Q, R, S,
T, U, V और W एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके
बैठे है. इनमे से प्रत्येक की अलग-अलग रंग की शर्ट है अर्थात, लाल, काले, सफेद, हरे, पीले, बैंगनी, नीले, गुलाबी, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
वह छात्र जिसने लाल रंग की
शर्ट पहनी है, वह गुलाबी शर्ट पहने छात्र के ठीक बायें बैठा है. V और T निकटतम पडोसी नहीं है. V, जिसने पिली शर्ट नहीं पहनी है, W के ठीक दायें बैठा है. P, नीली शर्ट पहनने वाले छात्र के दायें से दूसरे
स्थान पर बैठा है. S ने न ही बैगनी न ही नीले रंग के शर्ट पहनी है. दो छात्र R और बैगनी रंग की शर्ट
पहनने वाले छात्र के मध्य स्थित है. केवल एक व्यक्ति बैगनी और
गुलाबी शर्ट पहनने वाले छात्र के मध्य स्थित है. T और Q निकटतम पडोसी है. वह छात्र जिसने पिली शर्ट पहनी है, U के दायें से दूसरे स्थान
पर बैठा है. W ने न ही लाल न ही काली शर्ट पहनी है परन्तु वह
पिली शर्ट पहनने वाले व्यक्ति का निकटतम पडोसी है. वह छात्र जिसने लाल शर्ट पहनी है, हरी शर्ट पहनने वाले छात्र के साथ नहीं बैठ
सकता. P और R, जिसने सफ़ेद शर्ट पहनी है
साथ में नहीं बैठ सकते. केवल दो व्यक्ति नीली और पिली शर्ट पहनने वाले
छात्र के मध्य बैठे है.
छात्र P, Q, R, S,
T, U, V और W एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके
बैठे है. इनमे से प्रत्येक की अलग-अलग रंग की शर्ट है अर्थात, लाल, काले, सफेद, हरे, पीले, बैंगनी, नीले, गुलाबी, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
वह छात्र जिसने लाल रंग की
शर्ट पहनी है, वह गुलाबी शर्ट पहने छात्र के ठीक बायें बैठा है. V और T निकटतम पडोसी नहीं है. V, जिसने पिली शर्ट नहीं पहनी है, W के ठीक दायें बैठा है. P, नीली शर्ट पहनने वाले छात्र के दायें से दूसरे
स्थान पर बैठा है. S ने न ही बैगनी न ही नीले रंग के शर्ट पहनी है. दो छात्र R और बैगनी रंग की शर्ट
पहनने वाले छात्र के मध्य स्थित है. केवल एक व्यक्ति बैगनी और
गुलाबी शर्ट पहनने वाले छात्र के मध्य स्थित है. T और Q निकटतम पडोसी है. वह छात्र जिसने पिली शर्ट पहनी है, U के दायें से दूसरे स्थान
पर बैठा है. W ने न ही लाल न ही काली शर्ट पहनी है परन्तु वह
पिली शर्ट पहनने वाले व्यक्ति का निकटतम पडोसी है. वह छात्र जिसने लाल शर्ट पहनी है, हरी शर्ट पहनने वाले छात्र के साथ नहीं बैठ
सकता. P और R, जिसने सफ़ेद शर्ट पहनी है
साथ में नहीं बैठ सकते. केवल दो व्यक्ति नीली और पिली शर्ट पहनने वाले
छात्र के मध्य बैठे है.
Q1. बैगनी रंग की शर्ट पहनने वाले छात्र के सन्दर्भ
में W की क्या स्थिति है?
में W की क्या स्थिति है?
(a) दायें से तीसरा
(b) ठीक बायें
(c) बायें से चौथा
(d) बायें से तीसरा
(e) दायें से
Q2. R और Q के मध्य कितने व्यक्ति
स्थित है?
