Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims...

Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2017(In Hindi)

प्रिय पाठको,
 Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2017
Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है.  reasoning question for bank examsके लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें. 
1.रमणिक दक्षिण कि ओर 55मी चलता है, फिर वह बाएं मुड़ता है और 45मी चलता है. फिर वह दायें मुड़ता है और 40मी चलता है. वह दोबारा दायें मुड़ता है और 45मी चलता है. वह अपने आरंभिक बिंदु से कितनी दूरी पर है?
(1) 95 मीटर
(2) 15 मीटर
(3) 185 मीटर
(4) कह नहीं सकते
(5) इनमें से कोई नहीं

2.एक निश्चित कूट भाषा में, ‘will you leave now’ को ‘jim dim kim pim’ लिखा जाता है; ‘now you stay here’ को ‘nim kim sim jim’ और ‘stay or leave’ को ‘rim pim sim’ लिखा जाता है. इस कूट भाषा में ‘here’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(1) jim
(2) nim
(3) pim
(4) आंकड़े अपर्याप्त
(5) इनमें से कोई नहीं
3.अंग्रेजी वर्णमाला पर आधारित श्रंखला में अगला क्या आना चाहिए?
DFB, JLH, PRN, ?
(1) TUX 
(2) XVT
(3) TXV  
(4) VXT
(5) इनमें से कोई नहीं
4.एक निश्चित कूट भाषा में COLD को ‘2 @ 4 #’ और DARK को ‘# 6 % 8’ लिखा जाता है. इस कूट में ROCK किस प्रकार लिखा जाएगा?
(1) %628 
(2) %@68
(3) %2@8 
(4) %@28
(5) इनमें से कोई नहीं
5.If ‘T’ का अर्थ ‘–’, ‘S’ का अर्थ ‘×’, ‘M’ का अर्थ ‘÷’ और ‘A’ का अर्थ ‘+’, तो—
35 M 5 T 4 A 7 S 3 = ?
(1) 58  
(2) 30
(3) 16 
(4) 28
(5) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं और इन कथनों के नीचे दो निष्कर्ष (I) और (II) दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. दिए गए निष्कर्षों का अध्यन कीजिये और फिर निर्धारित कीजिये कौन सा कथन दिए गए कथनों का अनुसरण करता है. 
उत्तर दीजिये’:
1) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
2) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
3) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है
4) यदि न तो निष्कर्ष I न ही निष्कर्ष II सत्य है
5) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं.
6.कथन:  सभी लाल नीले हैं. 
कुछ नीले पीले हैं.
निष्कर्ष: I. कुछ पीले लाल हैं.
II. सभी लाल पीले हैं.
7.कथन: कुछ दरवाजे टेबल हैं. 
कोई टेबल कुर्सी नहीं है.
निष्कर्ष: I. कुछ दरवाजे कुर्सियां है.
II. कोई दरवाजा कुर्सी नहीं है.
8.कथन:  कुछ लोहे जिंक हैं.
कुछ कॉपर लोहे हैं.
निष्कर्ष: I. कुछ लोहे कॉपर हैं.
II. कुछ कॉपर जिंक हैं.
9.कथन:  सभी फैन ट्यूब हैं. 
कुछ बल्ब ट्यूब हैं.
निष्कर्ष: I. कुछ ट्यूब फैन हैं.
II. कोई फैन बल्ब नहीं है.
10.कथन:   कुछ रूम हॉल हैं. 
कुछ हॉल रसोईघर हैं.
निष्कर्ष: I. सभी कमरे रसोईघर हैं
II. कुछ रसोईघर कमरे हैं

Directions(11–15) निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
5 मित्रों के एक समूह में अमित, आकाश, अशू, अवदेस और वीनित प्रत्येक को विभिन्न रंग, बाइक और घडी पसंद है. उन्हें पसंद विभिन्न रंग लाल, गुलाबी, हरा, ग्रे और नीला. बाइक की पसंद करिज्मा, पल्सर, पैशन, डिस्कवर और स्प्लेंडर हैं. घड़ी की प्राथमिकताएं टाइमक्स, टाइटन, फास्टट्रैक, सिटीजन और समय हैं
अमित को डिस्कवर और लाल रंग पसंद है लेकिन उसे टाइटन या फास्टट्रैक पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसके पास पल्सर है उसे फास्टट्रैक पसंद है. आशु को स्प्लेंडर, नीला रंग और समय पसंद है. अवदेश को गुलाबी रंग और टाइमक्स पसंद है. वीनित को करिज्मा और ग्रे रंग पसंद है. 
11.अमित को कौन सी घडी पसंद है?
(a) टाइटन 
(b) फास्टट्रैक
(c) समय
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
12.आशु को कौन सा रंग पसंद है
(a) गुलाबी
(b) नीला  
(c) ग्रे
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) इनमें से कोई नहीं
13. पल्सर किसकी प्राथमिकता है?
(a) आकाश
(b) अवधेश
(c) विनीत
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
14. वीनिट की वरीयता कौन सी घड़ी है?
(a) समय
(b) फास्टट्रैक
(c) टाइटन
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
15.ग्रे रंग किसे पसंद है
(a) अमित
(b) आकाश
(c) विनीत
(d) अवधेश
(e) कह नहीं सकते