Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning New Pattern Questions for SBI...

Reasoning New Pattern Questions for SBI PO

प्रिय पाठकों,
Reasoning-qiuz-new-pattern-sbi-po
SBI PO और NIACL Assistant की परीक्षा के लिए अब केवल कुछ ही दिन शेष हैं. यह समय SBI PO Prelims और NIACL Assistant Prelims 2017 की परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेजी लाने का है. यह रेसोनिंग के प्रश्न आपको BOB PO और NICL AO 2017 recruitment examination में भी बेहतर अंक प्राप्त करने में सहायता करेंगे.
Directions (1-5):नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए
प्रश्नों का उत्तर दीजिये
.
दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में
बैठे हैं
. पहली पंक्ति
में
, P, Q R, S और T बैठे हैं और
उन सभी का मुख दक्षिण की ओर है
. दूसरी पंकित में, A, B, C, D
और E बैठे हैं और
उन सभी का मुख उत्तर की ओर है
. दी गई बैठने की व्यवस्था में, प्रत्येक पंक्ति में बैठे व्यक्ति का मुख दूसरी पंक्ति में
बैठे व्यक्ति के सामने है लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में बैठे हों
. उनमें से
प्रत्येक भारत के विभिन्न जिले से संबन्धित है
चंडीगढ़, जौनपुर, आगरा, लखनऊ, नोएडा, दिल्ली, पुणे, चेन्नई, पुरी और मुंबई
लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों
चंडीगढ़ से सम्बंधित अर्थात अंतिम छोर
पर बैठे व्यक्ति को T के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं
. A, जो की पंक्ति के मध्य में बैठा है वह B का निकटतम पड़ोसी नहीं है, जो की मुंबई
से नहीं है
. E पंक्ति के अंत
में बैठा है
. T नॉएडा से
संबंधित है
, वह जौनपुर
वाले व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है और उसका मुख
B के निकटतम पड़ोसी के सामने है. R पंक्ति के
बायें अंतिम छोर पर नहीं बैठा है
. A पुरी से संबंधित नहीं है. Q और S के मध्य केवल एक व्यक्ति है, जो की चंडीगढ़
से है
. D दिल्ली से है
और वह मुंबई वाले व्यक्ति का निकटम पड़ोसी है और उसका मुख आगरा वाले व्यक्ति के
सामने नहीं है
. C, जो कि लखनऊ से
है वह पुरी वाले व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी है
, जिसका मुख नोएडा वाले व्यक्ति के निकटतम पड़ोसी के ठीक सामने है. पुणे वाले
व्यक्ति और आगरा वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति हैं
. R पुणे से नहीं
है
. E चेन्नई से
नहीं है
.
1. निम्नलिखित
में से कौन से व्यक्ति पंक्तियों के अंतिम छोर पर बैठे हैं?
(a) R,C
(b) S,A
(c) Q,B
(d) E,T
(e) B,S

