Directions
(1-5): नीचे दिए गए
प्रत्येक प्रश्नों में चार कथन दिए गए हैं, जिसका अनुसरण चार
निष्कर्षों I, II, III और IV द्वारा किया गया है| ज्ञात तथ्यों से अलग होने
पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है| दोनों कथनों को
ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात तथ्यों को नज़रअंदाज करते हुए निर्णय कीजिये कि कौन सा
निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कपूर्ण अनुसरण करता है|
(1-5): नीचे दिए गए
प्रत्येक प्रश्नों में चार कथन दिए गए हैं, जिसका अनुसरण चार
निष्कर्षों I, II, III और IV द्वारा किया गया है| ज्ञात तथ्यों से अलग होने
पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है| दोनों कथनों को
ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात तथ्यों को नज़रअंदाज करते हुए निर्णय कीजिये कि कौन सा
निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कपूर्ण अनुसरण करता है|
उत्तर दीजिये–
Q1. कथन: कुछ टॉय कैमरा है. सभी कैमरा ब्रांच है. सभी ब्रांच नेट्स है. कुछ नेट्स ड्रिल है.
निष्कर्ष:
I. कुछ ड्रिल कैमरा है.
II. कुछ नेट्स टॉय है.
III. कुछ ब्रांच टॉय है.
IV. कुछ ड्रिल टॉय है.
(a) केवल I और III अनुसरण करता है
(b) केवल II और III अनुसरण करता है
(c) केवल I और IV अनुसरण करता है
(d) केवल II, III और IV अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. कथन: सभी पेंट सीमेंट है. कुछ सीमेंट बोल्ड है. कुछ बोल्ड लेन है. सभी लेन रोड्स है.
निष्कर्ष:
I. कुछ रोड्स बोल्ड है.
II. कुछ लेन सीमेंट है.
III. कुछ बोल्ड पेंट है.
IV. कुछ रोड सीमेंट है.
(a) केवल I और II अनुसरण करता है
(b) केवल I और III अनुसरण करता है
(c) केवल I, II और III अनुसरण करता है
(d) केवल II, III और IV अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. कथन: कुछ पेन काइट्स है. कुछ काइट्स दिश है. सभी दिश जंगल है. सभी जंगल माउंटेन है.
निष्कर्ष:
I. कुछ माउंटेन पेन है.
II. कुछ जंगल पेन है.
III. कुछ माउंटेन दिश है.
IV. कुछ जंगल काइट्स है.
(a) केवल I और III अनुसरण करता है
(b) केवल I, II और III अनुसरण करता है
(c) केवल III और IV अनुसरण करता है
(d) केवल II, III और IV अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. कथन: सभी स्टॉर्म हॉरर है. कोई हॉरर रिंग नहीं है. कुछ रिंग डोर है. सभी डोर विंड है.
निष्कर्ष:
I. कुछ विंड स्ट्रोम है.
II. कुछ विंड रिंग है.
III. कोई विंड स्ट्रोम नहीं है.
IV. कुछ रिंग स्ट्रोम है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) केवल या तो I या III अनुसरण करता है
(e) केवल या तो I या III और II अनुसरण करता है
Q5. कथन: सभी पॉइंट क्लॉक है. कुछ क्लॉक टाइमर है. कुछ टाइमर वर्ल्ड है. कुछ वर्ल्ड बस है.
निष्कर्ष:
I. कुछ बस टाइमर है.
II. कुछ वर्ल्ड क्लॉक है.
III. कुछ वर्ल्ड पॉइंट है.
IV. कुछ बस क्लॉक है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) केवल IV अनुसरण करता है
Directions
(6-10): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(6-10): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक परिवार के आठ
सदस्य T, U, V, W,
X, Y, Z और Q एक वर्ग मेज के चारो ओर इस
प्रकार बैठे है कि मेज की प्रत्येक साइड दो सदस्य केंद्र की ओर मुख करके बैठे है. वह सदस्य जो एक-दूसरे के विपरीत साइड बैठे है,
वह एक- दूसरे के ठीक विपरीत बैठे है.
सदस्य T, U, V, W,
X, Y, Z और Q एक वर्ग मेज के चारो ओर इस
प्रकार बैठे है कि मेज की प्रत्येक साइड दो सदस्य केंद्र की ओर मुख करके बैठे है. वह सदस्य जो एक-दूसरे के विपरीत साइड बैठे है,
वह एक- दूसरे के ठीक विपरीत बैठे है.