स्थित है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन काली शर्ट पहनने वाले
व्यक्ति के विपरीत बैठे व्यक्ति के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
व्यक्ति के विपरीत बैठे व्यक्ति के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) T
(b) Q
(c) U
(d) V
(e) S
Q4. निम्नलिखित में से कौन S के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) वह व्यक्ति जिसने पिली शर्ट पहनी है
(b) वह व्यक्ति जिसने बैगनी शर्ट पहनी है
(c) वह व्यक्ति जिसने नीली शर्ट पहनी है
(d) वह व्यक्ति जिसने लाल शर्ट पहनी है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. V के सन्दर्भ में P की क्या स्थिति है?
(a) बायें से दूसरा
(b) दायें से तीसरे
(c) दायें से पांचवां
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) बायें से तीसरा
Directions (6-10) : निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर
दीजिये.
दीजिये.
सात छात्र M, N, O, P, Q, R और S एक ईमारत
के सात अलग-अलग तल पर रहते है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में रहते हो. ईमारत का सबसे नीचे का तल पहला तल है, उस से उपर का तल दूसरा है और इसी प्रकार सबसे
उपर का तल सातवाँ तल है. इनमे से प्रत्येक
इंटरमीडिएट की परीक्षा की बोर्ड परीक्षा दी है, और उन्होंने अलग-अलग
प्रतिशत अंक प्राप्त किये है -65%,
70%, 75%,80%,85%,90%,95% परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
के सात अलग-अलग तल पर रहते है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में रहते हो. ईमारत का सबसे नीचे का तल पहला तल है, उस से उपर का तल दूसरा है और इसी प्रकार सबसे
उपर का तल सातवाँ तल है. इनमे से प्रत्येक
इंटरमीडिएट की परीक्षा की बोर्ड परीक्षा दी है, और उन्होंने अलग-अलग
प्रतिशत अंक प्राप्त किये है -65%,
70%, 75%,80%,85%,90%,95% परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
वह छात्र जिसने 75% अंक प्राप्त किये है वह तल संख्या 3 पर रहता है. केवल एक व्यक्ति O और 75% अंक प्राप्त करने वाले
छात्र के बीच में रहता है. वह छात्र जिसने 90% अंक प्राप्त किये है O के ठीक उपर तल पर रहता है. केवल एक व्यक्ति 90% और 70% अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के बीच में रहता
है. O और 70% अंक प्राप्त करने वाले
छात्र के बीच उतने ही व्यक्ति स्थित है जितने 90% प्राप्त करने वाले छात्र और R के बीच स्थित है. N एक विषम संख्या वाले तल पर रहता है. N ने चौथे तल पर रहने वाले छात्र से 15 % अधिक अंक प्राप्त किये है. केवल दो व्यक्ति Q और 85% अंक प्राप्त करने वाले व्यक्ति के मध्य रहते है. वह छात्र जिसने 80% अंक प्राप्त किये है Q के नीचे तल पर रहता है परन्तु दूसरे तल पर नहीं
रहता है. केवल दो व्यक्ति M और S के बीच में रहते है. वह छात्र जिसने 65% अंक प्राप्त किये है M के ठीक नीचे तल पर रहता है.
छात्र के बीच में रहता है. वह छात्र जिसने 90% अंक प्राप्त किये है O के ठीक उपर तल पर रहता है. केवल एक व्यक्ति 90% और 70% अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के बीच में रहता
है. O और 70% अंक प्राप्त करने वाले
छात्र के बीच उतने ही व्यक्ति स्थित है जितने 90% प्राप्त करने वाले छात्र और R के बीच स्थित है. N एक विषम संख्या वाले तल पर रहता है. N ने चौथे तल पर रहने वाले छात्र से 15 % अधिक अंक प्राप्त किये है. केवल दो व्यक्ति Q और 85% अंक प्राप्त करने वाले व्यक्ति के मध्य रहते है. वह छात्र जिसने 80% अंक प्राप्त किये है Q के नीचे तल पर रहता है परन्तु दूसरे तल पर नहीं
रहता है. केवल दो व्यक्ति M और S के बीच में रहते है. वह छात्र जिसने 65% अंक प्राप्त किये है M के ठीक नीचे तल पर रहता है.
