Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर
दीजिये.
दीजिये.
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक सर्किल में बैठे है, परन्तु आवश्यक नहीं इसी
क्रम में बैठे हो. इनमे से चार का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में
बैठे है और चार का मुख केंद्र की ओर है. इनमे से सभी की अलग-अलग उचाई है. C, केवल D और E से छोटा है. G केवल H से लम्बा है. B, A से लम्बा है और F से छोटा है. E सबसे लम्बा नहीं है. E का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में है. E के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख केंद्र की ओर
है. H, E के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. B, E के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. D का मुख केंद्र की ओर है. वह व्यक्ति जिसकी उच्चाई सबसे अधिक है उसके
दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख केंद्र की विपरीत दिशा की ओर है. G, A के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. B, सबसे छोटे व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. F, D का निकटतम पडोसी है. C,
G का निकटतम पडोसी है. D, B का निकटतम पडोसी नहीं है. F, C के दायें से दूसरे स्थान पर स्थित है.
क्रम में बैठे हो. इनमे से चार का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में
बैठे है और चार का मुख केंद्र की ओर है. इनमे से सभी की अलग-अलग उचाई है. C, केवल D और E से छोटा है. G केवल H से लम्बा है. B, A से लम्बा है और F से छोटा है. E सबसे लम्बा नहीं है. E का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में है. E के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख केंद्र की ओर
है. H, E के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. B, E के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. D का मुख केंद्र की ओर है. वह व्यक्ति जिसकी उच्चाई सबसे अधिक है उसके
दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख केंद्र की विपरीत दिशा की ओर है. G, A के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. B, सबसे छोटे व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. F, D का निकटतम पडोसी है. C,
G का निकटतम पडोसी है. D, B का निकटतम पडोसी नहीं है. F, C के दायें से दूसरे स्थान पर स्थित है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सबसे छोटे व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है?
(a) A
(b) D
(c) G
(d) B
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन A के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) D
(b) E
(c) F
(d) A
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. यदि सभी व्यक्तियों को वर्णक्रम के अनुसार घडियो की सूइयो की दिशा में A से आरभ कर, व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से किस व्यक्ति की
स्थिति समान रहेगी(A को छोड़कर)?
स्थिति समान रहेगी(A को छोड़कर)?
(a) E
(b) F
(c) C
(d) G
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से तीसरा सबसे लम्बा व्यक्ति किसके मध्य बैठा है?
(a) BG
(b) GA
(c) CF
(d) FE
(e) CB
Q5. A का संबंध B से है, उसी प्रकार G का संबंध D से है, इस प्रकार F का संबंध किस से होगा?
(a) E
(b) B
(c) G
(d) A
(e) H
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर
दीजिये.
दीजिये.
नौ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H और J एक ईमारत में रहते है, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में रहते हो. ईमारत में नौ तल है और केवल एक व्यक्ति केवल एक
तल पर रहता है. इनमे से प्रत्येक ने एक शर्ट पहन रखी है, और
प्रत्येक शर्ट का अलग-अलग रंग है अर्थात नीले, ग्रे, सफेद, काले, पीले, हरे, लाल, नारंगी और गुलाबी परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इस ईमारत में ग्राउंड फ्लोर, तल संख्या 1 है, और
उस से उपर का फ्लोर, तल संख्या 2 है और इसी प्रकार सबसे उपर का फ्लोर, तल संख्या
9 है.
तल पर रहता है. इनमे से प्रत्येक ने एक शर्ट पहन रखी है, और
प्रत्येक शर्ट का अलग-अलग रंग है अर्थात नीले, ग्रे, सफेद, काले, पीले, हरे, लाल, नारंगी और गुलाबी परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इस ईमारत में ग्राउंड फ्लोर, तल संख्या 1 है, और
उस से उपर का फ्लोर, तल संख्या 2 है और इसी प्रकार सबसे उपर का फ्लोर, तल संख्या
9 है.
H ने काले रंग की शर्ट पहनी है और वह सम संख्या
वाले तल पर रहता है. A किसी सम संख्या वाले तल पर H के नीचे वाले तल पर रहता है. वह
व्यक्ति जिसने नारंगी रंग की शर्ट पहनी है चौथे तल पर रहता है. E, दूसरे तल पर रहता है और उसने सफ़ेद रंग की शर्ट पहनी है. वह व्यक्ति जिसने गुलाबी रंग की शर्ट पहनी है वह तीसरे तल पर रहता है. A ने हरे रंग की शर्ट नहीं पहनी है. लाल और काली रंग की शर्ट पहनने वाले व्यक्तियों
के बीच केवल दो तल स्थित है. C ने ग्रे रंग की शर्ट पहनी है. C और G के बीच केवल तीन तल स्थित है. D, J के तल के ठीक उपर वाले तल पर रहता है. F और G के रहने वाले तल के बीच केवल एक तल स्थित है. F ने गुलाबी रंग की शर्ट नहीं पहनी है. वह व्यक्ति जिसने नीले रंग की शर्ट पहनी है वह
सबसे उपर के तल पर रहता है. F, ग्राउंड फ्लोर पर नहीं रहता है.
