Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning for NABARD Assistant Manager 2018:...

Reasoning for NABARD Assistant Manager 2018: 17th April

प्रिय पाठको,

Reasoning for IDBI Executive 2018: 16th April
Reasoning Questions for NABARD Assistant Manager 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है



Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये –

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं. उनमें से चार का मुख केंद्र की ओर है और शेष का मुख केंद्र से विपरीत ओर है. उनमें से प्रत्येक व्यक्ति जनवरी से अगस्त तक शुरू होने वाले वर्ष के अलग अलग महीनो में पैदा हुए हैं, लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. E दूसरा सबसे बड़ा व्यक्ति है. C जो की मई के महीने में पैदा हुआ था वह A का निकटतम पडोसी है. वह व्यक्ति जो जून और मार्च में पैदा हुए थे वे एकदूसरे के विपरीत बैठे हैं. E, D जिसका मुख केंद्र से विपरीत ओर है उसके दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. D और F जो की E का निकटतम पडोसी नहीं है उनके मध्य केवल एक व्यक्ति है वह व्यक्ति जो F के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है वह अप्रैल में पैदा हुआ था. H, सबसे छोटा है और वह E के विपरीत बैठा है. G का मुख F के विपरीत दिशा की ओर है (अर्थात यदि एक व्यक्ति का मुख केंद्र की ओर है, तो अन्य का मुख केंद्र से विपरीत ओर होगा). A के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख केंद्र की ओर है. B, E के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. D, B का निकटतम पडोसी है. D जो दूसरा सबसे छोटा है वह   A के विपरीत बैठा है. H का मुख केंद्र कि ओर है. G, F से बड़ा है.
Q1.निम्नलिखित में से कौन अप्रैल के महीने में पैदा हुआ था?
(a) B
(b) C
(c) E
(d) A
(e) H
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति मई में पैदा हुए व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) A
(b) C
(c) E
(d) D
(e) H
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति सबसे बड़ा है?
(a) B
(b) C
(c) E
(d) A
(e) H
Q4. केंद्र की ओर मुख करके बैठे कितने व्यक्ति B से बड़े हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. A के दायें से छठे स्थान पर बैठा व्यक्ति किस महीने में पैदा हुआ था?
(a) जनवरी
(b) फरवरी
(c) मार्च
(d) अप्रैल
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6–10): नीचे दिये गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथनों में कुछ तथ्यों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे निष्कर्ष I और II दिए गए हैं. सभी कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उत्तर दीजिये.
(a) यदि केवल निषकर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Q6. कथन: F ≤ S >U, H > S, L < S 
निष्कर्ष: I. L > U II. H > U
Q7. कथन: W >C >N > H > O < J ≤ K
निष्कर्ष: I. W > K II. J ≥ C
Q8. कथन: P < N < Z > W, X<Z
निष्कर्ष: I. Z> P  II. X=P
Q9. कथन: J ≥ K> S > F < O, Y < O, F > Z
निष्कर्ष: I. J >F    II. K>Z 
Q10. कथन: Q < X < Z ≥ J > U,  Z > Y
निष्कर्ष: I. X < Y II.  Z> Q
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:

इनपुट:   30 under 56 remains 27 evolution 23 tree 20 pure 15 awareness.
चरण I:    20 30 under 56 remains evolution 23 tree pure 15 awareness 27.
चरण II:  pure 20 30 56 remains evolution 23 tree 15 awareness 27 under.
चरण III:  30 pure 20 56 remains evolution tree 15 awareness 27 under 23.
चरण IV:  remains 30 pure 20 56 tree 15 awareness 27 under 23 evolution.
चरण V:   56 remains 30 pure 20 tree awareness 27 under 23 evolution 15.
चरण VI:  tree 56 remains 30 pure 20 27 under 23 evolution 15 awareness.
चरण VI उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है.
ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये. 

इनपुट:  cold 40 37 international delicate 50 25 underneath along pool 33 18 38 massage 21 expert.
Q11. किस चरण में तत्व ‘cold 18 50 along pool 21’ दिए गए क्रम में होगा?
(a) पांचवें                                    
(b) सातवें 
(c) चौथे
(d) छठे 
(e) ऐसा कोई चरण नहीं है
Q12. उपरोक्त इनपुट को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता होगी?
(a) आठ
(b) छ:                                   
(c) पांच
(d) सात                                 
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. आउटपुट के छठे चरण में ‘underneath’ और ‘38’ के मध्य कितने शब्द का संख्याएँ हैं?
(a)  छ:                                        
(b) तीन
(c) चार
(d)  पांच
(e) सात
Q14. सातवें चरण में, ‘cold’, ‘38’ से और ‘international’, ‘33’ से एक निश्चित रूप से संबंधित है. उसी प्रारूप के अनुसार ‘delicate’ निम्नलिखित में से किस से संबंधित है?
(a) massage                                
(b) international                                 
(c) pool     
(d) 40                                       
 (e) 37
Q15. अंत से दूसरे चरण में निम्नलिखित में से कौन सा ‘underneath’ का स्थान दर्शाता है?
(a)  बाएं छोर से नौवां
(b)  बाएं छोर से दसवां
(c)  दायें छोर से सातवाँ
(d)  दायें छोर से छठा
(e)  दोनों (b) और (c)



Reasoning for NABARD Assistant Manager 2018: 17th April | Latest Hindi Banking jobs_4.1      Reasoning for NABARD Assistant Manager 2018: 17th April | Latest Hindi Banking jobs_5.1
   Reasoning for NABARD Assistant Manager 2018: 17th April | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Reasoning for NABARD Assistant Manager 2018: 17th April | Latest Hindi Banking jobs_7.1