Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E, F, G और H आठ व्यक्ति हैं जो एक आठ मंजिला इमारत में रहते हैं. भूतल कि संख्या एक है और सबसे ऊपर वाली मंजिल कि संख्या आठ है. उनमें से प्रत्येक का व्यवसाय अलग-अलग है अर्थात रसायनज्ञ, कृषि विज्ञानी, आर्किटेक्ट, वकील, फार्मासिस्ट, दंत चिकित्सक, भूविज्ञानी और चिकित्सक, लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों.
A और चिकित्सक के मध्य केवल एक मंजिल है. वह व्यक्ति जो चिकित्सक है वह मंजिल 1 पर नहीं रहता है. D, B के ठीक नीचे रहता है. वह व्यक्ति जो रसायनज्ञ है वह फार्मासिस्ट के ठीक ऊपर एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. वह व्यक्ति जो दंत चिकित्सक है वह एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है लेकिन 8वीं मंजिल पर नहीं. न तो D न ही H पहली मंजिल पर रहता है. केवल एक व्यक्ति D और भूविज्ञानी के मध्य रहता है. A एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है और E ठीक A के ऊपर रहता है. B चौथी मंजिल पर रहता है. दंत चिकित्सक और A के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं. F उस व्यक्ति के ठीक नीचे रहता है जो फार्मासिस्ट है. D न तो फार्मासिस्ट न ही चिकित्सक है. वह व्यक्ति जो आर्किटेक्ट है वह विषम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है. G एक कृषि वैज्ञानिक नहीं है. H और E के मध्य दो मंजिले हैं. वकील और आर्किटेक्ट के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं.
Q1. निम्नलिखित में से कौन कृषि विज्ञानी है?
(a) D
(b) C
(c) F
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. E और B के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन सबसे ऊपर वाली मंजिल पर रहता है?
(a) वह जो रसायनज्ञ है
(b) वह जो दंत चिकित्सक है
(c) वह जो आर्किटेक्ट है
(d) वह जो कृषि विज्ञानी है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा मेल सत्य है?
(a) मंजिल 2 – D – वकील
(b) मंजिल 5 – F – चिकित्सक
(c) मंजिल 1 – C – कृषि विज्ञानी
(d) मंजिल 8 – E – रसायनज्ञ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. A का व्यवसाय क्या है?
(a) रसायनज्ञ
(b) चिकित्सक
(c) दंत चिकित्सक
(d) फार्मासिस्ट
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्तियों– A, B, C, D, E, F, G और H – का एक समूह एक सीधी रेखा में उत्तर कि ओर मुख करके बैठा है. उनमें से प्रत्येक के पास विभिन्न कार है– टोयोटा, रेनॉल्ट, टाटा, महिंद्रा, मारुति, फोर्ड, ऑडी और होंडा लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों. प्रत्येक कार का रंग अलग है अर्थात गुलाबी, पीला, लाल, नीला, नारंगी, सफेद और हरा, लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों.
A के मारुती कार है और वह F के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. न तो A न ही F पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है. E के पास गुलाबी रंग कि टाटा कार है. E या तो A और F का निकटतम पडोसी नहीं है. H, C के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है और उसके पास नारंगी रंग कि कार है. C के पास लाल रंग कि ऑडी कार है. G के पास सफ़ेद रंग कि टोयोटा कार है और वह पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है. B के पास हरे रंग कि महिंद्रा कार है और वह A के ठीक बाएं बैठा है. A के पास नीले और पीले रंग कि कार नहीं है. वह व्यक्ति जिसके पास होंडा कार है वह उस व्यक्ति के ठीक बाएं बैठा है जिसके पास टोयोटा कार है. F के पास रीनॉल्ट कार है. F के पास पीली कार नहीं है.
Q6. B और F के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) पांच
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. H के पास निम्नलिखित में से कौन सी कार है?
(a) टोयोटा
(b) मारुती
(c) ऑडी
(d) होंडा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. G के बाएं से तीसरा कौन है?
(a) E
(b) B
(c) A
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से किसके पास फोर्ड कार है?
(a) A
(b) C
(c) B
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. यदि E, D से संबंधित है और B, C से संबंधित है, तो उसी प्रकार C किस से संबंधित है?
(a) G
(b) E
(c) D
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ कर्मचारी A, B, C, D, E, F, G और H को जनवरी, मार्च, जुलाई और नवंबर के महीनों में छुट्टी लेनी होगी लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों. दिए गए प्रत्येक महीने में, वे या तो 8 या 19 को छुट्टी लेंगे. दो से अधिक कर्मचारी एक ही महीने में छुट्टी नहीं ले सकते. एक दिन केवल एक ही कर्मचारी छुट्टी ले सकता है.
G से पहले केवल एक व्यक्ति छुट्टी लेता है. G और A के मध्य तीन से अधिक व्यक्ति छुट्टी लेते हैं. केवल एक व्यक्ति A और H के मध्य छुट्टी लेता है. दो व्यक्ति H और B के मध्य छुट्टी लेते हैं. केवल एक व्यक्ति B और F के मध्य छुट्टी लेता है. दो व्यक्ति F और C के मध्य छुट्टी लेते हैं. D, E के किसी एक दिन बाद छुट्टी लेता है. न तो D न ही E दिए गए किसी महीने कि 19 को छुट्टी लेता है.
Q11. निम्नलिखित में से कौन 8 जनवरी को छुट्टी लेता है?
(a) A
(b) C
(c) G
(d) F
(e) B
Q12. निम्नलिखित में से कौन 8 नवम्बर को छुट्टी लेता है?
(a) A
(b) C
(c) G
(d) D
(e) B
Q13. H किस तिथि और महीने पर छुट्टी लेता है?
(a) 8 मार्च
(b) 19 मार्च
(c) 8 जुलाई
(d) 19 जुलाई
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन मार्च के महीने में छुट्टी लेता है?
(a) A, C
(b) F, B
(c) G, H
(d) H, C
(e) B, C
Q15. कितने व्यक्ति F और E के मध्य छुट्टी लेते हैं?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) तीन
(d) दो
(e) चार