Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning For BANK/IBPS Exams

Reasoning For BANK/IBPS Exams

Reasoning For BANK/IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Directions (1-2): निम्नलिखित जानकारी को सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और
प्रश्नों का उत्तर दीजिये
:
छ: मित्र A, B, C, D,
E
तथा F. इनमे से प्रत्येक का वजन अलग-अलग है. D का वजन A तथा C से अधिक है. B का वजन केवल E  से कम है. A का वजन सबसे कम नहीं है. यदि इनके वजन को अवरोही क्रम में रखा जाये तो वह जिसका वजन इस क्रम में दूसरा है उसका वजन 78 किलो है. C का वजन 59 किलो है.
Q1. निम्नलिखित में से
कौन सा कथन सत्य है
?
(a) F का वजन तीसरा सबसे
अधिक है
(b) C का वजन सबसे कम है
(c) B का वजन सबसे अधिक है
(d) सभी (a), (b) तथा (c) असत्य है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2.निम्नलिखित में से
क्या
A का संभावित वजन हो सकता है?
(a) 80 किलो
(b) 79 किलो
(c) 65 किलो
(d) 58 किलो
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (3-7): निम्नलिखित प्रत्येक
प्रश्नों में
तीन कथन दिए गए है जिसका अनुसरण तीन निष्कर्ष I, II तथा III करते है. ज्ञात तथ्यों
से अलग होने पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है
| कथनों को
ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज करते हुए निर्णय कीजिये कि कौन सा
निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कपूर्ण अनुसरण करता है
|
.
Q3.कथन:
कोई पूजा स्वाति नहीं है.
कुछ स्वाति यशिता है.
सभी दीपा पूजा है.
निष्कर्ष:
I. कुछ यशिता स्वाति है.
II. कोई दीपा स्वाति नहीं है.
III. कुछ यशिता पूजा है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवलII तथा III अनुसरण करते है
(c) केवलI तथा II अनुसरण करते है
(d) सभी I, II तथा IIIअनुसरण करते है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4.कथन:
कुछ मानसी अंकिता है
सभी प्रीती पूनम है.
कुछ प्रीती अंकिता है.
निष्कर्ष:
I. सभी पूनम के मानसी होने की संभावना है.
II. कुछ मानसी प्रीती
नहीं है

III. कुछ अंकिता पूनम है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवलII तथा III अनुसरण करते है
(c) केवलI तथा II अनुसरण करते है
(d) सभी I, II तथा IIIअनुसरण करते है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5.कथन:
सभी नीपा इंदु है.
कोई चारू नीपा नही है.
कुछ शंकर चारू है.
निष्कर्ष:
I. कुछ इंदु नीपा नहीं है.
II. कुछ इंदु चारू नहीं है.
III. कुछ नीपा शंकर है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवलII तथा III अनुसरण करते है
(c) केवलI तथा II अनुसरण करते है
(d) सभी I, II तथा IIIअनुसरण करते है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6.कथन:
कुछ उमेश हरीश है.
कोई हरीश जय नहीं है.
सभी मुकेश हरीश है.
निष्कर्ष:
I. कुछ उमेश जय है.
II. सभी जय के हरीश होने की संभावना है.
III. कुछ मुकेश जय है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवलII तथा III अनुसरण करते है
(c) केवलI तथा II अनुसरण करते है
(d) सभी I, II तथा IIIअनुसरण करते है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7.कथन:
कोई राम नितिन नहीं है.
कुछ नितिन आदित्य है.
सभी नरेन्द्र राम है.
निष्कर्ष:
I. कुछ आदित्य नितिन है.
II. कोई नरेन्द्र नितिन नहीं है.
III. कुछ आदित्य राम है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवलII तथा III अनुसरण करते है
(c) केवलI तथा II अनुसरण करते है
(d) सभी I, II तथा IIIअनुसरण करते है
(e) इनमे से कोई नहीं
Direction (8-9): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा प्रश्नों के उत्तर
दीजिये
:
भारत की रेल गाड़ियों की
विरासत की रानी ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ के

