सात व्यक्ति G, H, I, J, K, L और M जो कि विभिन्न वर्षों अर्थात 1974, 1936, 1957, 1962, 1972, 1979 और 1982 के एक ही माह के एक ही दिन पर जन्में थे, लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. वे सभी एक आठ मंजिला इमारत के विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं (भूतल को पहली मंजिल माना गया है और शीर्ष मंजिल को आठवीं मंजिल माना गया है). एक ताल खाली है
Note: उनकी जन्मतिथि को 2017 के समान महीने और समान तिथि के रूप में माना गया है.
M की आयु H से कम है. I न तो पांचवीं न ही आठवीं मंजिल पर रहता है. I और J जो की पांचवीं मंजिल पर रहता है उनकी आयु के मध्य दो वर्ष का अंतर है. वह व्यक्ति जो सबसे ऊपर वाली मंजिल पर रहता है उसकी आयु उन सब में सबसे अधिक है जिनकी आयु 5 का गुणक है. L या तो छठी मंजिल पर या सातवीं मंजिल पर रहता है. K, की आयु उस व्यक्ति से अधिक है जो की तीसरी मंजिल पर रहता है जो कि सबसे छोटा नहीं है. K, L की ऊपर वाली मंजिल पर रहता है. H जो कि पहली मंजिल पर रहता है और I की आयु के मध्य का अंतर किसी एक व्यक्ति की आयु के वर्ग मूल के एक अधिक है. वह व्यक्ति जिसका जन्म 1972 में हुआ था वह तीसरी मंजिल पर नहीं रहता है. K की आयु सम संख्या नहीं है. M सबसे छोटा नहीं है. J, M के ऊपर रहता है और J और M के मध्य केवल एक मंजिल है. G और I के मध्य केवल पांच मंजिल हैं.
Q1. सातवीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति से कितने व्यक्तियों की आयु अधिक है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q2. पांचवीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति की आयु से कितने व्यक्तियों की आयु कम है?
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) कोई नहीं
(e) चार
Q3. निम्नलिखित में से कौन से व्यक्ति की आयु दूसरी सबसे कम है?
(a) वह व्यक्ति जो पांचवीं मंजिल पर रहता है
(b) वह व्यक्ति जो सातवीं मंजिल पर रहता है
(c) वह व्यक्ति जो छठी मंजिल पर रहता है
(d) वह व्यक्ति जो आठवीं मंजिल पर रहता है
(e) वह व्यक्ति जो तीसरी मंजिल पर रहता है
Q4. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति की आयु दूसरी सबसे अधिक है?
(a) G
(b) M
(c) L
(d) K
(e) इनमें में से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सबसे ऊपर वाली मंजिल पर रहता है?
(a) G
(b) H
(c) K
(d) L
(e) इनमें में से कोई नहीं
Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में ‘run with fear’ को ‘la ac df’ लिखा जाता है,
‘run your all domestic business’ को ‘oq pr rs ac tp’ लिखा जाता है,
‘fall with your all friends’ को ‘tp df rs ge hg’ लिखा जाता है और
‘close your business’ को ‘rt tp pr’ लिखा जाता है
Q6. दी गई कूट भाषा में ‘business’ का कूट क्या है?
(a) oq
(b) rs
(c) pr
(d) ac
(e) tp
Q7. ‘close all your domestics’ को किस रूप में कूटित किया जा सकता है?
(a) tp rt rs oq
(b) rt ac rs ge
(c) df rt rs oq
(d) rt ac pr oq
(e) इनमें में से कोई नहीं
Q8. ‘hg’ किसका कूट है?
(a) with
(b) your
(c) friends
(d) fall
(e) Either ‘fall’ or ‘friends’
Q9. ‘keep your fear’ का कूट निम्नलिखित में से क्या हो सकता है?
(a) tp la rt
(b) la df oq
(c) lb la tp
(d) ge la ac
(e) इनमें में से कोई नहीं
Q10. ‘tp oq pr’ किसका कूट है ?
(a) all your business
(b) close your business
(c) your domestic business
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें में से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
A @ B का अर्थ A, B का पिता है
A % B का अर्थ A, B का पति है
A $ B का अर्थ A, B की बहन है
A £ B का अर्थ A, B की माँ है
A ¥ B का अर्थ A, B का भाई है
Q11. दिए गए समीकरण “V @ E $ M % I £ G” से क्या निष्कर्ष निकाला जा सकता है?
(a) V, G का दादा है
(b) G, I की पुत्री है
(c) E, G का अंकल है
(d) I, E का ब्रदर इन लॉ
(e) इनमें में से कोई नहीं
Q12. यदि दिया गया समीकरण निश्चित रूप से सत्य है तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
Z % O $ P £ Y ¥ X
(a) P, Z की सिस्टर इन लॉ है
(b) X, P की पुत्री है
(c) Z, Y का पिता है
(d) X, O का पुत्र है
(e) इनमें में से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण, यह दर्शाता है कि “M, I की बहन” है?
(a) U £ F @ M $ P ¥ I
(b) M $ U £ P ¥ I $ F
(c) I $ F ¥ P @ M
(d) M £ U $ P ¥ I $ F
(e) इनमें में से कोई नहीं
Q14. यद् दिया गया समीकरण सत्य है तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
Q £ P £ O @ N ¥ M $ L
(a) N, O का पुत्र है
(b) P, L की दादी है
(c) O, L का पिता है
(d) M, N की बहन है
(e) इनमें में से कोई नहीं
Q15. यदि दिया गया समीकरण निश्चित रूप से सत्य है तो D और K के मध्य क्या संबंध है?
T % S £ D ¥ E % I £ K
(a) K, D की पुत्री है
(b) D, K का अंकल है
(c) K, D की सिस्टर इन लॉ है
(d) D, K का सन इन लॉ है
(e) इनमें में से कोई नहीं