SBI PO और NIACL Assistant की परीक्षा के लिए अब केवल कुछ ही दिन शेष हैं. यह समय SBI PO Prelims और NIACL Assistant Prelims 2017 की परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेजी लाने का है. यह रेसोनिंग के प्रश्न आपको BOB PO और NICL AO 2017 recruitment examination में भी बेहतर अंक प्राप्त करने में सहायता करेंगे
निर्देश (1 – 5): नीचे दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के
उत्तर दीजिये:
उत्तर दीजिये:
दस व्यक्ति A, B,
C, D, E, F, G, H, I और J एक आयातकार मेज
के चारो ओर बैठे हैं और उन्हें विभिन्न रंग पसंद हैं जैसे लाल, नीला, सफेद, काला, हरा, पीला, भूरा, नारंगी, बैंगनी और गुलाबी लेकिन आवश्यक
नहीं की इसी क्रम में हों. वे सभी आयताकार मेज के चारो ओर इस प्रकार बैठे हैं जिससे चार लोग चारों कोने
में बैठते हैं, प्रत्येक दो दोनों लंबी भुजाओं पर लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. उनमें से कुछ
का मुख केंद्र की ओर है और शेष का मुख केंद्र की ओर नही है. एकसाथ बैठे दो
से अधिक मित्रों का मुख समान दिशा की ओर नहीं है.
C, D, E, F, G, H, I और J एक आयातकार मेज
के चारो ओर बैठे हैं और उन्हें विभिन्न रंग पसंद हैं जैसे लाल, नीला, सफेद, काला, हरा, पीला, भूरा, नारंगी, बैंगनी और गुलाबी लेकिन आवश्यक
नहीं की इसी क्रम में हों. वे सभी आयताकार मेज के चारो ओर इस प्रकार बैठे हैं जिससे चार लोग चारों कोने
में बैठते हैं, प्रत्येक दो दोनों लंबी भुजाओं पर लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. उनमें से कुछ
का मुख केंद्र की ओर है और शेष का मुख केंद्र की ओर नही है. एकसाथ बैठे दो
से अधिक मित्रों का मुख समान दिशा की ओर नहीं है.
E, D के थी बायें
बैठा है और वह C का निकटतम पड़ोसी नहीं है. A और E का मुख समान
दिशा की ओर है. वह व्यक्ति जिसे लाल रंग पसंद है वह नीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक
बायें बैठा है. D और G विकर्णत: बैठे हैं और उनका मुख विपरीत दिशा की ओर है. उनमें से पांच
का मुख समान दिशा की ओर है. H को पीला और बैंगनी रंग पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे नारंगी रंग पसंद है
वह I के ठीक दायें बैठा है जिसे बैंगनी रंग पसंद है. वह व्यक्ति जिसे नीला रंग पसंद है वह
C के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. कोने में बैठे चार में से दो का मुख
बाहर की ओर है. H और D क्रमश: J के ठीक बायें और बायें से तीसरे स्थान पर बैठे हैं. A किसी एक छोटी
भुजा पर बैठा है और F के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. D को भूरा रंग
पसंद है और वह हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. J गुलाबी रंग
पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है. E को नीला रंग पसंद है वह काला रंग
पसंद करने वाले व्यक्ति के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. I, A, B या F का निकटम
पड़ोसी नहीं है लेकिन वह C के ठीक दायें बैठा है, जिसका मुख केंद्र की ओर है. कोनो पर बैठे चार मित्रों में से एक I है. I का मुख केंद्र
की ओर है.
बैठा है और वह C का निकटतम पड़ोसी नहीं है. A और E का मुख समान
दिशा की ओर है. वह व्यक्ति जिसे लाल रंग पसंद है वह नीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक
बायें बैठा है. D और G विकर्णत: बैठे हैं और उनका मुख विपरीत दिशा की ओर है. उनमें से पांच
का मुख समान दिशा की ओर है. H को पीला और बैंगनी रंग पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे नारंगी रंग पसंद है
वह I के ठीक दायें बैठा है जिसे बैंगनी रंग पसंद है. वह व्यक्ति जिसे नीला रंग पसंद है वह
C के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. कोने में बैठे चार में से दो का मुख
बाहर की ओर है. H और D क्रमश: J के ठीक बायें और बायें से तीसरे स्थान पर बैठे हैं. A किसी एक छोटी
भुजा पर बैठा है और F के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. D को भूरा रंग
पसंद है और वह हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. J गुलाबी रंग
पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है. E को नीला रंग पसंद है वह काला रंग
पसंद करने वाले व्यक्ति के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. I, A, B या F का निकटम
पड़ोसी नहीं है लेकिन वह C के ठीक दायें बैठा है, जिसका मुख केंद्र की ओर है. कोनो पर बैठे चार मित्रों में से एक I है. I का मुख केंद्र
की ओर है.