34 वर्षो के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि यात्रियों के अभाव के कारण इसकी यात्रा
को रद्द करना पड़ी. ऐसा तो
 2007-09 की वैश्विक मंदी के दौरान भी रद्द नहीं किया गया था,
जोकि अगले महीने तय समय पर शुरू नहीं होने वाली है
.
Q8. निम्नलिखित में से
क्या
पैलेस ऑन व्हील्स में कम बुकिंग की एक संभावना हो सकती है?
(a) देश में उच्च मुद्रास्फीति दर
(b) ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों को सुविधाओं का अभाव
(c) विरासत ट्रेन के लिए बुकिंग लागत की ऊंची कीमत
(d) विरासत ट्रेन में विदेशी यात्री की रुचि में अभाव
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. उपर दी जानकारी के
अनुसार रेलवे को अधिक यात्रियों को आकर्षित करने के लिए क्या आवश्यक कदम
उठाने चाहिये
?
(a) भारतीय और विदेशी यात्रियों के लिए रेलवे द्वारा बुकिंग में डिस्काउंट
(b) विदेशी बाजार में विरासत ट्रेन का प्रमोशन
(c) ट्रेनों की क्षमता में वृद्धि
(d) यात्रा के दौरान अधिक विरासत स्थलों को पर्यटकों के लिए प्रस्तुत
किया जाना चाहिये
(e) उपरोक्त सभी
Q10. कथन: भारत सरकार ने अप्रैल से सभी केंद्रीय योजनाओं और साथ ही नकदी लाभ हस्तांतरण को
 प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) में एकीकृत
करने का फैसला किया है
. जल्दी ही केंद्र सरकार के सभी हस्तांतरण इलेक्ट्रॉनिक
माध्यम से किये जायेंगे
.
निम्नलिखित दी गयी जानकारी के अनुसार क्या अनुमान
किया जा सकता है
? (कोई मानी हुई या गृहीत बात
मान्यता होती है
)
(a) सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी तरह की सब्सिडी सीधे लोगों के खातों में
स्थानांतरित कर दी जायेंगी
(b) भ्रष्टाचार का देश से सफाया हो जाएगा
(c) काम की दक्षता में सुधार होगा
(d) बिचौलियों डीबीटी योजनाओं से बाहर हो जायेंगें
(e) इनमे से कोई नहीं  
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा
प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
सात मित्र
राम, स्वाति, शुभम, यशिता, पूजा, साहिल और नितिन सात अलग-अलग बैंकों में परिवीक्षाधीन अधिकारी (पीओ)
के रूप में कार्यरत है
, वह बैंक है बीओआई, औबीसी, देना बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक,
भारतीय स्टेट बैंक और
आईसीआईसीआई बैंक
, परन्तु. इनमे से प्रत्येक को अलग-अलग फल पसंद हैसेब, अमरूद, अंगूर, केला, नींबू, संतरा और पपीता, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
शुभम बीओआई  में कार्य करता है
तथा उसे न ही सेब पसंद है और न ही निम्बू पसंद है
.
यशिता को केला पसंद है तथा
वह औबीसी में कार्य करती है
.
पूजा तथा साहिल देना बैंक
में कार्य नहीं करते तथा न ही उन्हें निम्बू पसंद है
.
स्वाति एसबीआई में कार्य
करती है तथा उसे पपीता पसंद है
.
वह जो बॉब में कार्य करता
है उसे अंगूर पसंद है
.
नितिन आईसीआईसीआई बैंक में
कार्य करता है तथा उसे संतरे पसंद है
.
पूजा एक्सिस बैंक में कार्य
नहीं करती है
.
Q11. निम्नलिखित में से
कौन सा कथन
सत्य है?
(a) शुभम को केले पसंद है तथा वह बीओआई में कार्य करता है
(b) पूजा एक्सिस बैंक में कार्य करती है तथा उसे अंगूर पसंद है
(c) राम देना बैंक में कार्य करता है तथा उसे निम्बू पसंद है
(d) उपरोक्त सभी सत्य है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से
किसे सेब पसंद है
?
(a) साहिल
(b) पूजा
(c) शुभम
(d) राम
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. शुभम को इनमे से कौन
सा फल पसंद है
?
(a) अंगूर
(b) अमरुद
(c) सेब
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सत्य है?
(a) शुभम-बीओआई-अमरूद
(b) साहिल-एक्सिस-सेब
(c) नितिन-आईसीआईसीआई-ऑरेंज
(d) उपरोक्त सभी सत्य है  
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. पूजा इनमे से किस बैंक में कार्य करती है?
(a) बॉब
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) ऐक्सिस बैंक
(d) औबीसी  
(e) इनमे से कोई नहीं
Solutions
1. Ans.(c)
2. Ans.(c)
3. Ans.(c)
4. Ans.(a)
5. Ans.(b)
6. Ans.(d)
7. Ans.(c)
8. Ans.(c)
9. Ans.(e)
10. Ans.(a)
11.  Ans.(c)
12.  Ans.(a)
13.  Ans.(b)
14.  Ans.(d)
15.  Ans.(a)



 Reasoning For BANK/IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Reasoning For BANK/IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning For BANK/IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Reasoning For BANK/IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_7.1