X और U एक-दूसरे के ठीक विपरीत
बैठे है. Y, U के ठीक दायें बैठा है. T और Q समान साइड बैठे है. Q, V के ठीक विपरीत बैठा है, जोकि W के ठीक बायें बैठा है. T, Y के ठीक दायें बैठा है.
बैठे है. Y, U के ठीक दायें बैठा है. T और Q समान साइड बैठे है. Q, V के ठीक विपरीत बैठा है, जोकि W के ठीक बायें बैठा है. T, Y के ठीक दायें बैठा है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) Z, W के विपरीत है
(b) Y, U के ठीक बायें बैठा है
(c) V, X के ठीक दायें स्थित है
(d) Q, T के विपरीत बैठा है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. निम्न में से कौन T के विपरीत बैठा है?
(a) Z
(b) Y
(c) W
(d) Q
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. निम्न में से कौन Y के विपरीत बैठा है?
(a) Q
(b) Z
(c) W
(d) Z या W
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. निम्न में से कौन W के ठीक दायें बैठा है?
(a) U
(b) V
(c) T
(d) Y
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से व्यक्तियों के किस समूह में
दोनों व्यक्ति समान साइड नही बैठे है?
दोनों व्यक्ति समान साइड नही बैठे है?
(a) X – Z
(b) Q– T
(c) T – X
(d) V – W
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions
(11-15): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(11-15): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात मित्र B, M, K, P, D, F और H सप्ताह में जिम चार दिन – मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार जाते है. कम से कम एक व्यक्ति परन्तु
अधिक से अधिक दो व्यक्ति इनमे से प्रत्येक दिन जिम जाते है. इनमे से प्रत्येक अलग-अलग खेल पसंद है – फुटबॉल, क्रिकेट, हॉकी, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, शतरंज और टेनिस.
अधिक से अधिक दो व्यक्ति इनमे से प्रत्येक दिन जिम जाते है. इनमे से प्रत्येक अलग-अलग खेल पसंद है – फुटबॉल, क्रिकेट, हॉकी, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, शतरंज और टेनिस.
(i) P, शुक्रवार को, उस व्यक्ति के साथ जिम जाता है
जिसे चेस खेलना पसंद है.
जिसे चेस खेलना पसंद है.
(ii) वह व्यक्ति जिसे हॉकी खेलना पसंद है शनिवार को D और H के साथ जिम नहीं जाता.
(iii) F को टेनिस खेलना पसंद है और वह अकेले ही मंगलवार को जिम जाता है.
(iv) M, बुधवार को जिम जाता है और उसे हॉकी खेलना पसंद
नहीं है.
नहीं है.
(v) K, बुधवार को जिम जाता है. H को चेस
खेलना पसंद नहीं है.
खेलना पसंद नहीं है.
(vi) वह व्यक्ति जिसे हॉकी खेलना पसंद है, वह फूटबाल
खेलना पसंद करने वाले व्यक्ति के साथ जिम जाता है.
खेलना पसंद करने वाले व्यक्ति के साथ जिम जाता है.
(vii) वह व्यक्ति जिसे बैडमिंटन खेलना पसंद है वह
शुक्रवार को जिम जाता है.
शुक्रवार को जिम जाता है.
(viii) B को न तो क्रिकेट न ही चेस खेलना पसंद है.
Q11. B को कौन सा खेल पसंद है.
(a) मुक्केबाज़ी
(b) फ़ुटबॉल
(c) हॉकी
(d) डाटा अपर्याप्त
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से सप्ताह के किस दिन D जिम जाता है?
(a) बुधवार
(b) शनिवार
(c) बुधवार या शनिवार
(d) शुक्रवार
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन B के साथ जिम जाता है?
(a) कोई नहीं
(b) H
(c) D
(d) P
(e) या तो H या P
Q14. निम्नलिखित में से किस दिन क्रिकेट और बॉक्सिंग
पसंद करने वाले व्यक्ति जिम जाते है?
पसंद करने वाले व्यक्ति जिम जाते है?
(a) बुधवार
(b) शुक्रवार
(c) शनिवार
(d) डाटा अपर्याप्त
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. P को कौन सा खेल पसंद है?
(a) हॉकी
(b) फूटबाल
(c) बॉक्सिंग
(d) डाटा अपर्याप्त
(e) इनमे से कोई नहीं