Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains...

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam 2017

प्रिय पाठको,
Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam 2017
Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
यहाँ सात मित्र P, Q, R, S, T, U और V अलग-अलग शहरों से सम्बंधित है अर्थात मुंबई, चेन्नई, अमरावती, हैदराबाद, कोहिमा, गोवा और चंडीगढ़ परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इन सभी के पास अलग-अलग कार है अर्थात. मारुति, ऑडी, होंडा, टाटा, टोयोटा, रेनॉल्ट और फोर्ड परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इन सभी को अलग-अलग रंग पसंद है अर्थात नारंगी, लाल, पीला, नीला, एम्बर, इंडिगो, और गुलाबी परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. 
T के पास टाटा कार है और उसे इंडिगो रंग पसंद है. वह व्यक्ति जिसके पास होडा कार है उसे नीला और गुलाबी रंग पसंद नहीं है. U के पास फोर्ड कार और ऑडी कार नहीं है और उसे नीला रंग पसंद है. P को गुलाबी या पीला रंग पसंद नहीं है. S का संबंध हैदराबाद से है और उसके पास रीनॉल्ट कार है. Q का संबंध अमरावती से है और उसके पास मारुती कार नहीं है. V के पास या तो टोयोटा या ऑडी कार है. Q के पास ऑडी कार नहीं है. वह व्यक्ति जिसे पीला रंग पसंद है वह या तो चेन्नई या हैदराबाद से सम्बंधित नहीं है. वह व्यक्ति जो गोवा से सम्बंधित है इंडिगो रंग पसंद करता है. वह व्यक्ति जो कोहिमा से सम्बंधित है गुलाबी रंग पसंद करता है और उसके पास फोर्ड कार है. वह व्यक्ति जिसके पास मारुती कार है, वह या तो चंडीगढ़ या गोवा से सम्बंधित है. S को नारंगी रंग पसंद है. वह व्यक्ति जिसके पास ऑडी कार है, एम्बर रंग पसंद करता है. U का संबंध चंडीगढ़ से नहीं है.

Q1. U, निम्न में से किस शहर से सम्बंधित है?
(a) गोवा
(b) चेन्नई
(c) मुंबई
(d) या तो (a) या (b)
(e) या तो (b) या (c)
Q2. P को कौन सा रंग पसंद है?
(a) लाल
(b) एम्बर
(c) इंडिगो
(d) नीला
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से हौंडा कार किस के पास है?
(a) U 
(b) R
(c) S
(d) Q
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन चंडीगढ़ से सम्बंधित है?
(a) P
(b) R
(c) Q
(d) V
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सही है?
(a) R- गुलाबी- कोहिमा
(b) U- पीला- हौंडा
(c) P- इंडिगो- गोवा
(d) V- हैदराबाद – ऑडी
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): दिए गए प्रश्नों में एक प्रश्न और दो कथन संख्या I और II दिए गए हैं. आपको यह निर्णय करना है कि कथन में दी गई सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं. दोनों कथनों को पढ़कर उत्तर दीजिये.
(a) यदि कथन I की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b)  यदि कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q6. K की कितनी पुत्रियाँ है?
I. L और N, M की एकलौती बहने है.
II. N की माता K के जिसका केवल एक पुत्र है.
Q7. किस प्रकार सुषमा, नंदनी से सम्बंधित है?
I. सुषमा का पति, नंदनी की माता का एकलौता पुत्र है.
II. सुषमा का भाई और नंदिनी का पति कजिन है.
Q8.एक बच्चो की रेखा में M और P के मध्य कितने बच्चे है?
I. M, रेखा के बायें से पंद्रहवें स्थान पर स्थित है.
II. P, रेखा के ठीक मध्य स्थित है और उसकी दायें ओर दस छात्र है.
Q9. निम्नलिखित P, Q, R, S और T में से किसका भार सबसे ज्यादा है?
I. Q, R और T से भारी है परन्तु और केवल S से हल्का है.
II. जब इन्हें वजन के आधार पर अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता हैं, तो R, शीर्ष से तीसरे स्थान पर स्थित है, और जब T और P से भारी है.
Q10. एक कूट भाषा में ‘go’ को किस प्रकार लिखा गया है?
I. एक कूट भाषा में ‘you may go’ को ‘pit ja ho’ लिखा गया है.
II. एक कूट भाषा में ‘he may come’ को ‘ja da na’ लिखा गया है.
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्न अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला पर आधारित है. 

A  B  C  D  E  F  G  H  I  J  K  L  M  N  O  P  Q  R  S  T  U  V  W  X  Y  Z
Q11.निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण बायें अंत से 11वें के दायें से 10वें स्थान पर स्थित है?  
(a) T
(b) U 
(c) V
(d) F
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12.निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण दायें से 11वें के बायें से 10वें स्थान पर कौन स्थित है?  
(a) E 
(b) F
(c) G
(d) U 
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13.निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण बायें से 16वें वर्ण के बायें से 10वें स्थान पर स्थित है?  
(a) F 
(b) Z
(c) U 
(d) E  
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14.निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण दायें से 16वें वर्ण के दायें से 10वें स्थान पर स्थित है?  
(a) F
(b) E
(c) T
(d) U 
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. दी गयी वर्णमाला में दायें से नौवें तथा बायें से आठवें वर्ण के मध्य कौन स्थित है?  
(a) N 
(b) O
(c) L 
(d) M 
(e) R




Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1