Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains...

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam In Hindi

प्रिय पाठको,

 Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2017
Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है.  reasoning question for bank examsके लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें. 

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये–
पांच लड़के दिव्यराज, अभिषेक, अमन, अरुण और गौरव रूममेट हैं और वे सभी लक्ष्मी नगर में रहते हैं और वे सभी पांच विभिन्न राजनेताओं के प्रशंसक हैं – जयललिता, मायावती, स्मृति ईरानी, ममता बनर्जी और सोनिया गांधी लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों. पांच लड़कियां सोनाक्षी, सोनम, दीपिका, कैटरीना और अनुष्का प्रसिद्ध बॉलीवुड हस्तियों हैं और वे पांच लड़कों से विवाहित हैं जो लक्ष्मी नगर में रहते हैं. सभी बॉलीवुड हस्तियां भी विभिन्न राजनेताओं के प्रशंसक हैं – मुलायम, राहुल गांधी, लालू, केजरीवाल और मोदी लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों. कैटरीना या तो मुलायम या मोदी कि प्रशंशक है लेकिन वह उस व्यक्ति से विवाहित नहीं है जो मायावती का प्रशंशक बाई. दिव्यराज मायावती या जयललिता का प्रशंसक नहीं है, लेकिन वह मोदी कि प्रशंशक से विवाहित है. जो लालू कि प्रशंशक है वह गौरव से विवाहित है. 
वह जो जयललिता का प्रशंशक है वह या तो कटरीना या अनुष्का से विवाहित है. गौरव सोनाक्षी से विवाहित नहीं है, जो कि या तो लालू उया केजरीवाल कि प्रशंशक है. अरुण स्मृति ईरानी या सोनिया गांधी के प्रशंसक नहीं हैं, लेकिन वह राहुल गाँधी के प्रशंशक से विवाहित है. अमन, दीपिका से विवाहित है, लेकिन वह सोनिया गांधी या मायावती के प्रशंसक नहीं हैं. दीपिका उस व्यक्ति से विवाहित नहीं है जो मायावती का प्रशंशक है. सोनम उस व्यक्ति से विवाहित है जो स्मृति ईरानी का प्रशंशक है. 

1. कैटरीना से कौन विवाहित है? 
(a) दिव्यराज
(b) अभिषेक
(c) अमन
(d) अरुण
(e) गौरव

2. ममता बनर्जी का प्रशंसक कौन हैं?
(a) दिव्यराज
(b) अभिषेक
(c) अमन
(d) अरुण
(e) गौरव

3. गौरव कि पत्नी किस राजनेता कि प्रशंशक है?
(a) लालू
(b) मोदी
(c) मुलायम
(d) राहुल गांधी
(e) केजरीवाल

4. राहुल गाँधी का प्रशंशक कौन है?
(a) अमन कि पत्नी
(b) सोनाक्षी
(c) सोनम
(d) अनुष्का
(e) मायावती के प्रशंसक की पत्नी

5. सोनिया गाँधी के प्रशंशक से कौन विवाहित है?
(a) वह जो केजरीवाल का प्रशंशक है
(b) वह जो मुलायम का प्रशंशक है
(c) वह जो लालू का प्रशंशक है
(d) वह जो मोदी का प्रशंशक है
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति अर्थात. P, Q, R, S, T, U, V और W एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों. उनमें से चार का मुख केंद्र कि ओर है और चार का मुख बाहर कि ओर है. उनमें से प्रत्येक को विभिन्न ब्रांड के लैपटॉप पसंद है अर्थात डैल, लेनोवो, एच.पी, एप्पल, तोशिबा, सोनी, ऐसर और फुजित्सु लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों.
U और W के दोनों पड़ोसियों का मुख बाहर कि ओर है. वह व्यक्ति जिसे एच.पी पसंद है वह उस व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसे लेनोवो पसंद है. U और W दोनों का मुख केंद्र कि ओर है. R, Q के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठा है, जिसे फुजित्सु पसंद है. वह व्यक्ति जिसे एच.पी पसंद है वह डैल पसंद करने वाले के आसन्न बैठा है. V को तोशिबा पसंद है. T का मुख बाहर कि ओर है. P को डैल पसंद है और वह T, जिसे सोनी पसंद है उसके बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जिसे एप्पल पसंद है वह W के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. V, W का निकटतम पडोसी है. U, V के बाएं से दूसरे स्थान पर है. वह व्यक्ति जिन्हें तोशिबा और एसर पसंद है वह एक दूसरे के विपरीत बैठे हैं. Q, P के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठा है.

6. निम्नलिखित में से व्यक्तियों के कौन से जोड़े में, कौन से व्यक्ति एक दूसरे के आसन्न नहीं बैठे हैं? 
(a) QS (b) PV (c) ST
(d) TR (e) इनमें से कोई नहीं

7. एसर किसे पसंद है?
(a) R    (b) V (c) Either V or S 
(d) S      (e) इनमें से कोई नहीं

8. निम्नलिखित में से कौन T और S के ठीक मध्य बैठा है?
(a) V (b) R (c) U
(d) W (e) इनमें से कोई नहीं

9. निम्नलिखित में से कौन T के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठा है?
(a) V (b) Q (c) U
(d) W (e) इनमें से कोई नहीं

10. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं. निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) सोनी (b) फुजित्सु  (c) डैल
(d)  एप्पल (e) इनमें से कोई नहीं

Direction (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में तीन कथन दिए गए हैं जिनके नीचे दो कथन I और II दिए गये हैं. आपको दिए गये कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों और फिर निर्धारित कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है. उत्तर दीजिये:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.

11. कथन: कुछ स्कूल कॉलेज हैं.
कुछ कॉलेज हॉस्टल हैं.
कोई हॉस्टल इंस्टिट्यूट नहीं है.
        निष्कर्ष: I. सभी इंस्टिट्यूट के कॉलेज होने कि संभावना है.
II. कोई हॉस्टल इंस्टिट्यूट नहीं है.

12. कथन: सभी नेल हैमर हैं.
सभी हैमर नीडल हैं.
कुछ नीडल थ्रेड हैं.
        निष्कर्ष: I. कम से कम कुछ थ्रेड हैमर हैं.
II. सभी हैमर के नेल होने कि संभावना है.

13. कथन: कुछ स्टोन शेल हैं.
सभी शेल बॉक्स हैं.
सभी बॉक्स पार्ल्स हैं.
       निष्कर्ष: I. कुछ शैल पार्ल्स हैं.
II. कुछ स्टोन बॉक्स हैं.

(14-15):
कथन: सभी चैन बैंगल्स हैं.
कुछ बैंगल्स पेंडेंट हैं.
कोई पेंडेंट रिंग नहीं है.

14. निष्कर्ष: I. कुछ चैन पेंडेंट हैं.
II. कोई चैन बैंगल्स नहीं हैं.


15. निष्कर्ष: I. कुछ रिंग के पेंडेट होने कि संभावना है.
II. कुछ बैंगल्स चैन हैं.