Q6. S और N के बीच कितने छात्र रहते
है?
है?
(a) तीन
(b) एक
(c) पांच
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन P और 65 % अंक प्राप्त करने वाले
छात्र के बीच में रहता है?
छात्र के बीच में रहता है?
(a) दोनों Q और S
(b) केवल S
(c) दोनों R और 65 % प्राप्त करने वाला
(d) केवल वह जिसने 90 % अंक प्राप्त किये है
(e) दोनों R और 75 % अंक प्राप्त प्राप्त करने वाला
Q8. दी गयी व्यवस्था के आधार पर, दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार
पर एक समूह का निर्माण करते है.
इनमे से कौन उस समूह से
सम्बंधित नहीं है?
पर एक समूह का निर्माण करते है.
इनमे से कौन उस समूह से
सम्बंधित नहीं है?
(a) Q-85 %
(b) Q-70 %
(c) तल संख्या 4-S
(d) तल संख्या 2-R
(e) तल संख्या 7-70%
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा कथन दी गयी व्यवस्था
के आधार पर सत्य है?
के आधार पर सत्य है?
(a) केवल दो व्यक्ति P और O के बीच में स्थित है.
(b) Q ने 90% अंक प्राप्त किये है.
(c) N तल संख्या 7 पर रहता है.
(d) वह छात्र जिसने 65% अंक प्राप्त किये है P के ठीक उपर रहता है.
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q10. यदि O का सम्बन्ध 75% से है और Q का सम्बन्ध 95% से है, तो उसी प्रकार S किस से सम्बंधित है?
(a) 85%
(b) 95%
(c) 65%
(d) 70%
(e) 75%
Directions (11-13) : निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन
कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
छ: वस्तुए A, B, C, D, E और F, इनमे से प्रत्येक का अलग
अलग वजन है, एक टेबल पर रखे गए है. C, A से भारी है, परन्तु E से हल्का है. A, B और D दोनों से भारी है. E सबसे भारी नहीं है. तीसरी सबसे हल्की वस्तु 9 किलो की है. और सबसे भारी वस्तु 16 किलो की है.( नोट: सभी वस्तुओं का वजन पूर्ण
संख्या में हैं.)
अलग वजन है, एक टेबल पर रखे गए है. C, A से भारी है, परन्तु E से हल्का है. A, B और D दोनों से भारी है. E सबसे भारी नहीं है. तीसरी सबसे हल्की वस्तु 9 किलो की है. और सबसे भारी वस्तु 16 किलो की है.( नोट: सभी वस्तुओं का वजन पूर्ण
संख्या में हैं.)
Q11. यदि E का वजन 5 किलो A से भारी है, तो E का वजन क्या होगा?
(a) 11 किलो
(b) 9 किलो
(c) 12 किलो
(d) 14 किलो
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q12. दी गयी वस्तुओ के वजन के सन्दर्भ में, यदि C + F = 27, तो A + C = ?
(a) 20
(b) दिए गए विकल्पों से भिन्न
(c) 23
(d) 15
(e) 19
Q13. यदि B का वजन 8 किलो है , तो निम्न में से क्या B के सन्दर्भ में सत्य है?
(a) B सभी वस्तुओ में से तीसरी सबसे हल्की वस्तु है
(b) F, 5 किलो का है और B से भारी है
(c) B, D से भारी है
(d) सभी दिए गए कथन सत्य है
(e) इनमे से कोई भी सत्य नहीं है
Directions (14-15) : निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन
कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B की माता है. B, C की बहन है. D, C का पुत्र है. E, D का भाई है. F, E की माता है. G, C की पुत्री है. L, B का पुत्र है.
Q14. L, G से किस प्रकार से सम्बंधित है?
(a) भाई
(b) पुत्री
(c) बहन
(d) कजिन
(e) भांजी/भतीजी
Q15. F, L से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) आंटी
(b) मामी
(c) मामा
(d) माता
(e) दादी