2. A के निकटतम
पड़ोसी का मुख निम्नलिखित में से किसकी ओर है?
(a) चंडीगढ़ से
संबंधित व्यक्ति की ओर
(b) आगरा से
संबंधित व्यक्ति की ओर
(c) पुणे से
संबंधित व्यक्ति की ओर
(d) पुरी से
संबंधित व्यक्ति की ओर
(e) निर्धारित
नहीं किया जा सकता
3.निम्नलिखित
में से कौन R के विकर्णत: विपरीत बैठा है?
(a) E-मुंबई
(b) D-दिल्ली
(c) A-लखनऊ
(d) E-पुरी
(e) इनमें से कोई
नहीं
4. नीचे दिए गए
पांच विकल्पों में से चार उनके बैठने की व्यवस्था में एक निश्चित रूप से संबंधित
हैं और वे एक समूह का निर्माण करते हैं
. निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) T
(b) Q
(c) A
(d) P
(e) D
5. निम्नलिखित
में से कौन सा कथन निश्चित रूप से गलत है?
(a) P-पुणे
(b) E-मुंबईi
(c) T-नोएडा
(d) C-लखनऊ
(e) सभी सत्य हैं
Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे
दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्ति सचिन, प्रवीण, रवि, तरुण, उर्वशी, वरुण और युवराज एक सात मंजिला इमारत में रहते हैं. भूतल वाली मंज़िल
की संख्या 1 है
, पहली मंज़िल की
संख्या 2 है और इसी प्रकार सबसे अंतिम मंज़िल 7 तक
. उनमें से प्रत्येक विभिन्न शहर की यात्रा कर रहा है अर्थात दिल्ली, नोएडा, पुणे, लखनऊ, आगरा, पुरी और पटना लेकिन
आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों
. केवल तीन व्यक्ति सचिन के ऊपर वाली मंज़िल पर रहते हैं. सचिन और पुरी की
यात्रा कर रहे व्यक्ति के मंज़िल के मध्य एक व्यक्ति रहता है.
वरुण नोएडा की यात्रा कर रहे व्यक्ति
के ठीक नीचे रहता है
. वह व्यक्ति जो
नोएडा की यात्रा कर रहा है वह सम संख्या वाली मंज़िल पर रहता है
. पुरी और पुणे
की यात्रा करने वाले व्यक्तियों के मध्य केवल तीन व्यक्ति रहते हैं
.उर्वशी रवि के ठीक ऊपर रहती है.उर्वशी पुणे की यात्रा नहीं कर रही है. प्रवीण और आगरा की यात्रा करने वाले
व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं
. आगरा की यात्रा करने वाला व्यक्ति प्रवीन के नीचे वाली मंज़िल
पर रहता है
. वह व्यक्ति जो
दिल्ली की यात्रा कर रहा है वह प्रवीण के ठीक नीचे या ऊपर नहीं रहता है
. तरुण सचिन के
ठीक नीचे या ठीक ऊपर नहीं रहता है
.
युवराज लखनऊ की यात्रा नहीं कर रहा है.
6. निम्नलिखित
में से कौन सबसे ऊपर वाली मजिल पर रहता है?
(a) तरुण
(b) प्रवीण
(c) वरुण
(d) सचिन
(e) रवि
7. पुणे और पुरी को
यात्रा करने वाले व्यक्ति वाले व्यक्तियों की मंज़िल के मध्य कितने व्यक्ति रहते
हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d).चार
(e) इनमें से कोई
नहीं
8.प्रवीण
निम्नलिखित में से कौन सी मंज़िल पर रहता है?
(a) छ:
 (b) पांच
(c) चार
(d) तीन
(e) इनमें से कोई
नहीं
9. नीचे दिए गए
पांच विकल्पों में से चार उनके मंज़िल में रहने की व्यवस्था के अनुसार एक ननिश्चित रूप
से समंधित हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं
. निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) रवि
(b) तरुण
(c) युवराज
(d) वरुण
(e) उर्वशी
10. निम्नलिखित
में से कौन सा कथन निश्चित रूप से गलत है?
(a) तरुण-लखनऊ
(b) रवि-दिल्ली
(c) युवराज-पटना
(d) प्रवीण-आगरा
(e) सभी सत्य हैं
Directions (11-15): नीचे दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे
दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
R, S, T, U और V पांच पेशेवर हैं जो कि एक ही MNC में कार्य करते हैं. उनमें से प्रत्येक विभिन्न विभाग में कार्य करता
है
, अर्थात, आईटी, एडमिन, मार्केटिंग, अकाउंट और एचआर. वे सभी इस कार्य को सोमवार
से शुक्रवार एक निश्चित दिन पर करते हैं
.
V मंगलवार को काम नहीं करता
है और एडमिन में काम नहीं करता है
. S मार्केटिंग में
काम करता है लेकिन सोमवार या शुक्रवार को काम नहीं करता
. जो व्यक्ति अकाउंट में
काम करता है वह गुरुवार को काम करता है
. T बुधवार को काम
करता है लेकिन वह एडमिन नहीं है
.
वह व्यक्ति जो IT में कार्य करता है वह शुक्रवार को कार्य करता है
लेकिन
U द्वारा नहीं. R सोमवार को अपना कार्य करता है
.
Q11. T निम्नलिखित में से कौन सा कार्य करता है?
(a) अकाउंट
(b) मार्केटिंग
(c) एचआर
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन मंगलवार को कार्य करता
है?
(a) S-आईटी
(b) S-मार्केटिंग
(c) T-एडमिन
(d) V-अकाउंटेंट
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से किस दिन U अपना कार्य करता है?
(a) सोमवार
(b) मगलवार
(c) बुधवार
(d) वीरवार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. V अपना कार्य निम्नलिखित में से किस दिन करता है?
(a) मंगलवार
(b) शुक्रवार
(c) बुधवार
(d) सोमवार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सत्य है?
(a) S – मार्केटिंगमगलवार
(b) U – अकाउंटसोमवार
(c) V – एचआरबुधवार
(d) R – एडमिनशुक्रवार
(e) इनमें से कोई नहीं

CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Reasoning New Pattern Questions for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_5.1