वाले तल पर रहता है. A किसी सम संख्या वाले तल पर H के नीचे वाले तल पर रहता है. वह
व्यक्ति जिसने नारंगी रंग की शर्ट पहनी है चौथे तल पर रहता है. E, दूसरे तल पर रहता है और उसने सफ़ेद रंग की शर्ट पहनी है. वह व्यक्ति जिसने गुलाबी रंग की शर्ट पहनी है वह तीसरे तल पर रहता है. A ने हरे रंग की शर्ट नहीं पहनी है. लाल और काली रंग की शर्ट पहनने वाले व्यक्तियों
के बीच केवल दो तल स्थित है. C ने ग्रे रंग की शर्ट पहनी है. C और G के बीच केवल तीन तल स्थित है. D, J के तल के ठीक उपर वाले तल पर रहता है. F और G के रहने वाले तल के बीच केवल एक तल स्थित है. F ने गुलाबी रंग की शर्ट नहीं पहनी है. वह व्यक्ति जिसने नीले रंग की शर्ट पहनी है वह
सबसे उपर के तल पर रहता है. F, ग्राउंड फ्लोर पर नहीं रहता है.
Q6. J जिस तल पर रहता है और जिस तल पर C रहता है, के बीच कितने तल स्थित है?
(a) एक
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q7. दी गयी जानकारी के आधार पर कौन सा कथन सत्य है?
(a) B, H के ठीक नीचे वाले तल पर रहता है
(b) G, A के ठीक उपर वाले तल पर रहता है
(c) F, आठवें तल पर रहता है
(d) D ने नारंगी रंग की शर्ट पहनी है
(e) इनमे से कोई भी सत्य नहीं है
Q8. किस तल पर G रहता है?
(a) पहले
(b) छठे
(c) पांचवे
(d) सातवें
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन सबसे उपर वाले तल पर रहता है?
(a) F
(b) G
(c) D
(d) C
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. A ने निम्न में से कौन से रंग की शर्ट पहनी है?
(a) नारंगी
(b) गुलाबी
(c) पीला
(d) नीला
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर
दीजिये.
दीजिये.
यहाँ सात अलग-अलग मित्र अर्थात, सिद्धू, अक्षित, धीरू, नीरज, अनुराग, मोहित और श्रावण है. और सभी अलग-अलग देशो अर्थात अमरीका, ब्रिटेन, रूस, फ्रांस, सिंगापुर, जापान और इटली में ग्रीष्म आवकाश के लिए सप्ताह के अलग-अलग दिन सोमवार से रविवार जा रहे है,
परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
अक्षित, फ्रांस बुधवार को जा रहा है. अनुराग इटली या सिंगापुर नहीं जा रहा है परन्तु वह नीरज के अगले दिन जा रहा है. शरवन, रूस शुक्रवार को जा रहा है. मोहित, सोमवार को जा रहा है, परन्तु वह सिंगापूर
या अमेरिका नहीं जा रहा है. धीरू इटली जा रहा है परन्तु मंगलवार को नहीं जा
रहा.
नीरज ब्रिटेन जा रहा है.
या अमेरिका नहीं जा रहा है. धीरू इटली जा रहा है परन्तु मंगलवार को नहीं जा
रहा.
नीरज ब्रिटेन जा रहा है.
Q11. निम्नलिखित में से कौन से दिन अनुराग जा रहा है?
(a) मंगलवार
(b) रविवार
(c) शनिवार
(d) डेटा आपर्याप्त
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. मोहित कौन से शहर और किस दिन जा रहा है?
(a) इटली, सोमवार
(b) सिंगापुर, बुधवार
(c) फ्रांस, शुक्रवार
(d) रूस, शनिवार
(e) जापान, सोमवार
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) नीरज-मंगलवार-सिंगापुर
(b) अनुराग– बुधवार- रूस
(c) मोहित– सोमवार-रूस
(d) शरवान – वीरवार– अमेरिका
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14.निम्नलिखित में से कौन सिंगापूर जा रहा है और किस दिन जा रहा है?
(a) नीरज, शनिवार
(b) सिद्धू, मंगलवार
(c) मोहित, सोमवार
(d) धीरू, गुरुवार
(e) डेटा अपर्याप्त
Q15. निम्नलिखित में से कौन शनिवार को जा रहा है?
(a) अनुराग
(b) सिद्धू
(c)
अक्षित
अक्षित
(d) नीरज
(e) इनमे से कोई नहीं