प्रिय पाठको,
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
T, S, R, Q, P और O छ फल विक्रेता है जो अलग-अलग राज्यों अर्थात. A, B, C, D, E और F से सम्बंधित है, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इनमे से प्रत्येक अलग-अलग प्रकार के फल बेचता है अर्थात. तरबूज, अनानास, आम, संतरा, अंगूर और केले, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इन सभी की संतानों की संख्या अलग-अलग है अर्थात- एक, दो और तीन. दो से अधिक व्यक्तियों की संतानों की संख्या समान नहीं है. P जिसकी केवल एक संतान है, C से सम्बंधित है. S और R की संतानों की संख्या समान है. वह व्यक्ति जो तरबूज बेचता है, F से सम्बंधित है और वह व्यक्ति जो अनानास बेचता है, D से सम्बंधित है. O, जिसकी दो संताने है न तो B न ही E से सम्बंधित है. T जोकि A से सम्बंधित है, की दो संतान है और वह आम बेचता है. वह व्यक्ति जो B से सम्बंधित है, अंगूर नहीं बेचता है. वह व्यक्ति जो केले बेचता है, उसके P के समान संतान नहीं है. Q का संबंध E से नहीं है. न तो Q न ही S का संबंध F से है. R का संबंध D से है.
Q1. निम्नलिखित में किन व्यक्तियों के समूह की समान संतान है?
(a) P और O
(b) T और S
(c) S और R
(d) T और P
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q2. वह व्यक्ति जो B से सम्बन्धित है, निम्न में से कौन सा फल बेचता है?
(a) संतरा
(b) तरबूज
(c) आम
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन तरबूज बेचता है?
(a) R
(b) S
(c) P
(d) O
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से क्या सत्य है?
(a) T का संबंध D से है
(b) R का संबंध E से है
(c) P, केला बेचता है
(d) वह व्यक्ति जो E से सम्बंधित है, केले बेचता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा फल उन व्यक्तियों द्वारा बेचा जाता है जिनकी तीन संताने है?
(a) केला और अनानस
(b) अनानास और संतरा
(c) संतरा और केले
(d) अंगूर और आम
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो निष्कर्ष दिए गए है जिनका अनुसरण कथनों के समूह द्वारा किया जता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को सत्य मानना है. सभी कथनों का अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि कौन सा कथनों का समूह तर्कपूर्ण रूप से दोनों निष्कर्ष का अनुसरण करता है.
Q6. निष्कर्ष: I. सभी ब्लैक के मेट होने की संभावना है
II. कुछ मून निश्चित रूप से मेट नहीं है.
(a) कथन: कोई ब्लैक स्पाइडर नहीं है. कुछ स्पाइडर मून है. कुछ स्पाइडर मेट है.
(b) कथन: कुछ मून स्पाइडर है. कोई स्पाइडर मेट नहीं है. कुछ ब्लैक मून है.
(c) कथन: सभी मून स्पाइडर है. कुछ ब्लैक मून है. कुछ स्पाइडर मेट है.
(d) कथन: सभी मून स्पाइडर है. कोई ब्लैक मून नहीं है. कुछ स्पाइडर मेट है.
(e) कथन: कुछ मून स्पाइडर है. कोई ब्लैक मून नहीं है. सभी स्पाइडर मेट है.
Q7. निष्कर्ष: I. कुछ बोट के न तो लेक न ही पेपर होने की संभावना है
II. सभी रिवर के बोट होने की संभावना है.
(a) कथन: कुछ बोट लेक है. कोई रिवर बोट नहीं है. कोई लेक पेपर नहीं है.
(b) कथन: कोई लेक रिवर नहीं है. सभी बोट लेक है. सभी रिवर पेपर है.
(c) कथन: कुछ लेक रिवर है. कोई बोट लेक नहीं है. सभी रिवर पेपर है.
(d) कथन: कुछ लेक रिवर है. कुछ बोट लेक है. सभी रिवर पेपर है.
(e) कथन: सभी लेक रिवर है. कुछ पेपर लेक है. कोई रिवर बोट नहीं है.
Q8. निष्कर्ष: I. कुछ ब्रिज के पोल होने की संभावना है.
II. कोई पोल रोड नहीं है.
(a) कथन: सभी रोड ब्रिज है. कोई रोड पोल नहीं है. सभी गोट पोल है.
(b) कथन: कुछ गोट पोल है. कोई रोड ब्रिज नहीं है. कुछ गोट ब्रिज है.
(c) कथन: सभी रोड ब्रिज है. कुछ गोट ब्रिज है. कोई गोट पोल नहीं है.
(d) कथन: कोई रोड ब्रिज नहीं है. कोई गोट ब्रिज नहीं है. कुछ गोट पोल है.
(e) कथन: कुछ रोड ब्रिज है. कोई गोट ब्रिज नहीं है. कोई गोट पोल नहीं है.
Q9. निष्कर्ष: I. कुछ स्पाइडर जो ब्लैक है मेट का भाग भी है.
II. सभी मेट यदि वह ब्लैक है तो मेट का कुछ भाग मून होना चाहिए.
(a) कथन: कुछ मून स्पाइडर है. कोई ब्लैक मून नहीं है. सभी स्पाइडर मेट है.
(b) कथन: कोई मून स्पाइडर नहीं है. सभी ब्लैक मून है. कुछ स्पाइडर मेट है.
(c) कथन: सभी मून स्पाइडर है. कोई ब्लैक मून नहीं है. कोई स्पाइडर मेट नहीं है.
(d) कथन: कोई मून स्पाइडर नहीं है. कोई ब्लैक मून नहीं है. कुछ स्पाइडर मेट है.
(e) कथन: सभी मून स्पाइडर है. कुछ ब्लैक मून है. सभी ब्लैक मेट है.
Q10. निष्कर्ष: I. कुछ पेपर बोट नहीं है
II. कुछ बोट जो पेपर है लेक भी है.
(a) कथन: कोई लेक रिवर नहीं है. सभी बोट लेक है. कुछ रिवर पेपर है.
(b) कथन: सभी लेक रिवर है. कुछ बोट लेक है. कोई रिवर पेपर नहीं है.
(c) कथन: सभी लेक रिवर है. कोई बोट लेक नहीं है. सभी रिवर पेपर है.
(d) कथन: कुछ पेपर बोट है. कोई रिवर बोट नहीं है. सभी रिवर पेपर है. सभी पेपर लेक है.
(e) कथन: कोई लेक रिवर नहीं है. कोई बोट लेक नहीं है. कोई रिवर पेपर नहीं है.
Directions (11-15): नीचे दिए प्रश्नों में दिए गए कथन को सत्य मानना है, ज्ञात कीजिये कि दिए गए दो निष्कर्षो I और II में से कौन निश्चित रूप से सत्य है. उत्तर दीजिये
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही निष्कर्ष II सत्य है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य है.
Q11. कथन: E ≤ H, O< Q, H < O
निष्कर्ष: I. E< O
II. H < Q
Q12. कथन: N ≤ I, Q ≤ S, I < Q
निष्कर्ष: I. N ≤ S
II. I < S
Q13. कथन: U = T, T > N, S ≥ U
निष्कर्ष: I. S > N
II. S > T
Q14. कथन: I < Q, G ≤ O, Q > G
निष्कर्ष: I. I = G
II. Q = O
Q15. कथन: D = G, P > U, G ≥ P
निष्कर्ष: I. D ≥ P
II. D = P