Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई पीओ मैन्स परीक्षा के लिए...

एसबीआई पीओ मैन्स परीक्षा के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग की प्रश्नोतरी

new-pattern-reasoning-questions-for-sbi-po-mains-exam-2017
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. SBI PO Mains 2017 exam के लिए इन नए प्रारूप के रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये. 

आठ व्यक्ति J, K, L, M, N, O, P और Q परिवार के सदस्य हैं. उनमें से चार पुरुष और चार महिला हैं. परिवार में तीन पति, तीन पत्नी, दो पुत्री और दो पुत्र हैं. परिवार के प्रत्येक सदस्य को अलग-अलग रंग पसंद है जैसे लाल, काला, सफेद, पीला, नीला, गुलाबी, बैंगनी और नारंगी. वे सभी एक वृतीय मेज के चरों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं. 
कोई पुरुष सफेद रंग पसंद नहीं करता. Q को नीला रंग पसंद है और वह उस व्यक्ति से विवाहित है जिसे गुलाबी रंग पसंद है. J, L और O, जो पुरुष है और गुलाबी रंग पसंद करता है, का पिता है. J और K एक-दूसरे के सन्निकट नहीं बैठते. सभी महिलाएं एक साथ बैठती हैं.  M को नारंगी रंग पसंद है और वह अपने पिता के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठी है. M, L की बेटी है, जो अपने बेटे के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठी है. जिस व्यक्ति को बैंगनी रंग पसंद है वह पीला रंग पसंद करने वाले से विवाहित है और न तो J को न ही K को पीला रंग पसंद है. N को सफेद रंग पसंद है और वह काला और बैंगनी रंग पसंद करने वाले व्यक्तियों के बीच बैठा हैं.  P, K का पिता हैं और वह दो पुरुष सदस्यों के बीच बैठा हैं.

Q1. O, K से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) अंकल
(b) पिता
(c) मैटर्नल अंकल
(d) ग्रैंडफादर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से J को कौन-सा रंग पसंद है?
(a) नारंगी  
(b) गुलाबी      
(c) काला  
(d) लाल  
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है? 
(a) P – पीला
(b) K – काला
(c) N – सफेद
(d) J – बैंगनी  
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से समान है और एक समूह बनाते है. निम्न में से क्या उस समूह से संबध नहीं है? 
(a) सफेद                          
(b) बैंगनी                
(c) नीला        
(d) काला                            
(e) नारंगी

Q5. पीला रंग किसे पसंद है? 
(a) J
(b) K
(c) L
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-8): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.

A, B, C, D, E, F, G, H और I नौ स्तम्भ हैं. C, B से 2 मीटर पूर्व में है. A, B से 1 मीटर उत्तर में है और H, A से 2 मीटर दक्षिण में है. G, H से 1 मीटर पश्चिम में है, जबकि D, G से 3 मीटर पूर्व में है और F, D से 2 मीटर उत्तर में है. I, B और C के ठीक बीच में है जबकि E, H और D के ठीक बीच में है.

Q6. E और G के बीच की दूरी क्या है?
(a) 1 मी.
(b) 3 मी.
(c) 2 मी.
(d) 5 मी.
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. E और I के बीच की दूरी क्या है?
(a) 1 मी.
(b) 2 मी.
(c) 3 मी.
(d) 4 मी.
(e) 5 मी.

Q8. स्तम्भ F के सम्बन्ध में G किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. R, S की मदर-इन-लॉ है, जो Q की सिस्टर-इन-लॉ है. P, T और Q, जो T का इकलौता भाई है, के पिता है. P, R से विवाहित है. R का T से क्या सम्बन्ध है?
(a) पत्नी
(b) माँ
(c) आंट
(d) मदर-इन-लॉ
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. E, A का पुत्र है. D, B का पुत्र है. E, C से विवाहित है. C, B की पुत्री है. D का E से क्या सम्बन्ध है?
(a) भाई
(b) अंकल
(c) फादर-इन-लॉ
(d) ब्रदर-इन-लॉ
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूटभाषा में,
” kite fly in sit ” को ” X25G  D5L S20T M14J ” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
“exam date are search” को ” L13F  D5B  D5E  G8T” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
” solution is must for” को ” M14T  S20N  R19J Q18G” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
” very problem may wrong” को ” F7X  X25 NL13Q  X25W” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है

Q11. दी गई कूटभाषा में ‘school’ के लिए क्या कोड होगा?
(a) K21R
(b)R12K
(c)K12T
(d) K34R
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. दी गई कूटभाषा में ‘fight problem’ के लिए क्या कोड होगा?
(a) L13Q S19G
(b) G20SL13Q
(c) S20GL13Q
(d) L13Q S19T
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. दी गई कूटभाषा में ‘money quick sky’ के लिए संभावित कोड क्या होगा?
(a)  X25N  J11R  T25X
(b)  J11R  X25T  N25X
(c) J11S  X25U   N25X
(d) X25N  X25T  J11R
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. दी गई कूटभाषा में ‘student’ के लिए संभावित कोड क्या होगा? 
(a) T21S
(b) S20T
(c) S19U
(d) T20N
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. दी गई कूटभाषा में ‘Kind Work’ के लिए क्या कोड होगा?
(a)  L12X   L4C
(b)  K12X   L4C
(c) J11X  C4L
(d) L11X  L4C
(e) इनमें से कोई नहीं

एसबीआई पीओ मैन्स परीक्षा के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1