1 निम्नलिखित में से कौन B के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) वह जिसे भूरा रंग पसंद है
(b) E
(c) वह जिसे काला रंग पसंद है
(d) I
(e) इनमें से कोई नहीं
2. A के संदर्भ में H का स्थान क्या है?
(a) निकटतम दायें
(b) दायें से दुसरा
(c) दायें से चौथा
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
3. A को निम्नलिखित में से कौन सा रंग पसंद है?
(a) हरा
(b) गुलाबी
(c) पीला
(d) लाल
(e) इनमें से कोई नहीं
4. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को सफेद रंग पसंद है?
(a)A
(b) C
(c) H
(d) J
(e) इनमें से कोई नहीं
5. निम्नलिखित में से कौन उस व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान
पर बैठा है जिसे पिला रंग पसंद है?
पर बैठा है जिसे पिला रंग पसंद है?
(a) वह जिसे संतरी रंग पसंद है
(b) वह जिसे बैंगनी रंग पसंद है
(c) B
(d) F
(e) वह जिसे नीला रंग पसंद है
Directions
(6-10): नीचे दिए
गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए
गए हैं। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा
प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं।
(6-10): नीचे दिए
गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए
गए हैं। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा
प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं।
(a)यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का
उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का
उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का
उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का
उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का
उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है।
उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का
उत्तर देने केलिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि दोनों कथन मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए
पर्याप्त हैं, लेकिन कोई भी कथन अकेले पर्याप्त नहीं है।
पर्याप्त हैं, लेकिन कोई भी कथन अकेले पर्याप्त नहीं है।
(d) यदि प्रत्येक कथन अकेले पर्याप्त है।
(e) यदि कथन I और II मिलाकर
पर्याप्त नहीं हैं, और प्रश्न का उत्तर देने के लिए अतिरिक्त डाटा की आवश्यकता है
पर्याप्त नहीं हैं, और प्रश्न का उत्तर देने के लिए अतिरिक्त डाटा की आवश्यकता है
Q6.
A, B, C, D और E में से कौन सबसे
छोटा है?
A, B, C, D और E में से कौन सबसे
छोटा है?
I.
D, E से छोटा है और C से बड़ा है.
D, E से छोटा है और C से बड़ा है.
II.
B ,A जितना बड़ा नहीं है.
B ,A जितना बड़ा नहीं है.
Q7.
सभी पाँच दोस्त P,
Q, R, S और T,
जो एक वृताकारटेबल
के चारो ओर बैठे हैं,क्या सभी का मुख
केंद्र की ओर है?
सभी पाँच दोस्त P,
Q, R, S और T,
जो एक वृताकारटेबल
के चारो ओर बैठे हैं,क्या सभी का मुख
केंद्र की ओर है?
I.
P, Q के बाएं से दुसरे स्थान पर
बैठा है. Q का मुख केंद्र की ओर है.
R, P के दायें से दुसरे स्थान
पर बैठा है.
P, Q के बाएं से दुसरे स्थान पर
बैठा है. Q का मुख केंद्र की ओर है.
R, P के दायें से दुसरे स्थान
पर बैठा है.
II.
S, T के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है.
T का मुख केंद्र की ओर है. Q,
S के निकटतम बायने स्थान पर है लेकिन T,
Q का निकटतम पडोसी नहीं है.
S, T के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है.
T का मुख केंद्र की ओर है. Q,
S के निकटतम बायने स्थान पर है लेकिन T,
Q का निकटतम पडोसी नहीं है.
Q8. क्या Q,T की दादी है?
I.
P, Q की मां है.
Q, R का पुत्र है. R,
T का पुत्र है.
P, Q की मां है.
Q, R का पुत्र है. R,
T का पुत्र है.
II.
L, N का पिता है और N,
T की पुत्री है.
L, N का पिता है और N,
T की पुत्री है.
Q9. बिंदु P, बिंदु Q से किस दिशा में है
I.
बिंदु P, बिंदु D के दक्षिण में है. बिंदु D, बिंदु
H के पश्चिम में है. बिंदु
D, बिंदु P
और बिंदु R के मध्य स्थित है.
बिंदु Q, बिंदु R के दक्षिण में है.
बिंदु P, बिंदु D के दक्षिण में है. बिंदु D, बिंदु
H के पश्चिम में है. बिंदु
D, बिंदु P
और बिंदु R के मध्य स्थित है.
बिंदु Q, बिंदु R के दक्षिण में है.
II.
