Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains...

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam In Hindi

प्रिय पाठको,

 Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2017
Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है.  Reasoning question for bank exams के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें. 
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
T, U, V, W, X, Y और Z एक सात मंजिला ईमारत में रहते है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इस ईमारत में भूतल की संख्या 1 है, और सबसे उपर के तल की संख्या 7 है. इनमें से प्रत्येक ने अलग-अलग कंपनी के कपडे पहने है अर्थात गुच्ची, एडिडास, रीबुक, पीटर इंग्लैंड, मोंटे कार्लो, लीवाईस और ज़ारा परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
T एक विषम संख्या वाले तल पर रहता है परन्तु तल संख्या 3 पर नहीं रहता है. वह व्यक्ति जिसने मोंटे कार्लो के कपडे पहने है वह, T के ठीक उपर रहता है. केवल दो व्यक्ति W और मोंटे कार्लो के मध्य रहते है. वह व्यक्ति जिसने एडिडास के कपडे पहने है एक विषम संख्या वाले तल पर रहता है परन्तु W से उपर रहता है. केवल तीन व्यक्ति V और एडिडास के कपडे पहनने वाले व्यक्ति के मध्य रहते है. वह व्यक्ति जिसने रीबूक के कपडे पहने है, V के ठीक उपर रहता है. वह व्यक्ति जिसने गुच्ची के कपडे पहने है, जारा के कपडे पहनने वाले व्यक्ति ठीक उपर रहता है. Z, विषम संख्या वाले तल पर रहता है. केवल एक व्यक्ति U और X के मध्य रहता है. U, X के उपर तल पर रहता है. न तो V न ही T ने पीटर इंग्लैंड के कपडे पहने है. X ने रीबुक के कपडे नहीं पहने है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सत्य है?
(a) तल संख्या. 2 – Y – रीबूक 
(b) तल संख्या. 7 – U – पीटर इंग्लैंड 
(c) तल संख्या. 3 – V – लीवाईस 
(d) तल संख्या. 5 – X – गुच्ची 
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में कौन तल संख्या 2 पर रहता है?
(a) Z
(b) Y
(c) V
(d) W
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. दी गयी व्यवस्था के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) T ने मोंटे कार्लो के कपडे पहने है.
(b) W, चौथे तल पर रहता है.
(c) Z, सबसे उपर के तल पर रहता है.
(d) X में गुच्ची के कपडे पहने है और वह दुसरे तल पर रहता है.
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से किस कंपनी के कपडे T  ने पहने है?
(a) लीवाईस 
(b) पीटर इंग्लैंड
(c)  जारा
(d) एडिडास
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. पीटर इंग्लैंड और जारा के कपडे पहनने वाले व्यक्तियों के मध्य कितने व्यक्ति बैठे है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में एक प्रश्न है और उसके नीचे दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं. आपको यह निर्णय करना है कि कथन में दी जा रही सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिये-
(a) यदि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q6. R किस प्रकार M से सम्बंधित है? 
I. P और R, K के बच्चे है, जोकि M की पत्नी है. 
II. N की बहन M का विवाह, R के पिता से हुआ है.
Q7. K किस प्रकार N से सम्बंधित है? 
I. N, M का भाई है, जोकि K की पुत्री है. 
II. F, K का पति है. 
Q8.निम्नलिखित P, Q, S, T, V और W में से कौन सबसे छोटा है? 
I. S, T से लम्बा है, P और W सबसे लम्बे नहीं है. 
II. T, Q से छोटा है परन्तु सबसे छोटा नहीं है. 
Q9. एक कूट भाषा में ‘Ne’ से क्या तात्पर्य है? 
I. एक निश्चित कूट भाषा में ‘Na Ni Nok Ne’ का अर्थ है ‘I will tell you’ है, और ‘Ni Nok Ne Nam’ का अर्थ ‘he will tell you’  है. 
II. एक निश्चित कूट भाषा में ‘Sx Ne Mo Nam’ का अर्थ ‘will he call now’ है, और ‘Ne Mok Sac Ni’ का अर्थ ‘how will you go’ है. 
Q10.निम्न में से कौन प्रीती के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है? 
I. नेहा, लूसी, प्रीती, स्वाति और रीता एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे है. प्रीती, रीता के ठीक दायें बैठी है और लूसी के बायें से दुसरे स्थान पर बैठी है. 
II. नेहा, रीता और लूसी के मध्य नहीं बैठी है. 
Directions(11-15 ): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कथन में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंधो को दर्शया गया है. कथन का अनुसरण निष्कर्षो द्वारा किया जाता है. कथन के आधार पर दिए गए निष्कर्षो का अध्ययन कीजिये और उत्तर दीजिये.
Q11. कथन:
E < Z = U ≥ T; X ≥ Z ≥ Y
निष्कर्ष:
I. Y < E
II. T < X
(a) न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है
(b) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(c) केवल निष्कर्ष I सत्य है
(d) दोनों निष्कर्ष I और II सत्य है
(e) केवल निष्कर्ष II सत्य है
Q12. कथन:
E < Z = U ≥ T; Y > Z ≥ X
निष्कर्ष:
I. Y > E
II. X ≤ T
(a) दोनों निष्कर्ष I और II सत्य है
(b) न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है
(c) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(d) केवल निष्कर्ष II सत्य है
(e) केवल निष्कर्ष I सत्य है
Q13. कथन:
A ≥ B ≤ C = T < L ≥ V
निष्कर्ष:
I. A ≤ V
II. L > B
(a) केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है
(c) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(d) केवल निष्कर्ष II सत्य है
(e) दोनों निष्कर्ष I और II सत्य है
Q14. कथन: 
N > L ≤ C; A > L; B ≥ C
निष्कर्ष:
I. B ≥ L
II. C ≥ N
(a) न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है
(b) दोनों निष्कर्ष I और II सत्य है
(c) केवल निष्कर्ष II सत्य है
(d) केवल निष्कर्ष I सत्य है
(e) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
Q15. कथन:
N > L ≤ C; A > L; B ≥ C
निष्कर्ष:
I. A > N
II. C ≥ A
(a) केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(c) केवल निष्कर्ष II सत्य है
(d) न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है
(e) दोनों निष्कर्ष I और II सत्य है


Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1