Directions (1-2): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
बिंदु N, बिंदु O से 8 मीटर पश्चिम में स्थित है. बिंदु P, बिंदु O से 4 मीटर दक्षिण में स्थित है. बिंदु Q, बिंदु P से 4 मीटर पूर्व में स्थित है. बिंदु R, बिंदु Q से 6 मीटर उत्तर में स्थित है. बिंदु S, बिंदु R से 8 मीटर पश्चिम में स्थित है. बिंदु T, बिंदु S से 2 मीटर दक्षिण में स्थित है.
Q1.बिंदु N के सन्दर्भ में, बिंदु T कितनी दूर और किस दिशा में स्थित है?
(a) 4 मीटर पूर्व में
(b)8 मीटर पश्चिम में
(c)4 मीटर पश्चिम में
(d)8 मीटर पूर्व में
(e)6 मीटर दक्षिण में
Q2.यदि बिंदु T, बिंदु E से 4 मीटर उत्तर में स्थित है, तो E और Q के बीच कितनी दूरी है?
(a) 11मीटर
(b) 8 मीटर
(c) 15 मीटर
(d) 5 मीटर
(e)9 मीटर
Directions (3-4): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
P, Q, R, S, T, U, V, W, X और Y एक परिवार के दस सदस्य है. P का विवाह Y से हुआ है. Q, X की पुत्री है. Y और X भाई है. T, Q की बहन है. U, P की सास है. X, V का पुत्र है. R, T की माता है. S, R का पुत्र है. W, Y की सास है.
Q3. Y किस प्रकार T से सम्बंधित है?
(a) अंकल
(b)आंटी
(c) पिता
(d) माता
(e) भाई
Q4. V किस प्रकार Q से सम्बंधित है?
(a) दादा
(b) बहन
(c) दादी
(d) माता
(e) पिता
Q5.अल्का को ठीक से याद है कि उसकी माता कर जन्मदिन 23 अप्रैल से पहले परन्तु 19 अप्रैल के बाद आता है, जबकि उसकी बहन को याद है कि उसकी माता का जन्मदिन 23 अप्रैल को या उसके बाद नहीं है. तो अप्रैल के किस दिन निश्चित रूप से उसकी माता का जन्मदिन है?
(a) बीस
(b)इक्कीस
(c) बीस या इक्कीस
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)इनमे से कोई नहीं
Q6.प्रकाश दक्षिण की ओर चलना शुरू करता है. 50 मीटर चलने के बाद वह दायें मुड़ता है और 30 मीटर चलता है. वह फिर दायें मुड़ता है और 100 मीटर चलता है. वह फिर से दायें मुड़ता है और 30 मीटर चलता है और रुक जाता है. वह अपने आरंभिक बिंदु से कितनी दूर और किस दिशा में स्थित है?
(a) 50 मीटर दक्षिण
(b) 150 मीटर उत्तर
(c) 180 मीटर पूर्व
(d) 50 मीटर उत्तर
(e)इनमे से कोई नहीं
Q7.शहर D, शहर F के पूर्व में स्थित है. शहर B, शहर D के उत्तर में स्थित है. शहर H, शहर B के दक्षिण में स्थित है. तो शहर H, शहर F की किस दिशा में स्थित है?
(a) पूर्व
(b)दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर-पूर्व
(d) डाटा आपर्याप्त
(e)इनमे से कोई नहीं
Q8. शब्द SEARCHES में वर्णों के कितने ऐसे युग्म है जिनके मध्य उतने वर्ण है जितने अंग्रेजी वर्णमाला में आते है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Directions (9-11): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
Q9. यदि दिया गया समीकरण ‘A > B ≥ C < D < E’ निश्चित रूप से सत्य है तो निम्नलिखित में से कौन सा निष्कर्ष सत्य होगा?
