Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains...

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam(Hindi)

प्रिय पाठको,

 Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam

रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है.  Reasoning question for bank exams के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें. 

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ मित्र M, N, O, P, Q, R, S और T एक वृताकार मेज के चारो ओर इस प्रकार बैठे है कि इनमे से कुछ का मुख केंद्र की ओर है और इनमे से कुछ का मुख केंद्र की विपरीत दिशा की ओर है. यह सभी समान अपार्टमेन्ट में रहते है और इस अपार्टमेंट के भूतल की संख्या 1 और इस से उपर के तल की संख्या 2 है  और इसी प्रकार इस अपार्टमेंट के सबसे उपर के तल की संख्या 8 है. R का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में नहीं है. Q, P के दायें से तीसरे स्थान पर स्थित है, जोकि एक सम संख्या वाले तल पर रहता है और दोनों का मुख समान दिशा में है. वह व्यक्ति जो आठवें तल पर रहता है, P के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है और तीसरे तल पर रहने वाले व्यक्ति के दायें से दुसरे स्थान पर रहता है. N और S का मुख समान दिशा की ओर है. R, जोकि पांचवें तल पर रहता है, N के दायें से तीसरे स्थान पर स्थित है जोकि एक सम संख्या पर रहता है परन्तु दुसरे या छठे तल पर नहीं रहता है. R, P का एक पडोसी है और M के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जोकि केंद्र की ओर मुख करके बैठा है. Q, तीसरे तल पर नहीं रहता है. वह व्यक्ति जो सातवें तल पर रहता है, छठे तल पर रहने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है. S, पहले तल पर रहने वाले व्यक्ति के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. O, दुसरे तल पर रहता है और उसका मुख R की समान दिशा की ओर है. 

Q1. निम्नलिखित में से कौन तीसरे तल पर रहता है? 
(a) S
(b) M
(c) N
(d) R
(e) T
Q2. निम्नलिखित में से कौन O के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) वह व्यक्ति जो तीसरे तल पर रहता है.
(b) T
(c) वह व्यक्ति जो आठवें तल पर रहता है 
(d) दोनों (a) और (b)
(e) M
Q3. M निम्न में से किस तल पर रहता है?
(a) तीसरे तल 
(b) सातवें तल
(c) प्रथम तल
(d) पांचवें तल
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन प्रथम तल पर रहता है?
(a) T
(b) R
(c) Q
(d) M
(e) N
Q5. कितने व्यक्ति S और पांचवे तल पर रहने वाले व्यक्ति के मध्य रहते है? 
(a) तीन
(b) दो
(c) एक
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Directions (6–10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में तीन या चार कथन दिए गए है जिनका अनुसरण तीन या चार निष्कर्षो द्वारा किया जाता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षो का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होने पर भी कौन सा कथन तर्कपूर्ण रूप से कथन का अनुसरण नहीं करता है.
Q6.कथन: कुछ ऑवर सेकंड है.
कुछ सेकंड मिनट है.
सभी मिनट राउंड है.
निष्कर्ष
I. कुछ राउंड ऑवर नहीं है.
II. कुछ सेकंड राउंड है.
III. सभी राउंड ऑवर हो सकते है.
IV. कुछ ऑवर मिनट है.
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) केवल I और IV
(d) कोई अनुसरण नहीं करता है
(e) सभी अनुसरण करते है
Q7. कथन:  कोई बुक कॉपी नहीं है.
                           कोई कॉपी रजिस्टर नहीं है.
                           कुछ रजिस्टर फाइल है.
निष्कर्ष 
I. कुछ फाइल कॉपी नहीं है.
II. सभी बुक के फाइल होने की संभावना है.
III. सभी फाइल के कॉपी होने की संभावना है.
IV. कोई बुक रजिस्टर नहीं है 
(a)  केवल III
(b) केवल I
(c) केवल II 
(d) III और IV 
(e) सभी अनुसरण करते है
Q8.कथन: कुछ लेनोवो मोटो है.
                           कोई MI मोटो नहीं है.
                           कुछ MI माइक्रोमैक्स है.
निष्कर्ष:
I.  कम से कम कुछ मोटो MI है.
II. कुछ माइक्रोमैक्स मोटो है.
III. कुछ लेनोवो MI नहीं है.
IV. कम से कम कुछ माइक्रोमैक्स लेनोवो नहीं है.
(a) केवल II 
(b) केवल III और II
(c) I और II 
(d) सभी 
(e) केवल I, II और IV 
Q9.कथन: सभी नाइके रीबूक है.
                           सभी रीबूक प्यूमा है.
                            कोई प्यूमा स्केचेर्स नहीं है. 
                            कुछ स्केचेर्स वाइल्ड क्राफ्ट है.
निष्कर्ष
I. कोई नाइके स्केचेर्स नहीं है.
II. सभी प्यूमा वाइल्डक्राफ्ट नहीं है.
III. कुछ वाइल्डक्राफ्ट रीबूक नहीं है.
IV. कुछ रीबोक स्केचेर्स है.
(a) केवल I और II 
(b) इनमे से कोई नहीं
(c)  केवल III और IV 
(d) केवल II और III 
(e) केवल III
Q10. कथन: सभी व्हील्स बैग है.
                            कुछ बैग ब्रीफकेस है.
                            कुछ ब्रीफकेस ब्लू है.
                            सभी ब्लू ब्लैक है.
निष्कर्ष:
I. सभी ब्लू के व्हील्स होने की संभावना है.
II. कुछ ब्लैक के बैग होने की संभावना है.
III.कुछ ब्रीफकेस ब्लैक है.
IV. कुछ ब्रीफकेस व्हील्स नहीं है.
(a) केवल IV
(b) केवल I और II 
(c) केवल II 
(d) केवल III या IV 
(e) इनमे से कोई नहीं
Direction (11-15): दिए गए प्रश्नों में एक प्रश्न और दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं. आपको यह निर्णय करना है कि कथन में दी गई सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं. दोनों कथनों को पढ़कर उत्तर दीजिये.
(a) यदि कथन I की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b)  यदि कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q11. यहाँ पांच व्यक्ति A, B, C, D और E एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की विपरीत दिशा में मुख करके बैठे है. जोकि D  के ठीक दायें बैठा है?
I. B, A के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. C, D के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है
II. C, B और A के मध्य बैठा है.
Q12. दो बिन्दुओं `M’ और `N’ के मध्य सबसे कम दूरी कितनी है?
I. ‘M’  बिंदु  ‘ S’ के 5 मीटर उत्तर में स्थित है, जोकि  ‘N’ के पश्चिम में 4 मीटर दूरी पर स्थित है.
II. बिंदु ‘R’, ‘N’ के पश्चिम में 6 मीटर दूरी पर स्थित है और ‘M’ के उत्तर में 8 मीटर दूरी पर स्थित है. 
Q13.  R का भाई कौन है?
I. M, A का सन इन लॉ है, जोकि B से विवाहित है. B, R की माता है 
II. M, A का पिता है. S, R की माता है, और M से विवाहित है.  
Q14. पांच मित्रो A, B, C, D और E में से कौन सबसे बड़ा है?
I.  E इनमे से तीन से बड़ा है परन्तु A , C से छोटा है.
II.  B, D और E से बड़ा है.
Q15. निम्नलिखित में से कौन लम्बाई में सबसे छोटा है?
I.  एक कक्षा में पांच छात्र A, B, C, D और E है. A दोनों B और D से लम्बा है परन्तु सबसे लम्बा नहीं है. 
II. C, A से लम्बा है. E, B और D से छोटा है.


You May also like to Read:
  Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam(Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1     Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam(Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_5.1