Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains...

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam(Hindi)

प्रिय पाठको,

 Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam

रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है.  Reasoning question for bank exams के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें. 
Directions (1-5): एक शब्द और संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दिए जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित, इनपुट और पुनर्व्यवस्था चरणों का एक उदाहरण हैं.
इनपुट : troop 34 gold 22 84 51 land model 67 sleep.
चरण I :  gold troop 34 22 51 land model 67 sleep 84
चरण II : land gold troop 34 22 51 model sleep 84 67
चरण III : model land gold troop 34 22 sleep 84 67 51
चरण IV : sleep model land gold troop 22 84 67 51 34
चरण V : troop sleep model land gold 84 67 51 34 22
चरण V उपरोक्त इनपुट के पुन:व्यवस्थापन का अंतिम चरण है.
उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिये गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये

इनपुट : 45 kitten war 7 71 viking Broad Trail 27 alarm 94 52
Q1. व्यवस्था को पूर्ण करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है?
(a) VI
(b) V
(c) IV
(d) VII
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सी चरण संख्या निम्न आउटपुट है?
Trail kitten Broad alarm  war 7 viking 27  94 71 52 45. 
(a) III
(b) II  
(c) VII
(d) IV   
(e) इस प्रकार का कोई चरण नहीं है 
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा चरण III होगा?
(a) Broad alarm 45 kitten war 7 viking Trail 27 52 94 71.
(b) kitten Broad alarm 45 war  viking 7 Trail 27  94 71 52. 
(c) 52 Broad alarm 45 kitten war 7 viking Trail 27  94 71.
(d) kitten Broad 45 alarm war 7 viking Trail 27  94 71 52.
(e)इनमे से कोई नहीं
Q4. चरण V में, निम्नलिखित में से कौन सा शब्द/संख्या छठे स्थान(दायें से) पर स्थित है?
(a) Viking
(b) 7
(c) 27
(d) war       
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5.  चरण V में, ‘Viking ’ का संबंध ‘27’ से है और ‘Trail’ का संबंध ‘45’ से है. इसी प्रकार ‘Board’ का संबंध किस से होगा?
(a) 7
(b) 94
(c) 71
(d) 52
(e) 45
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में, चिन्ह @, #, %, $ और * है
जिनका प्रयोग विभिन्न अर्थो में किया गया है.
‘A @ B’ का अर्थ ‘A, B से छोटा नहीं है’
‘A # B’ का अर्थ ‘A, B से न तो छोटा है न ही बराबर है’
‘A % B’ का अर्थ ‘A, B से न तो छोटा है न ही बड़ा है’
‘A $ B’ का अर्थ ‘A, B से बड़ा नहीं है’
‘A * B’ का अर्थ ‘A, B  से न तो बड़ा है न ही बराबर है’
उत्तर दीजिये a) : यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
उत्तर दीजिये b) : यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
उत्तर दीजिये c) : यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
उत्तर दीजिये d) : यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है
उत्तर दीजिये e) : यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य है
Q6. कथन: M%N, N$O, O*P, K$P 
       निष्कर्ष : I. M%O
II. O#M
 Q7. कथन: C%D, E*F, A#C, D@E
निष्कर्ष : I. A # E
II. D @ A
Q8. कथन: D@E, B#C, C%D, A#B
निष्कर्ष : I. C # E
II. C % E
Q9. कथन: X@Y, V$W, U*V, W*X
निष्कर्ष :  I. U $ X
  II. X % V
Q10. कथन: M%N, N$O, O@P, L*M
निष्कर्ष : I. M @ P
II. O # L
Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
रयान इंटरनेशनल स्कूल के सात छात्र A, B, C, D, E, F और G कक्षा IX, X और XI में पढ़ते है. कम से कम दो छात्र किसी कक्षा में पढ़ते है. इनमे से प्रत्येक अलग-अलग रंग पसंद करता है अर्थात. नीला, लाल, काला, बैंगनी, गुलाबी, पीला और हरा परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. D को काला रंग पसंद है और वह पीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के साथ कक्षा में पढता है. A को नीला रंग पसंद है और वह IX कक्षा में बैंगनी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के साथ पढता है. F को गुलाबी रंग पसंद है और वह X कक्षा में पढता है. C, G के साथ समान कक्षा में पढता है, जोकि हरा रंग पसंद करते है. E को पीला रंग पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जो पीला रंग पसंद करता है X कक्षा में नहीं पढता है.
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा रंग B को पसंद है?
(a) लाल
(b) पीला
(c) हरा
(d) नीला
(e) इनमे से की नहीं
Q12. G किस कक्षा में पढता है?
(a) XI
(b) IX
(c) X
(d) डेटा अपर्याप्त
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. C का पसंदीदा रंग कौन सा है?
(a) हरा 
(b) नीला
(c) बैंगनी
(d) काला 
(e) लाल
Q14. निम्नलिखित छात्र-कक्षा-रंग के संयोजन में से कौन सा सही है?
(a) C – XI – लाल
(b) D – X – काला
(c) G – X – पीला
(d) B – XI – पीला
(e) कोई भी सही नहीं है
Q15. निम्नलिखित में से कौन से छात्रों का समूह कक्षा X में पढता है?
(a) FCG
(b) ECG
(c) EAG
(d) डेटा अपर्याप्त
(e) इनमे से कोई नहीं


You May also like to Read:
  Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam(Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1     Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam(Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_5.1