(a) A ≥ C
(b) E > C
(c) D ≥ B
(d)A > D
(e)इनमे से कोई नहीं
Q10.यदि समीकरण ‘E < J ≤ H > Z’, ‘H ≤ Y’ and ‘E > F’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से गलत होगा?
(a) F < Y
(b) Y > E
(c) F < H
(d) J ≤ Y
(e)सभी सत्य हैं
Q11.निम्नलिखित में से कौन सा चिन्ह क्रमशः रिक्त स्थान पर भरा जायेगा (समान क्रम में बायें से दायें) इस क्रम में, जिसमे समीकरण ‘N < K’ निश्चित रूप से सत्य है?
K – L – M – N
(a) ≥, =, >
(b) ≤, <, =
(c) ≥, =, <
(d) >, ≥, <
(e)इनमें से कोई नहीं
Directions (12-13): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
A, B, C, D, E और F एक छ: मंजिला ईमारत में
अलग-अलग तल पर पहली मजिल से छठी मजिल पर रहते है(इस ईमारत में भूतल की तल संख्या 1 है, और इससे उपर का तल दूसरा तल
है, और इसी प्रकार सबसे उपर के तल की तल संख्या 6 है).
अलग-अलग तल पर पहली मजिल से छठी मजिल पर रहते है(इस ईमारत में भूतल की तल संख्या 1 है, और इससे उपर का तल दूसरा तल
है, और इसी प्रकार सबसे उपर के तल की तल संख्या 6 है).
A एक सम संख्या वाले तल पर रहता है. D और F के तल के बीच दो तलो स्थित
है. F का तल, D के तल के उपर स्थित है. D तल संख्या दो पर रहता नहीं है. B, विषम संख्या वाले तल पर नहीं रहता है. C, F के तल के नीचे किसी तल पर नहीं रहता है. E, B के ठीक उपर या ठीक नीचे तल पर नहीं रहता है.
है. F का तल, D के तल के उपर स्थित है. D तल संख्या दो पर रहता नहीं है. B, विषम संख्या वाले तल पर नहीं रहता है. C, F के तल के नीचे किसी तल पर नहीं रहता है. E, B के ठीक उपर या ठीक नीचे तल पर नहीं रहता है.
Q12.निम्नलिखित में से कौन D और F के ठीक मध्य रहता है?
(a) E, B
(b) C, B
(c) E, C
(d)A, E
(e)B, A
Q13.निम्नलिखित में से कौन से तल पर B रहता है?
(a) छठे
(b) चौथे
(c) दूसरे
(d)पांचवे
(e)निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q14.छ: व्यक्ति – A, B, C, D, E और F – एक छ: मंजिला ईमारत पर रहते है. इसमें भूतल की तल संख्या 1 है, और इससे उपर की तल संख्या 2 है और इसी प्रकार. C, A के तल के ठीक नीचे वाले तल पर रहता है. E, D के तल के ठीक नीचे वाले तल पर रहता है. F और E के मध्य केवल तीन व्यक्ति
रहते है. A, D के नीचे किसी भी तल पर नहीं रहता है. E और F एक सम संख्या वाले तल पर
रहते है. निम्नलिखित में से कौन 5 वें तल पर रहता है?
रहते है. A, D के नीचे किसी भी तल पर नहीं रहता है. E और F एक सम संख्या वाले तल पर
रहते है. निम्नलिखित में से कौन 5 वें तल पर रहता है?
(a) A
(b) C
(c) D
(d) F
(e)B
Q15.एक निश्चित राशी को छ: व्यक्तियों में बाटा जाता है – A, B, C, D, E और F. B को A से अधिक प्राप्त होता है. F को B से अधिक प्राप्त होता है. F को C से कम प्राप्त होता है. E को C से अधिक प्राप्त होता है परन्तु सबसे अधिक राशी प्राप्त नहीं होती है. निम्नलिखित में से किसे C से कम राशी प्राप्त हुई है?
(a) A, F
(b) A, B
(c) B, F
(d) A, B, F
(e)इनमें से कोई नहीं