प्रिय पाठको,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. reasoning question for bank exams. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूट भाषा में,
“bench said material entire” को “ 7@L 3#Y 7#Q 5#Q” लिखा गया है
“would was asked stepped” को “5@C 7@O 9@J 7@E ” लिखा गया है
“they could render the” को “ 3#R 7@O 5#V 5@F” लिखा गया है
Q1. ‘criminal’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 17#L
(b) 7@L
(c) 7#K
(d) 7#L
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q2. ‘charges’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 9#S
(b) 19@S
(c) 9@T
(d) 9@S
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q3. ‘before’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 5#K
(b) 15#K
(c) 5#L
(d) 5@K
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q4. ‘meant’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 17@Y
(b) 7@Y
(c) 7@Z
(d) 7#Y
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q5. ‘probe’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 71@K
(b) 7#K
(c) 7@K
(d) 7@M
(e) इनमे से कोई नहीं.
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E, F और G एक सीधी रेखा में उत्तर की ओर मुख करके बैठे है. इनमे से प्रत्येक बहुमंजिला इमारत में रहते है. B, 15वें तल पर रहने वाले व्यक्ति के बायें से चौथे स्थान पर बैठा है. या तो B या 15वें तल पर रहने वाले व्यक्ति रेखा के अंतिम छोर पर बैठा है.
केवल एक व्यक्ति B और G के मध्य बैठा है. G, तीसरे तल पर रहता है. वह व्यक्ति जो नौवे तल पर रहता है, D के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. D, G का निकटतम पडोसी नहीं है. केवल एक व्यक्ति, E और 23वें तल पर रहने वाले व्यक्ति के मध्य रहता है.
A और C एक-दुसरे के निकटतम पडोसी है. A, 15वें तल पर नहीं रहता है. वह व्यक्ति जो 19वें तल पर रहता है, 7वें तल पर रहने वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जो 21वें तल पर रहता है, 7वें तल पर रहने वाले व्यक्ति के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन 21वें तल पर रहता है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) F
Q7. निम्नलिखित में से किस तल पर E रहता है?
(a) 9वें
(b) 23वें
(c) 19वें
(d) 15वें
(e) 7वें
Q8.निम्नलिखित में से कौन 15वें तल पर रहता है?
(a) E
(b) C
(c) D
(d) B
(e) A
Q9. दी गयी व्यवस्था के सन्दर्भ में निम्न में से क्या सत्य है?
(a) वह व्यक्ति जो 19वें तल पर रहता है, D का निकटतम पडोसी है.
(b) F, नौवें तल पर रहता है.
(c) E, 23 वें तल पर रहने वाले व्यक्ति के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है.
(d) C और F एक-दुसरे के निकटतम पडोसी है.
(e) वह व्यक्ति जो 21वें तल पर रहता है, रेखा के एक अंतिम छोर पर बैठा है.
Q10. निम्नलिखित में से कौन 23वें तल पर रहने वाले व्यक्ति के बायें से दुसरे स्थान पर स्थित है?
(a) C
(b) F
(c) G
(d) कोई भी नहीं.
(e) D
Directions (11-12): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो कथन (A) और (B) दिया गया है. यह कथन या तो स्वतंत्र कारण या स्वतंत्र कारण के परिणाम हो सकते है या सामान्य कारण हो सकते है. इनमे से एक कथन दुसरे कथन का प्रभाव हो सकता है. दोनों कथनों का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि दिए गए विकल्पों में से कौन दोनों कथनों के मध्य सही संबंधो को दर्शाता है.
उत्तर दीजिये
(a) यदि कथन (A) कारण है और कथन (B) प्रभाव है.
(b) यदि कथन (B) कारण है और कथन (A) प्रभाव है.
(c) यदि दोनों कथन (A) और (B) स्वतंत्र कारण है.
(d) यदि दोनों कथन (A) और (B) स्वतंत्र कारण के प्रभाव है.
(e) यदि दोनों कथन (A) और (B) कुछ सामान्य कारण के प्रभाव है.
Q11. (A) बहुत से लोगों को शहर में मलेरिया से असामान्य रूप से पीड़ित होने की सूचना मिली है.
(B) शहर में विभिन्न नागरिक अस्पतालों में गैस्ट्रोएन्टेरिटिसिस से पीड़ित रोगियों के विभिन्न मामलो का इलाज किया जा रहा हैं.
Q12. (A) स्थानीय शिक्षक संघ द्वारा बुलाए गए एक-दिवसीय हड़ताल में शहर के अधिकांश सरकारी स्कूल शिक्षक शामिल हुए.
(B) राज्य सरकार ने हाल ही में निजी कोचिंग क्लासेस में शामिल होने वाले सरकारी स्कूलों के शिक्षकों पर प्रतिबंध लगा दिया था.
Directions (13-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में एक कथन दिया गया है जिसका अनुसरण दो कार्यवाही I और II द्वारा किया जाता है. समस्या, नीति के संबंध में सुधार, फॉलोअप या आगे की कार्यवाही के लिए लिया गया प्रशासनिक निर्णय, कार्यवाही का एक कदम है. कथन में दी गई सूचना के आधार पर आपको सभी कथनों को सत्य मानना है, तब निर्णय करें की दिए गए सुझावों में कौन सा तर्क सहित कार्यवाही का अनुसरण कर रहा है.
उत्तर दीजिये:-
(a) यदि केवल I अनुसरण करते हैं.
(b) यदि केवल II अनुसरण करते हैं.
(c) यदि या तो I या II अनुसरण करते हैं.
(d) यदि न तो I न ही II अनुसरण करते हैं.
(e) यदि दोनों I और II अनुसरण करते हैं.
Q13. कथन: संगठनों के कर्मचारियों ने प्रबंधन द्वारा उठाए गए कुछ फैसले के विरोध में हड़ताल रखी थी.
कार्यवाही:
I. प्रबंधन को कर्मचारियों की शिकायतों को सुनने के लिए प्रबंधन और संघ के नेताओं की एक संयुक्त बैठक बुलानी चाहिए.
II. प्रबंधन को कर्मचारियों से अपील करनी चाहिए कि उन्हें हड़ताल वापस लेनी चाहिए और निर्णय की समीक्षा का आश्वासन देना चाहिए.
Q14. कथन: विद्यालय में मिड डे मील के बाद पच्चीस बच्चों को अतिसार का सामना करना पड़ रहा था.
कार्यवाही:
I. बच्चों के माता-पिता को सलाह दी जानी चाहिए कि वे बच्चों को घर का भोजन ही दें.
II. स्कूलों को सभी प्रभावित बच्चों के लिए तत्काल चिकित्सा सहायता का प्रबंध करना चाहिए.
Q15. कथन: परीक्षा के दिनों में अवसाद(depression) से पीड़ित छात्रों की संख्या हर साल बढ़ रही है.
कार्यवाही:
I. स्कूलों और कॉलेजों में मनोवैज्ञानिक समर्थन प्रदान करने के लिए परिसर के भीतर परामर्श केंद्र स्थापित करना चाहिए.
II. दबाव को कम करने के लिए माता-पिता को नैतिक समर्थन देना चाहिए.
You May also like to Read: