Topic: Puzzle, Blood Relation, Direction sense
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
सात मित्र A, B, C, D, E, F, और G ने जनवरी से जुलाई तक सात अलग-अलग महीनों में अलग-अलग कारें अर्थात् U, V, W, X, Y, S, और Z खरीदीं (जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों)। साथ ही, वे सभी अलग-अलग फल पसंद करते हैं अर्थात् आम, खरबूजा, संतरा, कीवी, अनार, अमरूद और चेरी (जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों)। E ने मार्च और जुलाई में कार नहीं खरीदी। कार Z उस महीने में खरीदी गई जिसमें 30 दिन होते हैं। B ने जून में एक कार खरीदी। या तो D या E को अमरूद पसंद है। C ने फरवरी में कार W खरीदी। A को आम पसंद है और F ने कार Y खरीदी। F को खरबूजा और कीवी पसंद नहीं है। वह व्यक्ति जिसे अनार पसंद है उसने कार V खरीदी। B ने कार U नहीं खरीदी। जिस व्यक्ति ने W कार खरीदी उसे खरबूजा पसंद नहीं है और कार S मई में खरीदी गई थी। A ने 31 दिन वाले महीने में एक कार खरीदी। कार V और Y उन महीनों में खरीदे गए, जिनमें 31 दिन हैं। या तो B या A ने कार Z खरीदी। G को संतरा पसंद है और उसने कार X खरीदी। D ने G के ठीक बाद कार खरीदी। आम पसंद करने वाले व्यक्ति ने कार S नहीं खरीदी। E ने कार S नहीं खरीदी।
Q1. निम्नलिखित में से किस मित्र को अनार पसंद है?
(a) C
(b) B
(c) A
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से किस मित्र ने मार्च में एक कार खरीदी?
(a) A
(b) C
(c) F
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. दी गई व्यवस्था के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य नहीं है?
(a) W- कीवी
(b) V- जनवरी
(c) X- अप्रैल
(d) Y- चेरी
(e) S- कीवी
Q4. चेरी पसंद करने वाला व्यक्ति निम्नलिखित में से किस महीने में एक कार खरीदता है?
(a) जुलाई
(b) जून
(c) फरवरी
(d) या तो (a) या (e)
(e) मार्च
Q5. कार V निम्नलिखित में से किस महीने में खरीदी गई?
(a) जनवरी
(b) जुलाई
(c) अप्रैल
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) मई
Directions (6-9): इनमें से प्रत्येक प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित है:
(i) P % Q का अर्थ है कि P, Q का पिता है।
(ii) P @ Q का अर्थ है कि P, Q का भाई है।
(iii) P $ Q का अर्थ है कि P, Q की पुत्री है।
(iv) P * Q का अर्थ है कि P, Q का पुत्र है।
(v) P © Q का अर्थ है P, Q की माता है
(vi) P & Q का अर्थ है कि P, Q की पत्नी है
Q6. निम्नलिखित में से कौन इस संबंध को दर्शाता है कि M, R की आंट है?
(a) N*Q, M$Q, P©R, R*N
(b) M@R, N*Q, P$M
(c) N©R, M$Q, N$P
(d) N*R, M$P, P©R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन Z की पुत्रवधू है, यदि सम्बन्ध ‘T & Y % S & X * Z’ सत्य है?
(a) X
(b) Y
(c) T
(d) S
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q8. यदि व्यंजक ‘J@K&L@M$O’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) O, M की माता है
(b) J, L का भाई है
(c) K, M की सिस्टर इन लॉ है
(d) O, K की सास है
(e) कोई भी सत्य नहीं है
Q9. यदि व्यंजक ‘N&J, O©P, J@O, O&R, Q%O, P*O’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) N, P का अंकल है
(b) Q, P का ग्रैंडफादर है
(c) J, O की आंट है
(d) R, P का ब्रदर इन लॉ है
(e) सभी सत्य हैं
Direction (10): नीचे दिए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन दिया गया है, जिसके बाद तीन पूर्वधारणाओं I, II और III दी गई हैं। आपको कथन और पूर्वधारणाओं का ध्यानपूर्वक अध्ययन करना है और निर्णय करना है कि कौन सी पूर्वधारणा कथन में निहित है।
कथन “आपको बहुत सावधान रहना चाहिए ताकि समाज पुलिस के प्रतिनिधित्व पर प्रतिकूल टिप्पणी न दे।” – एक नए नियुक्त अधिकारी को सीबीआई अधिकारी द्वारा कहा गया कथन।
पूर्वधारणाएं
I.समाज सदैव प्रतिकूल टिप्पणियों में शामिल होता है।
II.जनता का पुलिस दल पर विश्वास अपेक्षित स्तर तक नहीं है।
III.समाज में पुलिस के प्रतिनिधित्व को उचित तरीके से जांचने की क्षमता है।
(a) I और II
(b) II और III
(c) I और III
(d) ये सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-13): निम्नलिखित प्रश्नों में, प्रतीकों #, &, @ और $ का प्रयोग निम्नलिखित अर्थों के साथ किया गया है जैसा कि नीचे दिखाया गया है। निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
नोट: जो दिशाएँ दी गई हैं, वे सटीक दिशाओं को दर्शाती हैं।
A#B – A, B के दक्षिण दिशा में है।
A@B – A, B के उत्तर दिशा में है।
A&B – A, B के पूर्व दिशा में है।
A$B – A, B के पश्चिम दिशा में है।
A£BC- A, BC लंबवत का मध्य-बिंदु है
बिंदु S, बिंदु B के $24m है। बिंदु P, बिंदु S के #5m है। बिंदु K, बिंदु B के @25m है। बिंदु L, बिंदु K के $20m है। बिंदु Q, बिंदु L के #10m है। बिंदु F, बिंदु Q $13m है. बिंदु E£SB. बिंदु D, बिंदु F के &16मी है।
Q11. S के सन्दर्भ में बिंदु K की दिशा क्या है?
(a) #&
(b) @&
(c) #$
(d) @$
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. E के सन्दर्भ में बिंदु P की न्यूनतम दूरी और दिशा क्या है?
(a) 13m, #$
(b) 15m, @&
(c) 20m, #@
(d) 25m, $&
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. B के सन्दर्भ में बिंदु L की दिशा क्या है?
(a) $#
(b) #@
(c) @$
(d) &@
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (14-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्न का उत्तर दें।
बिंदु A, बिंदु D के 5मी उत्तर में है. बिंदु E, बिंदु C के 7मी दक्षिण में है। बिंदु F, बिंदु A के 3मी पश्चिम में है। बिंदु C, बिंदु D के 24मी पूर्व में है। बिंदु B, बिंदु E के 10मी उत्तर में है।
Q14. यदि बिंदु G, बिंदु C के 4मी पश्चिम में है, तो G के सन्दर्भ में बिंदु B की न्यूनतम दूरी और दिशा क्या है?
(a) 7 मीटर, उत्तर पश्चिम
(b) 5 मीटर, उत्तर पूर्व
(c) 3 मीटर, दक्षिण पश्चिम
(d) 11 मीटर, दक्षिण पूर्व
(e) 8 मीटर, उत्तर
Q15. बिंदु D और बिंदु E के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 18 मी
(b) 15 मी
(c) 25 मी
(d) 30 मी
(e) 10 मी
Solutions