Topic – Budget 2023
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
संसद में एक गोलाकार मेज के चारों ओर छह कुर्सियाँ रखी गई हैं और सभी कुर्सियों का मुख केंद्र की ओर है। छह मंत्री छह अलग-अलग कुर्सियों पर बैठे हैं और बजट में छह अलग-अलग योजनाएं अर्थात् P, Q, R, S, T और U पेश करते हैं। प्रत्येक योजना को अलग-अलग राशि (करोड़ में) अर्थात, 6200 रुपये, 2100 रुपये, 4200 रुपये, 3700 रुपये, 5000 रुपये और 7400 रुपये आवंटित की गई । सभी जानकारी इसी क्रम में हो यह आवश्यक नहीं है।
जिस योजना को 2100 रुपये आवंटित किए गए हैं उसे P के दायें से दूसरे स्थान पर रखा गया है। एक योजना को P और T के बीच रखा गया है। जिस योजना को 7400 रुपये आवंटित किए गए हैं वह T से दो स्थान दूर है। योजना P के लिए आवंटित राशि T से 4100 रुपये अधिक है। R को U के विपरीत रखा गया है। योजना R को आवंटित राशि S को आवंटित राशि से 1300 अधिक है। Q को S के बायें से दूसरे स्थान पर रखा गया है।
Q1. योजना Q और योजना S को आवंटित (करोड़ में) राशि का योग कितना है?
(a) Rs 6900
(b) Rs 7900
(c) Rs 6800
(d) Rs 8700
(e) Rs 3600
Q2. P के बाईं ओर से गिने जाने पर योजना P और उस योजना, जिसे 5000 रूपए (करोड़ में) आवंटित किए गए हैं, के मध्य कितनी योजनाएं रखी गई हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
I. योजना Q और योजना T को एक दूसरे के आसन्न रखा गया है
II. योजना Q को आवंटित राशि, योजना S को आवंटित राशि से अधिक है
III. योजना S के लिए आवंटित राशि न्यूनतम है
(a) I और II दोनों
(b) II और III दोनों
(c) केवल I
(d) I और III दोनों
(e) केवल III
Q4. योजना U और योजना P की आवंटित राशि (करोड़ में) के बीच कितना अंतर है?
(a) Rs 1100
(b) Rs 1500
(c) Rs 1300
(d) Rs 1200
(e) Rs 1600
Q5. निम्नलिखित में से किस योजना को अधिकतम राशि आवंटित की गई?
(a) P
(b) R
(c) U
(d) Q
(e) या तो P या U
Direction (6-10): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें:
एक निश्चित कूट भाषा में:
“Union budget of India” को “PMSBY APY PMJDY NPS” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
“Finance minister of India” को “APY NPS PMJJBY PMMY” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
“Finance year of budget” को “APY PMSBY PMJJBY PMVVY” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
“Government schemes budget increase” को “KSN PMSBY OPS KKC” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
Q6. “Union Minister” के लिए क्या कूट है?
(a) PMMY PMVVY
(b) PMJDY APY
(c) PMMY PMJDY
(d) NPS PMJDY
(e) APY PMMY
Q7. यदि “Railway scheme” को “KKC JJDY” के रूप में कूटबद्ध किया गया है, तो “Government” के लिए क्या कूट है?
(a) OPS
(b) KKC
(c) KSN
(d) OPS या KSN
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. “KKC” कूट किसके लिए कूटबद्ध किया गया है?
(a) Finance
(b) Scheme
(c) Increase
(d) Government
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q9. “Finance increase” के लिए संभावित कूट क्या होगा?
(a) PMMY PMJJBY
(b) PMJJBY KSN
(c) NPS PMSBY
(d) PMJJBY PMVVY
(e) PMJDY PMMY
Q10. कूट “NPS PMMY” किसके लिए कूटबद्ध किया गया है?
(a) Finance minister
(b) Union minister
(c) India minister
(d) Finance year
(e) Finance scheme
Direction (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
छह व्यक्ति एक छह मंजिला इमारत की विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं जहां नीचे से ऊपर तक मंजिलों की संख्या 1 से 6 तक है। उनकी वार्षिक आय अलग-अलग है और अलग-अलग टैक्स (कर) स्लैब के अंतर्गत आती है। वे आयकर स्लैब जो नीचे दिए गए हैं, के अनुसार कर का भुगतान भी करते हैं:
• 0 रूपए से 3 लाख रूपए- 0% कर दर
• 3 लाख रूपए से 6 लाख रूपए – 5%
• 6 लाख रूपए से 9 लाख रूपए – 10%
• 9 लाख रूपए से 12 लाख रूपए – 15%
• 12 लाख रूपए से 15 लाख रूपए – 20%
• 15 लाख रूपए से अधिक – 30%
जिसकी आय 22 लाख है वह या तो सबसे ऊपर या सबसे नीचे वाली मंजिल पर रहता है। V और अधिकतम कर का भुगतान करने वाले व्यक्ति के बीच तीन व्यक्ति रहते हैं। S, V से दो मंजिल ऊपर रहता है। चौथी मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति की आय, छठी मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति की आय का 7/11 है। R और O के बीच दो व्यक्ति रहते हैं। R के ठीक ऊपर रहने वाले व्यक्ति और S के दो मंजिल ऊपर रहने वाले व्यक्ति की आय के बीच का अंतर, भूतल पर रहने वाले व्यक्ति की आय के बराबर है। B उस व्यक्ति से दो मंजिल नीचे रहता है जिसकी आय B की 20% है। दूसरी मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति की आय, कर से छूट प्राप्त करने वाले व्यक्ति की 7 गुना है। N की आय, V और B की आय के अंतर के बराबर है।
Q11. वह व्यक्ति जो तीसरी मंजिल पर रहता है वह ____% कर का भुगतान करता है?
(a) 5%
(b) 20%
(c) 10%
(d) 0%
(e) 15%
Q12. निम्नलिखित में से कौन तीसरा सबसे अधिक कर का भुगतान करता है?
(a) R
(b) V
(c) O
(d) N
(e) B
Q13. N और V के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) कोई नहीं
(e) एक
Q14. O निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) मंजिल 2
(b) मंजिल 1
(c) मंजिल 3
(d) मंजिल 6
(e) मंजिल 5
Q15. N और S की कुल आय (लाखों में) कितनी है?
(a) 14.4
(b) 20
(c) 12.8
(d) 4.8
(e) 17.2
Solutions