बिंदु H, बिंदु
D के उत्तर मे है. बिंदु
P बिंदु H के उत्तर में है.
बिंदु R बिंदु
D के पूर्व और बिंदु Q के उत्तर में स्थित है.
बिंदु H, बिंदु
D के उत्तर मे है. बिंदु
P बिंदु H के उत्तर में है.
बिंदु R बिंदु
D के पूर्व और बिंदु Q के उत्तर में स्थित है.
Q10.
अनुराग के कितने
भाई हैं?
अनुराग के कितने
भाई हैं?
I.
शशि,
अनुराग की मां के,
केवल तीन बच्चे
हैं.
शशि,
अनुराग की मां के,
केवल तीन बच्चे
हैं.
II.
नेहा,
अनुराग की दादी
की, केवल एक पोती है.
नेहा,
अनुराग की दादी
की, केवल एक पोती है.
Q11.
यदि शब्द TOLERANT के कांस्टेंट को अंग्रेजी
वर्णमाला के पिछले वर्णों से बदल दिया जाए और प्रत्येक वोवेल को अंग्रेजी वर्णमाला
में अगले वर्ण से बदल दिया जाए, तो इस व्यवस्थापन के बाद दायें अंत से चौथा वर्ण
क्या होगा?
यदि शब्द TOLERANT के कांस्टेंट को अंग्रेजी
वर्णमाला के पिछले वर्णों से बदल दिया जाए और प्रत्येक वोवेल को अंग्रेजी वर्णमाला
में अगले वर्ण से बदल दिया जाए, तो इस व्यवस्थापन के बाद दायें अंत से चौथा वर्ण
क्या होगा?
(a)
M
M
(b)
P
P
(c)
Q
Q
(d)
K
K
(e)
इनमें से कोई
नहीं
इनमें से कोई
नहीं
Q12.
संख्या 85341279 में पहले और दूसरे अंक को आपस में बदल दिया जाए
इसी प्रकार तीसरे और चौथे अंकों को आपस में बदल दिया जाए और इसी प्रापर आगे सातवे
और आठवें अंक के स्थान परिवर्तन तक. व्यवस्थापन के बाद 3 के दायें
से तीसरे स्थान पर कौन सा अंक होगा?
संख्या 85341279 में पहले और दूसरे अंक को आपस में बदल दिया जाए
इसी प्रकार तीसरे और चौथे अंकों को आपस में बदल दिया जाए और इसी प्रापर आगे सातवे
और आठवें अंक के स्थान परिवर्तन तक. व्यवस्थापन के बाद 3 के दायें
से तीसरे स्थान पर कौन सा अंक होगा?
(a)
9
9
(b)
7
7
(c)
8
8
(d)
2
2
(e)
इनमें से कोई
नहीं
इनमें से कोई
नहीं
Q13.
दिए गए शब्द ‘VERIFIED’ में वर्णों के ऐसे कितने युग्म
हैं जिनके मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाल अमे आते हैं?
दिए गए शब्द ‘VERIFIED’ में वर्णों के ऐसे कितने युग्म
हैं जिनके मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाल अमे आते हैं?
(a)
None
None
(b)
One
One
(c)
Two
Two
(d)
Three
Three
(e)
तीन से अधिक
तीन से अधिक
Q14.
यदि ‘A × D’ का अर्थ यह है कि
‘A, D की बहन है’, ‘A + D’ का अर्थ
‘D, A की बेटी है’ और
‘A ÷ D’ का अर्थ है ‘A,
D की माँ है’, तो
‘N, M की आंटी’ को किस प्रकार
दर्शया जाएगा?
यदि ‘A × D’ का अर्थ यह है कि
‘A, D की बहन है’, ‘A + D’ का अर्थ
‘D, A की बेटी है’ और
‘A ÷ D’ का अर्थ है ‘A,
D की माँ है’, तो
‘N, M की आंटी’ को किस प्रकार
दर्शया जाएगा?
(a)
M + L × N
M + L × N
(b)
M ÷ L + N
M ÷ L + N
(c)
L × N ÷ M
L × N ÷ M
(d)
N × L ÷ M
N × L ÷ M
(e)
इनमें से कोई
नहीं
इनमें से कोई
नहीं
Q15.
M, X से अधिक और T से कम कमाता है. V, M और T से अधिक कमाता है. R केवल X से अधिक कमाता है. इन पांचो में से सबसे कम कौन कमाता है?
M, X से अधिक और T से कम कमाता है. V, M और T से अधिक कमाता है. R केवल X से अधिक कमाता है. इन पांचो में से सबसे कम कौन कमाता है?
(a)
X
X
(b)
V
V
(c)
M
M
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)
इनमें से कोई
नहीं
इनमें से कोई
नहीं